जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव!... के अलावा 2023 में सोशल मीडिया पर और क्या वायरल हुआ?

चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर लैंडिंग का जश्न मनाते भारतीय

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर लैंडिंग का जश्न मनाते भारतीय
    • Author, मेरिल सेबेस्टियन
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, कोच्चि

भारत को साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली सफलताओं से भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं कुछ बातों पर विवाद भी हुआ.

इन पलों ने इस साल भारतीयों को एकजुट होकर खुशियां मनाने और आक्रोश जताने का अवसर दिया.

आइए जानते हैं 2023 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे ही कुछ पलों के बारे में.

जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव!

जैस्मीन कौर का "जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव!". यह वो फ्रेज़ था जिसने साल जीत लिया.

कौर करीब 20 साल से दिल्ली में कपड़े की दुकान चला रही हैं. इस साल अक्टूबर में वो अपने स्टोर पर उपलब्ध डिज़ाइनों और उनके विवरण की भरपूर प्रशंसा के लिए वायरल हो गईं.

वह अपनी दुकान पर आईं नई डिज़ाइनों के प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम वीडियो का उपयोग कर रही हैं. अक्सर वो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मॉडलिंग करती हैं.

वो इन वीडियो में कहती हैं, ''सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव!". इस तरह से एक ड्रेस का वर्णन करना इतना लोकप्रिय हुआ कि यह उनका तकिया कलाम बन गया.

कौर की आवाज़ पर लिप-सिंक करते हुए बनाई गईं करीब दो मिलियन इंस्टाग्राम रील्स में दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड कलाकार, संगीतकार और यहां तक ​​कि राजनेता भी शामिल थे.

इस सफलता से स्तब्ध कौर ने कहा कि यह वर्णन करना कठिन है कि वो कितनी खुश हैं.

अंग्रेज़ी के अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कौर ने बताया, "मैं तीन साल से इंस्टा लाइव कर रही हूं और अचानक मैं वायरल हो गई. और अब प्रियंका चोपड़ा के पति (निक जोनस) ने भी यह कहा है. मुझे तो वॉव लग रहा है. मेरी ज़िंदगी बदल गई है."

ओरी कौन है?

शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में ओरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में ओरी
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कौर की वायरल सफलता का बहुत बारीकी से अनुसरण मिस्ट्री मैन ओरी ने किया. कौन हैं ये? यह वह प्रश्न था जिसका उत्तर नवंबर में हर कोई जानना चाहता था, जब भारत की सबसे बड़ी हस्तियों के साथ एक युवक की तस्वीरें वायरल होने लगीं.

ओरी के नाम से मशहूर ओरहान अवत्रामणी को बॉलीवुड के बड़े सितारों जैसे दीपिका पादुकोण और करीना कपूर से लेकर भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के साथ देखा गया था. उन्हें नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन जैसे कार्यक्रमों में देखा गया. उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान के घर पर पार्टी करते देखा गया.

लेकिन वह इतने लोकप्रिय क्यों थे और उन्होंने क्या किया? कई खबरों और लेखों में इसका उत्तर खोजने का प्रयास किया गया.

'कॉस्मोपॉलिटन इंडिया' के साथ एक वायरल इंटरव्यू में ओरी ने यह समझाने का प्रयास किया कि वह क्या करते हैं. उन्होंने कहा, "मैं काम कर रहा हूं...लेकिन मैं खुद पर काम कर रहा हूं."

एक दूसरे इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ''मैं जी रहा हूं, मैं एक जिगर हूं.''

उनके जवाब लोगों को भ्रमित और आश्चर्यचकित करते रहे, ओरी ने अंत में कहा कि वो यह नहीं चाहते हैं कि उनसे यह पूछा जाए कि उन्होंने जीने के लिए क्या किया.

सुधा मूर्ति का 'चम्मच' लाया सोशल मीडिया पर तूफान

सुधा मूर्ति

इमेज स्रोत, Getty Images

मशहूर लेखिका और परोपकारी सुधा मूर्ति के बयान से उस समय विवाद खड़ा हो गया जब उन्होंने कहा कि वह विदेश यात्रा के दौरान मांसाहारी भोजन के साथ किसी भी आकस्मिक संपर्क से बचने के लिए अपना भोजन और चम्मच खुद लेकर जाती हैं.

खुद को अंडा भी न खाने वाली 'शुद्ध शाकाहारी' बताते हुए मूर्ति ने कहा, "मेरा सबसे बड़ा डर यह है कि शाकाहारी और मांसाहारी दोनों व्यंजनों के लिए एक ही चम्मच का इस्तेमाल किया गया होगा.''

सोशल मीडिया उनकी आलोचना करने वाले और उनका बचाव करने वाले समान रूप से विभाजित थे.

उनका समर्थन करने वालों ने कहा कि यह व्यक्तिगत पसंद का मामला है, जबकि आलोचकों ने कहा कि उनकी टिप्पणियाँ भारत की कठोर जाति व्यवस्था और उनकी उच्च जाति की ब्राह्मणवादी संवेदनाओं द्वारा निर्धारित पवित्रता की धारणाओं में निहित थीं.

कुछ लोगों ने उनके दामाद, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पके हुए मांस को प्लेट में ले जाते हुए उनकी तस्वीरें भी शेयर कीं.

एक युवा को कितने घंटे काम करना चाहिए?

नारायण मूर्ति

इमेज स्रोत, Getty Images

सुधा मूर्ति के बयान के कुछ महीनों बाद उनके पति और भारतीय सॉफ्टवेयर अरबपति एनआर नारायण मूर्ति देश की कार्य संस्कृति पर अपनी टिप्पणी की वजह से चर्चाओं में आ गए.

व्यवसायी ने एक पॉडकास्ट पर युवा भारतीयों से सप्ताह में 70 घंटे काम करने की अपील की. उन्होंने कहा, "जब तक हम अपनी कार्य उत्पादकता में सुधार नहीं करते...हम उन देशों के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे जिन्होंने जबरदस्त प्रगति की है."

नारायण मूर्ति को अन्य उद्योगपतियों का समर्थन मिला, जिन्होंने कहा कि भारत जैसी बढ़ती अर्थव्यवस्था को यही चाहिए था.

लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की अनदेखी करने और खराब कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उनकी आलोचना की. कई लोगों ने उन अध्ययनों की ओर इशारा किया जिनसे पता चलता है कि भारतीयों ने पहले से ही विकसित देशों की तुलना में कम पैसे पर बहुत लंबे समय तक काम किया है.

यह बहस ऐसे समय में हुई जब विकसित देश काम के छोटे हफ्तों का प्रयोग कर रहे हैं.

जब भी मूर्ति की कंपनी इंफोसिस के शेयर की कीमत गिरती या उनकी कंपनी को कोई ठेका नहीं मिलता है तो सोशल मीडिया पर '70 घंटे' टिप्पणी का उपयोग मजाक के रूप में किया जाता है.

वायरल दादा-दादी

साल 2016 में आई डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म 'ज़ूटोपिया' के एक दृश्य को पुनर्जीवित करने के लिए केरल के रेटनम्मा और तुलसीधरन वायरल हो गए.

इस वीडियो में इस बुजुर्ग दंपति को फिल्म के दो मुख्य पात्रों की सेल्फी पोज़ की नकल करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को एक सप्ताह के भीतर इंस्टाग्राम पर एक करोड़ बार देखा गया.

यह बुजुर्ग दंपति अपने पोते-पोतियों की मदद से 'अचमास' के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं. उनका वीडियो महीनों पहले शूट किया गया था, लेकिन उसे नवंबर में पोस्ट किया गया, जब फिल्म के सेल्फी सीन को दोबारा बनाना इंस्टाग्राम रील्स पर पॉपुलर ट्रेंड बन गया.

रेटनम्मा ने 'मलयाली मनोरमा' को बताया, "यह पहली बार है जब हम एक जोड़े के रूप में दस लाख से अधिक लोगों तक पहुंच रहे हैं."

उनकी लोकप्रियता कम होने का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है. उनके वीडियो को अब 141 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

ऑस्कर में भारतीय फ़िल्में

नाटू नाटू

इमेज स्रोत, RRR

ख़ुशी के दो पल थे जिन्होंने पूरे देश को एकजुट किया. इन्होंने 2023 में सोशल मीडिया पर भी जीत दर्ज की.

साल 2023 की शुरुआत निर्देशक कार्तिकी गोंज़ाल्विस और निर्माता गुनीत मोंगा के 'द एलीफ़ेंट व्हिसपरर्स' के लिए ऑस्कर जीतने के साथ हुई. यह अकादमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म है.

यह डॉक्यूमेंट्री बोम्मन और बेल्ली नाम की एक भारतीय दंपति और एक अनाथ हाथी के बच्चे के साथ उनके रिश्तों की कहानी बताती है. इस हाथी के बच्चे की वे देखभाल करते हैं.

साल 2022 में रिलीज होने के बाद से अपनी अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ते हुए, तेलुगू फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' ने भी इतिहास रच दिया. वह ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय फिल्म गीत बन गया.

इस ब्लॉकबस्टर गीत ने अपनी श्रेणी में लेडी गागा और रिहाना जैसे दिग्गजों को पछाड़ा.

इस जोशीले गाने के कोरियोग्राफ किए गए डांस परफार्मेंस को शो में लोगों ने खड़े होकर सराहना की.

चंद्रमा पर पहुंचा भारत

चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके बाद अगस्त में अरबों लोगों ने देखा कि भारत का चंद्रमा मिशन चंद्रयान-3, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने वाला पहला मिशन बन गया.

चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग ने भारत को अमेरिका, पूर्व सोवियत संघ और चीन के बाद चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश बना दिया.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और देशभर में इस पल का जश्न मना रहे लोगों के दृश्य सोशल मीडिया और टीवी स्क्रीन पर छाए रहे.

इसरो की लैंडिंग की लाइवस्ट्रीम को यूट्यूब पर आठ मिलियन से अधिक लोगों ने देखा. इसने वीडियो प्लेटफॉर्म पर एक नया रिकॉर्ड बनाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)