ईरान ने धमाके के लिए इसराइल पर उठाई थी उंगली, अब आईएस ने ली ज़िम्मेदारी, जारी की आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें

धमाकों के एक दिन बाद लोग मोमबत्तियां जला रहे हैं

इमेज स्रोत, MAHDI/Middle East Images/AFP via Getty Images

    • Author, फ्रैंक गार्डनर, बीबीसी रक्षा संवाददाता
    • पदनाम, और डेविड ग्रिटेन, बीबीसी संवाददाता

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या की उनकी चौथी बरसी पर हो रहे समारोह में हुए बम धमाकों की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

ईरान के दक्षिण में केयरमान में हुए इस हमले में 84 लोगों की जान गई है जबकि कई अन्य घायल हैं.

गुरुवार को ईरान की इमर्जेंसी सेवा के प्रमुख ने धमाके में मरने वालों से जुड़े आँकड़ों में बदलाव करते हुए इसे 84 बताया था. इससे पहले धमाकों में मरने वालों की संख्या 95 बताई जा रही थी.

धमाके के बाद ईरान ने कहा था कि इसके पीछे इसराइल और अमेरिका का हाथ हो सकता है.

वीडियो कैप्शन, ईरान में धमाकों के बाद इसराइल पर क्या बोले राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

इस्लामिक स्टेट ने ली ज़िम्मेदारी

चार जनवरी को इस्लामिक स्टेट ने अपने टेलिग्राम चैनल पर एक संदेश पोस्ट किया और धमाकों की ज़िम्मेदारी ली.

बाद में इस चरमपंथी समूह ने अपनी न्यूज़ एजेंसी अमाक में दो लोगों की तस्वीरें साझा कीं जिनके चेहरे ढके हुए थे. समूह ने दावा किया कि ईरान में हुए धमाकों के लिए ये दोनों लोग ही ज़िम्मेदार हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया कि पहले आत्मघाती हमलावर ने अपनी बेल्ट पर लगे विस्फोटक को उस जगह पर डेटोनेट किया, जहाँ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसके क़रीब 15 मिनट बाद दूसरे आत्मघाती हमलावर ने अपने पास मौजूद विस्फोटक से उड़ा लिया.

इस्लामिक स्टेट का दावा है कि इन दोनों हमलावरों के नाम "ओमर अल-मुवाहिद" और "सैफ़ुल्लाह अल-मुजाहिद" हैं.

ये दोनों ही सामान्य नाम हैं, जिनसे ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि हमलावर ईरानी नागरिक थे या विदेशी.

हाल के सालों में इस्लामिक स्टेट ने ईरान में कई मौक़ों पर आम नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है.

इस्लामिक स्टेट ने ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जनरल रहे क़ासिम सुलेमानी की हत्या का स्वागत किया था. सुलेमानी के नेतृत्व में सेना ने इराक़ में सालों तक इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ युद्ध किया था.

ईरान में धमाका

ईरान ने इसराइल, अमेरिका को ठहराया था ज़िम्मेदार

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के डिप्टी मोहम्मद जमशीदी ने धमाके के लिए इसराइल और अमेरिका को ज़िम्मेदार ठहराया था.

हालांकि अमेरिका ने कहा था कि इस बात के कोई संकेत नहीं मिले कि इसमें इसराइल किसी तरह से शामिल था. साथ ही उसने इसमें ख़ुद के शामिल होने से जुड़े आरोपों को भी सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

मध्य पूर्व पर नज़र रखने वाले कुछ जानकारों का कहना था कि ईरान के भीतर काम करने का इसराइल का ये तरीक़ा नहीं है.

माना जाता है कि देश के बाहर होने वाले हमलों के लिए इसराइल अपनी ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद की मदद लेता है.

मोसाद की मदद से किए जाने वाले हमले अक्सर सटीक निशाना लेकर की गई हत्या की कोशिशें होती हैं, जैसे जानेमाने परमाणु वैज्ञानिकों या फिर सेना के अधिकारियों की हत्या.

शोक मना रहे आम नागरिकों के बीच बम धमाका करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण ख़ुफ़िया एजेंसी को काम पर लगाना इसराइल के हित में नहीं होगा.

ईरान के सुप्रीम नेता आयतोल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा है कि हमला करने वालों को "बख्शा नहीं जाएगा."

बुधवार शाम को जारी एक बयान में आयतोल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा, "क्रूर अपराधियों को पता होना चाहिए कि उनसे अब सख़्ती से निपटा जाएगा और बिना शक़ उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी."

ईरान धमाका

इमेज स्रोत, DIMITAR DILKOFF/AFP via Getty Images

आईएस के दावे के बाद क्या होगा?

अब जब इस्लामिक स्टेट ने इन धमाकों की ज़िम्मेदारी ले ली है और यहाँ तक कि दो आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें भी साझा कर दी हैं, ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की तरफ़ से किसी तरह का माफ़ीनामा सामने आएगा, ऐसा नहीं लगता.

अमेरिका और इसराइल से ईरान के नेतृत्व की दुश्मनी कोई दबी-छिपी बात नहीं है. लेबनान, इराक़, ग़ज़ा और यमन जैसे कई मोर्चों पर ये देखने को भी मिलती है.

जनरल क़ासिम सुलेमानी न सिर्फ़ ईरान का सबसे ताक़तवर सैन्य चेहरा थे बल्कि देश के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक थे. वो आयतोल्लाह ख़ामनेई के बाद दूसरे स्थान पर थे, जिन्हें वो सीधे तौर पर रिपोर्ट करते थे.

साल 2020 में अमेरिका ने इराक़ के बगद़ाद हवाई अड्डे के पास ड्रोन से एक हवाई हमला कर क़ासिम सुलेमानी की हत्या की थी.

बुधवार को ईरान के केयरमान में हुए धमाके से कुछ दिन पहले लेबनान के बेरुत के पास हुए एक इसराइली ड्रोन हमले में हमास की राजनीतिक शाखा के डिप्टी प्रमुख सालेह अल-अरुरी की मौत हो गई थी. इस कारण इलाक़े में पहले ही तनाव था.

इसके बाद ईरानी सरकारी टेलिविज़न पर जारी फुटेज में देखा गया कि जिस वक़्त धमाका हुआ, उस वक़्त बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर थे.

ये लोग क़ासिम सुलेमानी की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुँचे थे और सड़क पर चल रहे जुलूस का हिस्सा थे.

पहले बम धमाके के बाद वहाँ अफ़रा-तफ़री मच गई. लोग चीखने-चिल्लाने लगे और इधर-उधर भागने लगे.

ईरान में बम धमाके

इमेज स्रोत, MAHDI/Middle East Images/AFP via Getty Images

कब हुआ बम धमाका?

ईरानी मीडिया में छपी जानकारी के अनुसार, पहला बम धमाका स्थानीय समयानुसार क़रीब तीन बजे (जीएमटी के अनुसार 11.30 बजे) हुआ.

ये धमाका केयरमान के पूरब की तरफ़ साहब अल-ज़मान मस्जिद के पास गार्डन ऑफ़ मार्टियर्स (शहीदों का बाग़) क़ब्रिस्तान से क़रीब 700 मीटर की दूरी पर हुआ.

दूसरा बम धमाका इसके क़रीब 15 मिनट बाद हुआ. ये धमाका क़ब्रिस्तान से क़रीब एक किलोमीटर दूर हुआ.

इस धमाके में उन लोगों को निशाना बनाया गया जो पहले हुए धमाके से बच कर भागे थे.

केयरमान प्रांत से गवर्नर ने ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ईरना को बताया कि दोनों धमाके सुरक्षा नाके से दूर हुए और अधिकारियों को यक़ीन था कि ये बम धमाके थे.

लेकिन उन्होंने कहा कि ये साफ़ नहीं है कि बम को दूर से डेटोनेट किया गया था या फिर इन धमाकों को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था.

वहीं ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स से संबंध रखने वाली और कट्टरपंथ समर्थक मानी जाने वाली तस्नीन न्यूज़ एजेंसी ने पहले सूत्रों के हवाले से कहा था कि कथित तौर पर "बम से भरे दो बैग्स रिमोट कंट्रोल की मदद से" डेटोनेट किए गए थे.

आईएसएनए समाचार एजेंसी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, "हम क़ब्रिस्तान की तरफ़ जा रहे थे जब हमारे पीछे अचानक एक कार आकर रुकी और एक कूड़ेदान में रखा बम फट गया. हमें केवल धमाके की तेज़ आवाज़ सुनाई दी और हमने लोगों को गिरते हुए देखा."

क़ासिम सुलेमानी

इमेज स्रोत, Getty Images

कौन थे जनरल क़ासिम सुलेमानी?

ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर के तौर पर जनरल क़ासिम सुलेमानी कुद्स फ़ोर्स नाम की एक सैन्य टुकड़ी के प्रमुख थे.

ये टुकड़ी एक तरह से विदेश में ईरान की सेना के जैसी है जो अलग-अलग देशों में ईरानी हितों के हिसाब से किसी का साथ देती है तो किसी का विरोध करती है.

इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि ईरान में कहने को विदेश मंत्री होता है, लेकिन असल विदेश मंत्री की भूमिका कुद्स फ़ोर्स के प्रमुख ही निभाते हैं.

विदेशों में कुद्स फोर्स के अभियानों की ज़िम्मेदारी क़ासिम सुलेमानी पर होती थी, जिसमें सहयोगी सरकारों और हमास और हिज़्बुल्लाह जैसे सशस्त्र गुटों को सलाह देना, उनके लिए पैसों की व्यवस्था करना, हथियार मुहैया कराना, ख़ुफ़िया जानकारी और दूसरी तरह की मदद करना शामिल हैं.

साल 2020 में क़ासिम सुलेमानी पर जो हमला हुआ था वो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर हुआ था.

उन्होंने सुलेमानी को "दुनिया का नंबर वन आतंकवादी" करार देते हुए आरोप लगाया कि बीते दो दशक में उनके नेतृत्व में ईरानी बलों ने अमेरिका का सैकड़ों आम नागरिकों और सैनिकों की हत्या की.

ईरान की सरकार ने अमेरिका पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का आरोप लगाया और ट्रंप समेत कुछ और अमेरिकी अधिकारियों के नाम से अरेस्ट वॉरेन्ट जारी किया.

अतिरिक्त रिपोर्टिंग- बीबीसी मॉनिटरिंग

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

वीडियो कैप्शन, बेरूत में हुए इस हमले में हमास उप-प्रमुख और कम से कम पांच अन्य की मौत हो गई.
वीडियो कैप्शन, बेरूत में हुए इस हमले में हमास उप-प्रमुख और कम से कम पांच अन्य की मौत हो गई.