मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, 'अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता' - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भारत में आज भी अनुसूचित जाति के लोगों से भेदभाव हो रहा है.
खड़गे ने बीजेपी सरकार पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपमानित करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि दोनों को इसलिए अपमानित किया गया क्योंकि वे आदिवासी और दलित समुदाय से आते हैं.
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक़, खड़गे ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. वहीं कोविंद को नई संसद का शिलान्यास नहीं करने दिया गया.
इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम 'आइडिया एक्सचेंज' में खड़गे ने नरेंद्र मोदी के उन आरोपों को जवाब दिया कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक मजबूरियों की वजह से अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि आज भी देश के कई मंदिरों में अनुसूचित जाति के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाता.
उन्होंने कहा, ''अगर मैं अयोध्या जाता तो क्या उन्हें बर्दाश्त होता.''
'नरेंद्र मोदी का तीसरी बार पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा'

इमेज स्रोत, ANI
खड़गे ने नरेंद्र मोदी के '400 पार' अभियान को खारिज करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि लोग बदलाव के लिए बेताब हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता अभी से संविधान बदलने की बात कर रहे हैं.
खड़गे से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने का फायदा हो सकता था?
इस पर उन्होंने कहा, ''ये निजी आस्था का मामला है. जिसकी भी वहां के मंदिर में आस्था है वो वहां उस दिन या इसके अगले या किसी दिन जा सकता था. मोदी पुजारी नहीं हैं. उन्हें क्यों पूजा का नेतृत्व करना चाहिए था. राम मूर्ति की स्थापना करने का मकसद राजनीतिक बढ़त लेना था जबकि एक तिहाई मंदिर पूरा नहीं हुआ है. ये राजनीतिक समारोह था या धार्मिक. क्या ये धर्म और राजनीति को मिलाना नहीं है.''
दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले खड़गे ने कहा, ''मेरे लोगों को आज भी देश के सभी मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं है. सिर्फ़ राम मंदिर नहीं, आप कहीं भी जाइए मंदिरों में प्रवेश के लिए लड़ाई होती है. गांवों के छोटे मंदिरों में दलितों को अकसर प्रवेश नहीं मिलता. आप उन्हें अपने कुएं से पानी नहीं पीने देते.''
मरियम नवाज़ ने दिया भारत से दोस्ती का संकेत

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने पड़ोसी देशों से संबंधों के बारे में अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बयानों का जिक्र किया है.
उन्होंने अपने पिता के उन बयानों का ज़िक्र किया है, जिनमें कहा गया था कि पड़ोसियों से न लड़ें. उनके लिए दोस्ती का दरवाजा खोलें. अपने दिल के दरवाजे खोलें.
मरियम नवाज़ के इस बयान को भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने की मंशा के तौर पर देखा जा रहा है.
'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, करतापुर साहिब पहुंचे 3000 भारतीय सिख श्रद्धालुओं के सामने मरियम नवाज़ ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर दिया.
उर्दू और पंजाबी में दिए गए अपने दस मिनट के भाषण में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि उनके परिवार की जड़ें भी अमृतसर से जुड़ी रही हैं. दोनों देशों के पंजाब प्रांतों के बीच लोगों का जुड़ाव रहा है. उन्होंने पाकिस्तान में पहले सिख मंत्री की नियुक्ति का भी ज़िक्र किया.
मरियम नवाज़ ने करतारपुर साहिब के आसपास के इलाके के विकास पर जोर दिया और दुनिया भर के सिखों से इसमें निवेश की अपील की.
मरियम ने कहा, ''जब मैं मुख्यमंत्री बनी तो मुझे भारत और वहां के पंजाब प्रांत से बधाई संदेश मिले. मुझे लगा कि दोनों देशों के बीच कोई सीमा नहीं है. पंजाब के लोग चाहे वो भारत के हों या पाकिस्तान के, इन लोगों ने ये देखा कि पंजाब की एक बेटी मुख्यमंत्री बनी है.''
राहुल की अमेठी से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं : राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, NURPHOTO
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवालों पर कहा कि 2019 में हार के बाद कांग्रेस नेता में यहां से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक़, राजनाथ सिंह ने केरल में पट्टममिट्टा लोकसभा सीट पर लोगों से बीजेपी उम्मीदवार अनिल के. एंटनी को जिताने के लिए कहा.
अनिल कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे हैं.
उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी पर हमले करते हुए कहा कि अमेठी में हार के बाद उत्तर प्रदेश के ये नेता केरल पहुंच गए. लेकिन वायनाड के लोग उन्हें दोबारा सांसद नहीं बनने देंगे.
सिंह ने कहा कि देश में कई अंतरिक्ष कार्यक्रम और परियोजनाएं लॉन्च हो रही हैं लेकिन 'कांग्रेस के युवा नेता' की पिछले 20 साल से लॉन्चिंग नहीं हो पा रही है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राहुलयान न तो लॉन्च हो पाया है और न कहीं लैंड कर पाया है.
अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि केरल में यूडीएफ और एलडीएफ पर भरोसा नहीं किया जा सकता. दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ यहां लड़ने का नाटक कर रहे हैं. लेकिन बाहर वो मिलकर बीजेपी से लड़ रहे हैं. केरल एलडीएफ और यूडीएफ की सरकारों की वजह से खराब हालात में पहुंच गया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने 'अल्पसंख्यक' पर बीजेपी को घेरा

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी पर अल्पसंख्यकों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 'अल्पसंख्यक' शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज किया है.
'दैनिक जागरण' में छपी ख़बर के मुताबिक़, ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपना दल (के) के साथ एआईएमआईएम का गठबंधन विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा और पार्टी महाराष्ट्र के अकोला में प्रकाश आंबेडकर और अमरावती में आनंद आंबेडकर का समर्थन करेगी.
ओवैसी ने कहा, "मैंने 17 अप्रैल को विभिन्न समाचारपत्रों में बीजेपी का विज्ञापन देखा है. कृपया देखिए कि जब वे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से ऋण या सहायता उपलब्ध कराने की बात करते हैं तो वे एसटी या ओबीसी का जिक्र करते हैं.''
वो बोले, ''बीजेपी अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख करने से भी परहेज कर रही है. मुस्लिमों के बारे में तो भूल जाओ. अल्पसंख्यक शब्द का उल्लेख भारत के संविधान में किया गया है और बीजेपी को एम से बहुत घृणा है. वे कहते हैं कि छात्रवृत्ति हाशिए में आए समुदायों को दी जाएगी."
एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि दलितों एवं मुस्लिमों में स्कूल छोड़ने की संख्या सबसे ज्यादा है और बीजेपी ने जानबूझकर यह सुनिश्चित किया है कि मुस्लिम समुदाय में स्कूल छोड़ने की दर बढ़े.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












