मोदी और जो बाइडन के बीच आज मुलाक़ात, क्या होगी बात?

मोदी और बाइडन

इमेज स्रोत, Reuters

जी-20 समिट में शरीक होने के लिए दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों का भारत आना शुरू हो गया है.

नई दिल्ली में नौ और 10 सिंतबर को भारत की अध्यक्षता में जी-20 समिट होने जा रहा है.

शुक्रवार शाम दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत पहुँच रहे हैं.

राष्ट्रपति बाइडन के लिए पीएम मोदी शुक्रवार की रात प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे. इसी दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.

पीएम मोदी ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर कहा- आज शाम मेरे आवास पर तीन द्विपक्षीय वार्ता होंगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना, मॉरिसस के पीएम प्रवींद कुमार जग्गनाथ और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बात होगी. ये बातचीत तीनों देशों से द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का अवसर है.''

जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के 15 द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीदे हैं.

भारत और अमेरिका के बीच जिन मुद्दों पर बात होगी, उनमें क्लीन एनर्जी, व्यापार, तकनीक, डिफेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर बात होगी.

राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन पहली बार भारत के दौरे पर आ रहे हैं.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप साल 2020 में भारत के दौरे पर आए थे.

शुक्रवार शाम बाइडन आकर पीएम मोदी से मिलेंगे, फिर शनिवार और रविवार की दोपहर तक जी-20 समिट में शरीक होंगे. इसके बाद बाइडन रविवार की दोपहर वियतनाम के लिए निकल जाएंगे.

भारत और अमेरिका के बीच वीज़ा पर भी बात हो सकती है.

जून में अमेरिकी दौर पर गए पीएम मोदी ने अगली पीढ़ी के मॉड्यूलर रिएक्टर की तकनीक पर बात की थी. माना जा रहा है कि बाइडन के भारत दौरे में इस दिशा में बात आगे बढ़ सकती है.

व्हॉइट हाउस की प्रवक्ता ने कहा, ''इस साल जी-20 की अध्यक्षता के लिए हम पीएम मोदी की सराहना करते हैं और मेज़बान के तौर पर भारत के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.''

पीएम मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत निकलने से पहले बाइडन ने क्या कहा?

राष्ट्रपति बाइडन भारत के लिए रवाना हो चुके हैं और शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंच जाएंगे.

नई दिल्ली रवाना होने से पहले बाइडन ने कहा, ''मैं जी-20 में शामिल होने के लिए निकल रहा हूँ. अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए बना ये समूह अमेरिकी नागरिकों के हितों, विकासशील देशों की मदद पर केंद्रित है.''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों नेताओं की मुलाक़ात से पहले भारत ने औपचारिक तौर पर MQ9B ड्रोन ख़रीदने की गुज़ारिश अमेरिकी सरकार से कर दी है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, दोनों देशों के बीच में साल के आख़िर तक समझौता हो सकता है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से कुछ दिन पहले रिपोर्ट किया था कि रक्षा मंत्रालय की ओर से 'हंटर किलर' कहे जाने वाले 31 एयरक्राफ्ट सिस्टम को ख़रीदने की चिट्ठी भेजी है.

इस चिट्ठी में मोबाइल ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम और दूसरे उपकरणों को भी मंगाने की बात कही गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका अगले एक-दो महीने में कीमत के साथ भारत को जवाब दे सकता है.

बाइडन मोदी मुलाक़ात की अमेरिकी मीडिया में चर्चा

बाइडन

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्ता को लेकर अमेरिकी मीडिया में भी चर्चा है.

वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 2021 के बाद से बाइडन और मोदी एक दर्जन से ज़्यादा बार आमने-सामने और वर्चुअली मिल चुके हैं. दोनों देशों की कुछ साझी चिंताएं हैं, इसलिए दोनों की क़रीबी लगातार बढ़ रही है.

वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है, ''चीन की बढ़ती आक्रामकता, जलवायु परिवर्तन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैश्विक सप्लाई चेन पर दोनों नेताओं की बात हो सकती है. पीएम मोदी ने इस समिट में अपनी जमकर ब्रैंडिंग की है. दिल्ली में मोदी की हाईवे से लेकर एयरपोर्ट तक बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हैं. बाइडन एक सेंटर-लेफ्ट डेमोक्रेट हैं और मोदी एक रूढ़िवादी हिन्दू राष्ट्रवादी नेता हैं. दोनों नेताओं में वैचारिक समानता शायद ही है. लेकिन इंडो-पैसिफिक में चीन की बढ़ती आक्रामकता के कारण दोनों नेताओं के बीच सहयोग बढ़ा है.''

भारत में होने वाले जी-20 सम्मेलन में मोदी की बाइडन से मुलाक़ात से पहले एक और संभावित मुलाक़ात चर्चा में रही थी.

ये मुलाक़ात शी जिनपिंग और बाइडन के बीच होनी थी.

बाइडन ने जिनपिंग के भारत ना आने को निराशाजनक बताया था.

हालांकि बाइडन ने कहा था कि वो जल्द जिनपिंग से मुलाक़ात करेंगे. हालांकि ये मुलाक़ात कब और कहां होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत के बाद वियतनाम रवान होंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)