वर्ल्ड कपः मोहम्मद शमी ने कैसे न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल को बना दिया 'शमी फ़ाइनल'

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बुधवार (15 नवंबर, 2023) को वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में मोहम्मद शमी ने जब (29वें ओवर में) केन विलियम्सन का कैच टपकाया तो न केवल स्टेडियम में मौजूद दर्शक बल्कि रिकॉर्ड संख्या में ओटीटी पर देख रहे 5.3 करोड़ लोगों ने ये सोचना शुरू कर दिया था कि शायद उन्होंने अपने हाथों से वर्ल्ड कप गिरा दिया है.

लगातार नौ मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुँची भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पेशानी पर बल पड़ने शुरू हो गए थे क्योंकि केन विलियम्सन और डेरेल मिचेल आंधी तूफ़ान की तरह रन बना रहे थे.

दोनों इस क़दर बल्लेबाज़ी कर रहे थे कि एक बारगी तो भारतीय टीम के मज़बूत इरादे भी लड़खड़ाने लग गए थे.

शमी से कैच तो छूटा ही रवींद्र जडेजा भी गेंद डालते हुए क्रीज़ से बाहर जा रहे थे. तो सूर्यकुमार यादव मिस फील्ड कर रहे थे और तो और केएल राहुल भी विकेट के पीछे ग़लतियां कर रहे थे.

न्यूज़ीलैंड लगातार अपने रन रेट में सुधार कर रहा था और 32वें ओवर की समाप्ति तक उसने क़रीब उतने ही रन बना लिए थे जितने भारत ने बनाए थे.

विश्व कप
मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

32 ओवर तक भारत ने 226 बनाए थे तो न्यूज़ीलैंड ने इतने ही ओवर में 219 रन बना लिए थे. यानी केवल सात रन का फासला रह गया था.

यहां कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद एक बार फिर मोहम्मद शमी को थमाई.

न्यूज़ीलैंड के दोनों ओपनर्स को आउट कर चुके शमी ने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर केन विलियम्सन को चलता कर न केवल उनके कैच ड्रॉप की भरपाई की बल्कि दो गेंद बाद ही टॉम लैथम (वर्ल्ड कप में शमी के 50वें शिकार) को पविलियन लौटा कर टीम को बोनस भी दिया.

अचानक पूरी भारतीय टीम में जान आ गई और न्यूज़ीलैंड की टीम अगले पांच (33 से लेकर 37वें) ओवरों में केवल 17 रन ही बना सकी.

शमी की रफ़्तार यहीं नहीं रुकी. अब तक चार विकेट ले चुके शमी ने डेरेन मिचेल को भी आउट किया और फिर दो और विकेट लेकर इस मैच में रिकॉर्ड सात बल्लेबाज़ों को पविलियन लौटाया तो पूरा स्टेडियम मोहम्मद शमी के नाम से गूंजने लगा.

पीएम मोदी ने की तारीफ़

इस मैच के बाद चारो तरफ़ उनकी तारीफ़ हो रही थी. मैदान पर, मैदान के बाहर, ऑनलाइन मैसेज में हर तरफ़ लोग विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर के आतिशी शतक को भूल चुके थे.

शमी के प्रदर्शन की तारीफ़ करने वालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. उन्होंने शमी के शानदार प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया.

पीएम ने लिखा, "आज का सेमीफ़ाइनल कुछ शानदार प्रदर्शनों की वजह से और भी ख़ास हो गया. इस मैच और पूरे वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद शमी की गेंदबाज़ी को क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. शानदार खेले शमी!"

कप्तान रोहित शर्मा बोले, "शमी शानदार थे."

तो एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, "यह सेमीफ़ाइनल नहीं, 'शमी फ़ाइनल' था."

मोहम्मद शमी

मैच के बाद शमी क्या बोले?

मैच के बाद जब शमी को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया तो उन्होंने कहा, "मैं अपने मौक़े का इंतज़ार कर रहा था. मैंने ये सोचा था कि जब भी मौक़ा मिलेगा अच्छा प्रदर्शन करूंगा. इस वर्ल्ड कप में न्‍यूजीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से टीम में मेरी वापसी हुई. मैं नई गेंद से विकेट लेने में विश्वास रखता हूं."

"आज के मैच में केन विलियम्सन का कैच छोड़ना अजीब था लेकिन फिर जब मैंने उन्हें आउट कर दिया तो अच्छा लगा. यह विकेट बहुत अच्छी थी, इस पर दोपहर में बहुत रन बने. ओस का डर था पर विकेट से घास काट दी गई थी. अगर ओस आती तो गेंद के फिसलने का डर होता और अधिक रन बनने का मौक़ा होता."

"(मेरा) यह प्रदर्शन लाजवाब था. पिछले दो वर्ल्ड कप से हम सेमीफ़ाइनल में हारे. लिहाजा हम वो सब कुछ करना चाहते थे और यह मौक़ा नहीं गंवाना चाहते थे."

विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty Images

मोहम्मद शमी को गले लगाते कप्तान रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी को गले लगाते कप्तान रोहित शर्मा

चार साल बाद हुआ हिसाब बराबर

9 जुलाई 2019

मैनेचेस्टर का ओल्ट ट्रेफ़र्ड मैदान

वर्ल्ड कप में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सेमीफ़ाइनल का मुक़ाबला

टॉस जीत कर न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाज़ी ली लेकिन भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल ने दमदार गेंदबाज़ी की जिसकी वजह से न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर केवल 239 रन बनाए.

भुवनेश्वर ने तीन तो अन्य गेंदबाज़ों ने एक-एक विकेट लिए.

पर जब भारतीय टीम की बारी आई तो केवल पांच रन बनने तक तीन बल्लेबाज़ पविलियन लौट गए.

रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल महज एक-एक रन बना कर आउट हो गए.

इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने ज़रूर अर्धशतक लगाया लेकिन 72 गेंदों पर. अंत में रवींद्र जडेजा ने केवल 59 गेंदों पर 77 रन बनाए.

लेकिन भारतीय टीम की जीत के लिए ये पर्याप्त नहीं थे. पूरी टीम 221 रन पर आउट हो गई और वो मुक़ाबला 18 रनों से हार गई.

श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप में अपना दोहरा शतक जड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने वनडे में 50वां शतक तो श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा

चार साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल का मुक़ाबला और भारत के सामने वही न्यूज़ीलैंड की टीम.

इस बार मुक़ाबला मुंबई के घरेलू मैदान पर और भारत ने 397 रनों का पहाड़ खड़ा किया और नतीजा उलट गया.

70 रनों से न्यूज़ीलैंड को सेमीफ़ाइनल में हराते ही भारत ने 2019 का हिसाब चुकता किया और 12 सालों बाद वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचा.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप

इमेज स्रोत, Getty Images

इस सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में क्या हुआ?

इस बार (2023 में) जब दोनों टीमें भिड़ीं तो विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जमाया वहीं शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली.

जहां कोहली ने वनडे में 50 शतकों का रिकॉर्ड बनाया वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अपनी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

अय्यर ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के लगाए. वे सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब वर्ल्ड कप में भारत की ओर से किसी एक मैच में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

मैच में रोहित शर्मा ने तेज़ शुरुआत दी तो केएल राहुल ने अंतिम ओवरों में तेज़ रन जुटाए.

इन पारियों की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 397 रन अटका दिए. जब न्यूज़ीलैंड बैटिंग करने उतरा तो उसके ओपनर्स जल्द ही आउट हो गए.

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Getty Images

यहां से कप्तान केन विलियम्सन और डेरेल मिचेल ने बेहद मजबूत इरादों के साथ रन जुटाने शुरू किए.

ये दोनों मैच को ऐसे मोड़ पर ले गए जहां से न्यूज़ीलैंड को जीत दिखने लगी थी तो भारतीय टीम और उसके फ़ैन्स के माथे पर शिकन पैदा होने लगे थे.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए तूफ़ानी रफ़्तार के साथ 181 रनों की साझेदारी निभाई.

न्यूज़ीलैंड की पारी में पहले दोनों ओपनर्स और फिर जब कप्तान और मिचेल ताबड़तोड़ रन बना रहे थे तो उनकी जोड़ी तोड़ने का काम मोहम्मद शमी ने किया.

इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी की कामयाबी का आलम ये है कि उन्होंने टीम को उस मौक़े पर विकेट दिलाए हैं जब उसे इसकी सबसे अधिक ज़रूरत थी.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023

इमेज स्रोत, Getty Images

रिकॉर्ड बुक

  • पहली बार वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर में किसी टीम ने 397 रन का पहाड़ खड़ा किया.
  • वर्ल्ड कप के नॉक आउट दौर में पहली बार किसी गेंदबाज़ ने सात विकेट लिए.
  • शमी वर्ल्ड कप की एक पारी में सात विकेट लेने वाले पांचवे गेंदबाज़ बने.
  • भारत की ओर से वर्ल्ड कप में पहली बार किसी गेंदबाज़ ने सात विकेट झटके हैं.
  • 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे शमी ने अब तक छह मैचों में 23 विकेट झटके हैं.
  • शमी इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.
  • वर्ल्ड कप में शमी ने केवल 17 मैचों में 54 विकेट लिए हैं. वे वर्ल्ड कप में पचास विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ हैं.
  • विराट कोहली के वनडे में 50 शतक हो गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा.
  • विराट कोहली ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 711 रन बना लिए हैं. यह किसी वर्ल्ड कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत रन का रिकॉर्ड है.
  • श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा शतक जड़ा. अपनी पारी में उन्होंने आठ छक्के जड़े. यह वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड है.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के दिग्गज़ क्रिकेटरों ने क्या कहा?

पाकिस्तान के दिग्गज़ क्रिकेटर और तेज़ गेंदबाज़ वक़ार यूनिस ने ट्वीट किया, "धैर्य ताक़त है... आप 'जुनून और भूख' को नहीं हरा सकते एक सच्चे फ़ाइटर मोहम्मद शमी बहुत सी तालियों के हक़दार हैं."

वहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोइन खान ने विराट कोहली की पारी की तारीफ़ की और बोले, "विराट कोहली ने बहुत ज़िम्मेदारी से अपनी पारी खेली है, ऐसा लगा कि वो सोच कर आए हों कि भारत को फ़ाइनल में पहुंचाना है."

वहीं वसीम अकरम बोले, "जब सचिन ने 49 शतक बनाए थे तो हमने सोचा था कि अब भला आगे कौन इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. पर विराट कोहली ने ऐसा किया है. हम विराट कोहली के युग में रह रहे हैं."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

रोहित पर क्या बोले शोएब अख़्तर?

मैच के बाद रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया.

इस वीडियो पोस्ट में उन्होंने जम कर भारतीय टीम की तारीफ़ की और साथ ही कप्तान रोहित शर्मा पर भी बोले कि उनसे एक ही गिला है कि वो सौ क्यों नहीं करते.

शोएब ने कहा, "रोहित शुरू से आकर मार मार कर विपक्षी टीमों की हवा निकाल देते हैं."

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

तेज़ शुरुआत और मजबूत नींव रखने की रणनीति

इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा ने ये रणनीति अपनाई है कि टीम को एक ठोस शुरुआत मिले, जो न केवल आने वाले बल्लेबाज़ों को बग़ैर दबाव में आए अपने शॉट्स खेलने की छूट दे बल्कि आगे जाकर एक इतना बड़ा स्कोर भी खड़ा हो सके कि विपक्षी टीम उसके दबाव में ही आसानी से परास्त हो जाए.

इस रणनीति के कर्णधार ख़ुद रोहित शर्मा हैं. उन्होंने यह बीड़ा उठाया है कि वो बतौर ओपनर धमाकेदार शुरुआत करें और फिर पूरी भारतीय बल्लेबाज़ी एक मजबूत नींव रखे.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी यही हुआ. रोहित का बल्ला चमका और उन्होंने केवल 29 गेंदों पर चार छक्के और इतने ही चौके की मदद से 47 रन बना दिए.

रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 550 रन बना चुके हैं. क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फ़ो की गणना के मुताबिक़ इनमें से 226 रन तो शुरुआती 20 गेंदों पर ही बनाए गए हैं. यानी इस दौरान भारतीय सलामी जोड़ी ने पावरप्ले का भरपूर फ़ायदा उठाया है.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शून्य बना कर इस टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले रोहित ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 131 रन बनाए और फिर तीन अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन इस दौरान उन्होंने 48, 46, 87 61, 40 और सेमीफ़ाइनल में 47 रनों की पारी खेली.

इन पारियों को देखें तो यह साफ़ झलकता है कि वो किसी कदर टीम के हित को पहले रखते हैं. चाहे वो अर्धशतक के क़रीब हों या शतक के रोहित अपना आक्रामक रुख नहीं छोड़ते और यही कारण है कि भारतीय टीम ने लगातार मैचों में सात या उससे अधिक के रन रेट से शुरुआत की है.

अब रविवार को भारत फ़ाइनल मुक़ाबला खेलेगा. उसका सामना किससे होगा ये आज यानी गुरुवार को तय होगा. चाहे दक्षिण अफ़्रीका हो या ऑस्ट्रेलिया, भारत ने लीग मैच में दोनों ही टीमों को हराया है लिहाजा फ़ाइनल में उसका मनोबल बहुत ऊंचा होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)