पाकिस्तान ने कहा- ईरानी हमले में दो बच्चों की मौत, दी गंभीर नतीजे की चेतावनी

ईरान की मिसाइल

इमेज स्रोत, REUTERS

पाकिस्तान ने कहा है कि मंगलवार को ईरान के हमले में दो बच्चों की मौत हुई है और तीन अन्य ज़ख़्मी हुए हैं. ईरान ने कहा है कि अतिवादी संगठन जैश अल-अद्ल से जुड़े दो ठिकानों को उसने टारगेट किया है.

ईरान की सेना से जुड़ी एक न्यूज़ एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तान ने ईरानी कार्रवाई को अवैध बताया है और कहा है कि इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं.

ईरान ने ये हमला तब किया है, जब पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवर उल-हक़ काकड़ की मुलाक़ात दावोस में ईरानी विदेश मंत्री से हुई है.

पिछले कुछ दिनों में इराक़ और सीरिया के बाद पाकिस्तान तीसरा देश है, जहाँ ईरान ने हमला किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ईरान के आला राजनयिक को तलब किया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर ईरान को चेतावनी दी और कहा कि "बिना उकसावे के हमारे हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने और देश के भीतर हमला करने की हम निंदा करते हैं."

मंत्रालय ने कहा कि "ये पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं."

इससे पहले ईरानी सरकारी मीडिया में ख़बरें आईं कि ईरानी रिवॉल्युश्नरी गार्ड कोर ने पाकिस्तान में चरमपंथियों के दो ठिकानों पर हमला किया है.

हालांकि पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि धमाके बलूचिस्तान प्रांत में हुए हैं.

पाकिस्तान की पूर्वी सीमा ईरान से सटती है. दोनों लगभग 900 किलोमीटर (559 मील) लंबी सीमा साझा करते हैं.

ईरान के पूर्वी सीमा में सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत है जो पाकिस्तान के पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत से जुड़ा है. सीमा के पास के इन इलाक़ों में कम ही अबादी रहती है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान की चेतावनी के बाद अब तक ईरान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

ईरान का दावा

ईरानी मिसाइलें

इमेज स्रोत, Morteza Nikoubazl/NurPhoto via Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

ईरान की सेना ने जुड़ी एक समाचार एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने चरमपंथी समूह जैश अल-अद्ल से जुड़े दो ठिकानों पर हमले किए हैं.

ईरान की सरकारी एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, पाकिस्तान में हुए हमले के लिए मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था और ये हमले चरमपंथियों के दो ठिकानों पर किए गए.

सरकारी मीडिया में दावा किया गया है कि हमले में चरमपंथी गुट के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये एक मिसाइल हमला है जो पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम में बलूचिस्तान के एक गाँव पर हुआ है.

इस हिस्से में पाकिस्तान और ईरान दशकों से जैश अल-अद्ल समेत अन्य चरमपंथी गुटों से लड़ते रहे हैं.

सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जैश अल-अद्ल ने मंगलवार देर रात कहा है कि ईरानी रिवॉल्युशनरी गार्ड ने हमले में छह अटैक ड्रोन और कई रॉकेट का इस्तेमाल किया.

हमले में दो घर तबाह हुए हैं, जिनमें जैश अल-अद्ल के लड़ाकों के बच्चे और पत्नियां रहते थे.

सीएनएन ने कहा है कि जैश अल-अद्ल ने टेलीग्राम पर एक बयान जारी कर रहा है कि हमले में दो बच्चों की मौत हुई है तीन घायल हैं. घायलों में दो महिलाएं और एक बच्ची है. बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है.

ईरान का कहना है कि बीते महीने सीमा के पास ईरान में रस्क शहर में एक पुलिस चौकी पर हमला हुआ था, जिसमें एक दर्जन से अधिक ईरानी पुलिस अधिकारियों की मौत हुई थी.

डॉन में छपी एक ख़बर के अनुसार जैश अल-अद्ल ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.

एक अन्य रिपोर्ट में डॉन ने कहा कि उस वक्त ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने कहा था हमले के लिए जैश अल-अद्ल के चरमपंथी ज़िम्मेदार थे, जो पाकिस्तान की सीमा की तरफ़ से देश में घुसे थे.

उन्होंने पाकिस्तान से अपील की थी कि वो सीमा के पास के इलाक़ों में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ क़दम उठाए और वहाँ उनके ठिकाने न पनपने दे.

इस बीच भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अपने आधिकारिक दौरे पर ईरान में हैं.

सोमवार को उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अब्दुल्लाहियान से मुलाक़ात की थी.

बताया जा रहा है कि मध्य-पूर्व में जारी तनाव और लाल सागर पर मालवाहक जहाज़ों पर हो रहे हूती विद्रोहियों के हमलों को लेकर चर्चा हुई.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

ईरान का हमला ऐसे वक्त हुआ है जब डावोस में हो रहे वर्ल्ड इकोनॉमिस फ़ोरम में पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवार अल-हक़ काकड़ की मुलाक़ात ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से हुई है.

दोनों के बीच किन मुद्दों पवर बातटीत हुई इस पर अब तक अधिक जानकरी साझी नहीं की गई है.

इससे पहले इसी सप्ताह होर्मूज़ की खाड़ी और फारस की खाड़ी में ईरान और पाकिस्तान की नौसेना का साझा युद्दाभ्यास भी हुआ है.

दूसरी तरफ इसी सप्ताह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी ईरान के दौरे पर गए थे. उन्होंने वहां राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाक़ात की. साथ ही ईरानी राजनयिकों के साथ मध्यपूर्व में जारी तनाव और लाल सागर में मालवाहक जहाज़ों पर हूती विद्रोहियों के हमलों पर चर्चा की है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

पाकिस्तान ने क्या कहा?

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी किया और कहा कि ईरान ने बिना उकसावे के उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है और उसकी सीमा के भीतर हमला किया है, जिससे दो मासूम लड़कों की और तीन लड़कियों की मौत हो गई है.

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है और इसे क़तई स्वीकार नहीं कया जा सकता. पाकिस्तान ने कहा है कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि "ये इसलिए और भी चिंताजनक बात है क्योंकि पाकिस्तान और ईरान के बीच बातचीत के कई चैनल मौजूद हैं लेकिन इसके बावजूद इस ग़ैर-क़ानूनी काम को अंजाम दिया गया है."

पाकिस्तान ने कहा है कि तेहरान में मौजूद ईरानी विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी से इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई गई है.

साथ ही पाकिस्तान ने देश में ईरान के राजनयिक को तलब कर अपना विरोध जताया और कहा कि "ये पाकिस्तान की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है, इसका जो भी परिणाम होगा उसके लिए ईरान ही ज़िम्मदार होगा."

बयान में ये भी कहा गया है कि "पाकिस्तान ने हमेशा ही ये कहा है कि आतंकवाद इलाक़े के सभी देशों के लिए एक साझा ख़तरा है, जिसके लिए साथ मिलकर कार्रवाई की ज़रूरत है. अच्छे पड़ोसी संबंधों के लिहाज़ से इस तरह के एकतरफ़ा क़दम सही नहीं हैं और इसका असर आपसी भरोसे और विश्वास पर पड़ सकता है."

पाकिस्तान विदेशी मंत्रालय

कौन है जैश अल-अद्ल?

अमेरिका के डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस के अनुसार जैश अल-अद्ल नाम का समूह ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में काम करने वाला "सबसे सक्रिय और प्रभावी" सुन्नी चरमपंथी संगठन है.

इस संगठन का नाम जुनदल्लाह हुआ करता था लेकिन साल 2012 में इसने अपना नाम बदल दिया. नेशनल इंटेलिजेंस की वेबसाइट के अनुसार, इसे 'पीपल्स रेज़िस्टेन्स ऑफ़ ईरान' भी कहा जाता है.

अब्दुल मलिक रेगी ने 2002 या 2003 में इस संगठन को बनाया था और वो कई साल तक इसके नेता रहे.

ये संगठन 2003 में उस वक़्त चर्चा में आया, जब इसने ने ईरान के सरकारी ठिकानों कई हमले किए और पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदिनेजाद की हत्या की कोशिश की.

18 अक्तूबर 2009 को इस गुट ने ईरान के पिशिन शहर में एक हमला किया था. ईरान का कहना था कि पाकिस्तान से सीमा पार कर आए एक आत्मघाती हमलावर ने ईरानी बलोच कबिलाई नेताओं की एक बैठक में धमाका किया था. इस बैठक में ईरानी रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के वरिष्ठ कमांडर भी शामिल थे.

इस हमले में रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर नूर अली शूश्तारी की मौत हो गई थी, जिसमें देश के सुप्रीम लीडर आयतोल्लाह अली ख़ामेनेई का क़रीबी माना जाता था.

इस हमले में दोनों मुल्कों के बीच रिश्तों की दिशा बदल दी थी.

अब्दुल मलिक रेगी

इमेज स्रोत, www.dni.gov

अब्दुल मलिक रेगी को ईरान ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें साल 2010 में मौत की सज़ा दी गई, जिसके बाद ये समूह कई हिस्सों में बँट गया. इनमें से जैश अल-अद्ल सबसे प्रभावी हो कर उभरा.

ये संगठन अधिकतर ईरानी सुरक्षाबलों को निशाना बनाता है, लेकिन सरकारी अधिकारियों और आम शिया मुसलमानों पर भी हमले करता रहा है. इसके हमले के तरीक़ों में गोलीबारी करना, अगवा करना, हत्या करना और आत्मघाती धमाले शामिल हैं.

इस संगठन ने सीमा पर बने चेक नाकों पर और यहाँ के होकर गुज़रने वाली गाड़ियों पर भी छोटे हथियारों और रॉकेट से हमले किए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने चार नवंबर 2010 को जुनदल्लाह को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. बाद में इसमें संशोधन कर 2019 में जैश अल-अद्ल का नाम इसमें शामिल किया गया.

पहले भी हुए हैं सीमा पार हमले

शिया बहुल ईरान और सुन्नी बहुल पाकिस्तान में इस सीमा के पास पहले भी हमले होते रहे हैं.

अप्रैल 2023 में पाकिस्तान की सेना ने कहा था कि बलूचिस्तान में एक चरमपंथी हमले में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी. उसका कहना था कि ईरान से सटी सीमा की तरफ़ से आए चरमपंथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

मई 2023 में सिस्तान बलूचिस्तान के ज़ाहेदान में ईरानी सीमा सुरक्षाबलों से साथ एक सशस्त्र चरमपंथी गुट की झड़प हुई थी जिसमें ईरान ने पांच सैनिक मारे गए थे.

उस पर सरकारी मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, ये एक चरमपंथी समूह से जुड़े लोग थे जो सीमा पार कर देश में घुसे थे लेकिन झड़प में उनके सदस्यों के घायल होने के बाद उन्हें भागना पड़ा.

अक्तूबर 2014 को ईरान विरोधी चरमपंथियों की तलाश में ईरानी सुरक्षाबलों के तीस सैनिकों ने सीमा पार की थी. इस घटना में पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के एक सैनिक की मौत हुई थी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

वीडियो कैप्शन, लाल सागर में बढ़ते हूती विद्रोहियों के हमले पर अमेरिका क्या बोला
वीडियो कैप्शन, ईरान में धमाकों के बाद इसराइल पर क्या बोले राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी