'नाटू-नाटू' गाने ने जीता ऑस्कर, इस गाने की पूरी कहानी
तेलुगू फ़िल्म 'आरआरआर' के मशहूर गाने 'नाटू-नाटू' को 95वें अकादमी अवार्ड्स में 'ओरिजिल सॉन्ग' की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
एकेडमी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था.
ये वो फ़िल्मी गाना है जिस पर आजकल बच्चे और बड़े एक साथ झूम रहे हैं.
ये गाना सिनेमाप्रेमियों के दिलोदिमाग़ पर छा गया है. 'नाटू-नाटू' (हिंदी में नाचो-नाचो) गाने को एनटीआर-रामचरण के डांस और एस.एस. राजामौली के ट्रीटमेंट की वजह से एक नई उड़ान मिली है. आख़िर ये गाना कैसे बना.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)