भारत पाकिस्तान मैच: क्यों भिड़े खिलाड़ी, भारतीय कोच ने क्या किया कि मिल गया रेड कार्ड

भारतीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारतीय फ़ुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री

भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला चाहे किसी खेल में हो रोमांच चरम पर पहुंच जाता है.

दोनों ही टीमें हर हाल में जीत हासिल करना चाहती हैं. मैदान पर जान झोंकने की ज़िद के चलते कई बार कई बार ऐसे मुक़ाबलों से कई विवाद भी जुड़ जाते हैं. बेंगलुरु में हुआ सैफ़ फ़ुटबाल चैंपियनशिप 2023 का मैच भी इससे अछूता नहीं रहा.

मैच में एक ऐसा वक़्त आया जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए.

इस मैच में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक दागी और उसकी मदद से भारत ने पाकिस्तान को 4- 0 से हरा दिया.

मुक़ाबले के बीच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के झगड़े का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

असल में भारतीय कोच इगोर स्टीमैक ने मैच में हस्तक्षेप किया जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए.

इसके लिए उन्हें रेड कार्ड भी दिखाया गया.

फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

बेंगलुरु के कांतावीर स्टेडियम में टूर्नामेंट का आगाज़ ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबले से हुआ.

शुरुआत के 90 मिनटों में भारतीय टीम ने अपना दबदबना बनाए रखा. लेकिन हाफ़ टाइम से पांच मिनट पहले माहौल तब तनावपूर्ण हो गया जब भारतीय कोच इगोर स्टीमैक ने हस्तक्षेप किया.

पूरे मैच में रेफ़री ने एक बार रेड कार्ड दिखाया गया और वो भी भारतीय कोच को.

पाकिस्तान के अब्दुल्ला इक़बाल फ़ुटबॉल को थ्रो करने वाले थे तभी कोच इगोर स्टिमैक ने उनके हाथ से बॉल को गिरा दिया.

इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी रहीस नबी वहां दौड़ते हुए पहुंचे और स्टीमैक और उनके बीच कुछ कहासुनी हुई.

इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी इकट्ठा हो गए और थोड़ी देर के लिए मैच बाधित हुआ.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

किस बात को लेकर हुआ विवाद

जब खेल के मैदान पर ये सब हो रहा था उस समय स्टेडियम में हज़ारों दर्शक मौजूद थे.

खिलाड़ियों और कोच के बीच कहासुनी के दौरान पाकिस्तान के गोलकीपिंग कोच मार्सेलो श्रोडर कोस्टा सबसे अधिक गुस्से में दिखे.

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को धक्का देने और उनकी ओर इशारा करने के अलावा कोस्टा, भारतीय टीम मैनेजर वेलू दयालमानी से भी भिड़ गए. दोनों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ़ ने अलग किया.

इस घटना को लेकर भारतीय असिस्टेंट कोच महेश गावली ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि 'स्टीमैक की ग़लती थी लेकिन रेफ़री की प्रतिक्रिया थोड़ी कठोर थी.'

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

गावली ने कहा, “स्टीमैक को रेड कार्ड दिखाया गया, लेकिन ये थोड़ा ज़्यादा हो गया क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ी और उन्हें धकेला. या तो रेफ़री ने देखा नहीं या उन्हें रेड कार्ड जानबूझ कर नहीं दिया. हमारे मैनेजर के साथ झगड़ने के बावजूद किसी भी अधिकारी को रेड कार्ड नहीं दिया गया.”

पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच टोर्बेन विटावेस्की ने कहा कि ‘खेल में एक बार ऐसा मौका आया था लेकिन उनकी तरफ़ से उकसावे की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.’

फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत की फ़ुटबॉल टीम ने सैफ़ चैम्पियनशिप के मुक़ाबले में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है.

सितंबर 2018 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच ये पहला मुक़ाबला था. भारत की ओर से कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक दागी. उन्होंने दो गोल पेनल्टी के जरिए.

पाकिस्तान टीम कोई गोल नहीं कर सकी.

ये भी पढ़ेंः-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)