भारत-पाक मुक़ाबले से पहले कोहली और रऊफ़ की मुलाक़ात की चर्चा क्यों

कोहली और हारिस रऊफ़ की मुलाक़ात

इमेज स्रोत, PCB

इमेज कैप्शन, कोहली और हारिस रऊफ़ की मुलाक़ात

बीते साल टी-20 वर्ल्ड कप में नब्बे हज़ार से अधिक दर्शक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में विराट कोहली और हारिस रऊफ़ के बीच जारी उस छोटे से मुक़ाबले को बेहद ध्यान से देख रहे थे जिसमें अब तक हारिस को बढ़त हासिल थी.

भारत को जीत के लिए आठ गेंदों पर 28 रनों की ज़रूरत थी और अब तक कोहली और पांड्या हारिस के ओवर में बड़े शॉट खेलने में कामयाब नहीं हो पाए थे.

हारिस अब तक अपने 3.4 ओवरों में सिर्फ 24 रन के बदले रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर चुके थे.

कोहली को चार साल पहले सिडनी में नेट बॉलर के तौर पर गेंदबाज़ी करने वाले हारिस अब पाकिस्तान बोलिंग अटैक का एक महत्वपूर्ण भाग बन चुके थे और अंतिम दो गेंद से पहले उन्होंने फ़ील्डर को शॉर्ट फ़ाइन लेग को पीछे जाने का इशारा किया. इससे यह तो तय था कि अब हारिस शॉर्ट पिच गेंद करेंगे.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में छक्का लगाना वैसे भी मुश्किल होता है क्योंकि मैदान में पिच और बाउंड्री के बीच लगभग 90 मीटर की दूरी होती है.

हारिस रऊफ़ ने अपनी आम रफ़्तार से कम एक हार्ड लेंग्थ पर गेंद फेंकी लेकिन इस पर कोहली का जवाब ऐसा था जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है.

उस लेंग्थ की गेंद को पहले तो अक्सर बल्लेबाज़ों को खेलने में ही परेशानी होती है क्योंकि यह उनके शरीर के बहुत पास होती है. जो बल्लेबाज़ उसे खेलने में कामयाब होते हैं वह आमतौर पर उस पर पुल या कट शॉट खेलने की कोशिश करते हैं.

एक साल बाद हारिस और कोहली फिर आमने-सामने

कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

लेकिन विराट कोहली ने गेंद कैसे मिड ऑफ़ की तरफ़ खेली और उसे ऐसा खेला कि गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा दी… इस शॉट को कई बार देखने के बावजूद यह समझ नहीं आता कि इसे कैसे खेला गया होगा.

अगली गेंद फ़ाइन लेग बाउंड्री के पार हुई और इस तरह भारत की मैच में वापसी हो गई. अक्सर लोग मोहम्मद नवाज़ के आख़िरी ओवर को उसे मैच का टर्निंग पॉइंट बताते हैं लेकिन हारिस रऊफ़ पर लगाए गए उन दो छक्कों के साथ कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर अपनी धाक जमा दी थी.

शुक्रवार की शाम लगभग एक साल बाद कोहली और हारिस रऊफ़ फिर आमने-सामने थे लेकिन इस बार माहौल दोस्ताना था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से शुक्रवार की रात रिलीज़ किये गए वीडियो में कोहली और हारिस रऊफ़ की मुलाक़ात दिखाई गई है जिसमें हारिस शुरू में ही कहते हैं, "जिधर से गुज़रता हूं कोहली- कोहली होता है."

हालांकि आज जब दोनों आमने-सामने होंगे तो मुक़ाबला एक बार फिर ख़ूब जमेगा. इस वीडियो में हारिस जहां एक मुश्किल शेड्यूल का उल्लेख करते हैं वहीं सन 2019 की शुरुआत में विराट को बतौर नेट बॉलर बॉलिंग करना भी याद करते हैं.

इसके अलावा वीडियो में पाकिस्तान और भारतीय खिलाड़ियों की दोस्ताना माहौल में गपशप भी दिखाई गई है जो आमतौर पर इस मैच के बनने वाले माहौल के बिल्कुल उलट है.

कोहली और रऊफ़

इमेज स्रोत, INSTAGRAM/HARISRAUF

‘तुम अगले 6 महीने में पाकिस्तान के लिए खेल जाओगे’

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

सन 2018 के अंत में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर क़लंदर्स ने अपने प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अपने कुछ गेंदबाज़ों को ऑस्ट्रेलिया भेजा था. इत्तेफ़ाक़ से उस समय भारतीय टीम भी वहां मौजूद थी और सिडनी में अंतिम टेस्ट खेलने की तैयारी कर रही थी.

भारतीय बल्लेबाज़ नेट प्रैक्टिस के लिए नेट बॉलरों का अनुरोध किया तो हारिस रऊफ़ और सलमान इरशाद को एक बेहतरीन अवसर मिल गया.

बाद में हारिस रऊफ़ ने विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी लगाई. यह वह समय था जब भारत-पाकिस्तान संबंध तनाव का शिकार थे.

कुछ समय पहले हारिस रऊफ़ ने जियो न्यूज़ के हास्य कार्यक्रम 'हंसना मना है' में यह रहस्य उजागर किया था कि उन्हें इस टेस्ट के बाद विराट कोहली ने कहा था कि तुम अगले 6 माह में पाकिस्तान के लिए खेल जाओगे और "मैं आठ नौ माह बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल हो गया था."

शनिवार को और आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान मैचों के दौरान हारिस और कोहली का मुक़ाबला एक अलग फ़ॉर्मेट में होगा लेकिन देखना यह है कि हारिस उन छक्कों को भुलाकर कोहली का मुक़ाबला कर पाते हैं या नहीं.

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले खिलाड़ियों का एक दूसरे से मिलना-जुलना कोई नई बात नहीं है. यह उस समय भी होता था जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हुआ करते थे.

पाकिस्तान टीम में खेलने वाले अक्सर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ़ैन हैं क्योंकि दोनों ही एक दशक से भी अधिक समय से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शादाब और शाहीन अफ़रीदी से बात करते कोहली

सोशल मीडिया पर वीडियो की चर्चा

यही वजह है कि यह वीडियो इस समय भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश में वायरल है.

जहां अक्सर लोग दोनों टीमों के बीच इस दोस्ताना माहौल को सराह रहे हैं वहीं कुछ लोगों के नज़दीक पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों में मिलना जुलना नहीं चाहिए क्योंकि यह उनकी कमज़ोरी उजागर करता है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

अब्दुल्लाह नाम के एक यूज़र ने लिखा कि दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे की दिल से इज़्ज़त करते हैं, आपको इसके लिए उनका वीडियो बनाने की ज़रूरत नहीं है. "यह वीडियो शर्मिंदगी की बात है क्योंकि यह जबरन बनाई हुई महसूस होती है. इस हीन भावना से अब निकल आएं."

एक और यूज़र ने लिखा, "हारिस को यह बात कोहली को बताने की ज़रूरत क्या थी कि लोग उन्हें उनके नाम पर तंग करते हैं."

एक भारतीय यूज़र ने लिखा कि कभी बीसीसीआई वीडियो क्यों नहीं बनाता.

एक और यूज़र ने लिखा, "भारत की वजह से हम पूरा एशिया कप अपने देश में आयोजित करने से वंचित रहे और अब हमारे खिलाड़ी बिल्कुल मुश्किल शेड्यूल का सामना कर रहे हैं और यहां हम उनके खिलाड़ियों के साथ घुल मिल रहे हैं."

एक और भारतीय यूज़र ने लिखा कि यह अविश्वसनीय है कि पाकिस्तान और भारत के बीच पिछले एक दशक से कोई सिरीज़ राजनीतिक कारणों से नहीं हो पाई और दर्शकों को वंचित किया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)