बाबा सिद्दीकी ने कैसे कराई थी शाहरुख़ और सलमान ख़ान में सुलह

बाबा सिद्दीकी और सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Baba Siddique

इमेज कैप्शन, बाबा सिद्दीकी और सलमान ख़ान
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी के लिए, मुंबई से

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

मुंबई के बांद्रा इलाक़े में शनिवार शाम को उन पर हमला हुआ जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत और मुंबई की फ़िल्मी नगरी बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है.

बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड फ़िल्मी कलाकारों के साथ बहुत गहरा रिश्ता था. उनके निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपना दुख जताया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

अभिनेता सलमान ख़ान बिग बॉस सीज़न 18 की शूटिंग कर रहे थे जैसे ही उन्हें ये ख़बर मिली वो शूटिंग बीच में ही रोक कर लीलावती अस्पताल में सिद्दीकी परिवार से मुलाक़ात करने पहुंचे.

वहीं अभिनेता संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी भी परिवार से मिलने अस्पताल में पहुंचे.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

बॉलीवुड में थी गहरी पहचान

सुनील दत्त और बाबा सिद्दीकी

इमेज स्रोत, Baba Siddique

इमेज कैप्शन, सुनील दत्त और बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी का नाम राजनीतिक गलियारों में तो था ही लेकिन बॉलीवुड में भी उनकी पहचान बहुत गहरी थी.

बाबा सिद्दीकी मुंबई के पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने बहुत बड़े जश्न के तौर पर इफ़्तार पार्टी का आयोजन शुरू किया.

वैसे इफ़्तार पार्टियां तो बहुत हुआ करती थीं लेकिन बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी बहुत बड़ी हुआ करती थी.

हमेशा से जिस तरह से बॉलीवुड के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड महत्वपूर्ण रहा करता है वैसे ही हमेशा से बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी हुआ करती थी.

इस इफ़्तार पार्टी का हिस्सा बनना कलाकारों के रसूख को दर्शाता था. इस पार्टी में हर बड़े से बड़े कलाकार शामिल हुआ करते थे. सिर्फ फ़िल्मी कलाकार ही नहीं, हर बड़ा व्यापारी, मंत्री सब इस इफ़्तार पार्टी का हिस्सा हुआ करते थे.

बॉलीवुड से बाबा सिद्दीकी का रिश्ता

बाबा सिद्दीकी अपनी इफ़्तार पार्टी के लिए चर्चित रहे हैं

इमेज स्रोत, Baba Siddique

इमेज कैप्शन, बाबा सिद्दीकी अपनी इफ़्तार पार्टी के लिए चर्चित रहे हैं

बाबा सिद्दीकी के बारे में पूरे साल में कोई ख़बर सुनाई दे या न दे लेकिन जब रमज़ान का महीना आता था तो वो चर्चा में ज़रूर रहते था.

बाबा सिद्दीकी का रिश्ता बॉलीवुड से कैसे जुड़ा?

इस पर बीबीसी हिंदी से बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रामचंद्रन श्रीनिवासन कहते हैं, "शुरुआती दौर में बाबा की राजनीतिक कर्मभूमि बांद्रा थी. ये वही जगह है जहां अधिकतर फ़िल्मी हस्तियों के घर हैं. तब वो पॉलिटिकल करियर बना रहे थे. उसी समय उनकी मुलाक़ात सुनील दत्त से हुई."

“बाबा सिद्दीकी और सुनील दत्त साहब के बीच बहुत अपनापन था. यही अपनापन सुनील दत्त साहब के बेटे संजय दत्त के साथ भी था. संजय दत्त अक्सर बॉलीवुड की पार्टियों से ग़ायब रहते हैं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी में जाना कभी छोड़ा हो."

वो कहते हैं, "जेल से जब भी संजय दत्त बाहर आये तो उन्होंने उसके बाद कोई पहली पार्टी अटेंड की तो वो बाबा सिद्दीकी की इफ़्तार पार्टी ही थी.”

सलमान ख़ान और बाबा सिद्दीकी की दोस्ती

राजीव गांधी के साथ बाबा सिद्दीकी

इमेज स्रोत, Baba Siddique

इमेज कैप्शन, राजीव गांधी के साथ बाबा सिद्दीकी

सलमान और बाबा की दोस्ती बेहद पुरानी है. और यही वजह है कि ये दोनों कई सामाजिक सरोकार के मुद्दों के दौरान साथ आए.

साल 2020 और 2021 में हुए कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी सलमान की टीम ने बाबा के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी के साथ मिलकर ज़रूरतमंद लोगों की मदद का इंतज़ाम किया था.

इतना ही नहीं उस दौरान उन्होंने साथ मिलकर ऑक्सीजन से जूझते लोगों तक भी मदद पहुंचाई थी.

सलमान के बुरे वक़्त में भी बाबा ने उनका साथ दिया. सलमान जब हिट एंड रन केस और काला हिरण मामले को लेकर परेशानी में पड़े, बाबा सिद्दीकी उनके साथ खड़े थे.

जब भी सलमान ख़ान के केस की सुनवाई होती तो उस दौरान बाबा सिद्दीकी या तो कोर्ट रूम में उनके पास होते थे या फिर परिवार के साथ खड़े रहते थे.

अभी जब सलमान ख़ान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी तब भी बाबा ने इस पर अपना अफ़सोस जताया था.

उन्होंने सलमान को जान से मारने की धमकी देने वालों को पकड़ने की मांग की थी.

सलमान और शाहरुख़ की करवाई थी दोस्ती

शाहरुख खान और बाबा सिद्दीकी

इमेज स्रोत, Baba Siddique

इमेज कैप्शन, शाहरुख ख़ान और बाबा सिद्दीकी
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

बाबा सिद्दीकी ने साल 2013 में हुई इफ़्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख़ दोनों को बुलाया था.

आज सलमान और शाहरुख़ एक साथ दिखते हैं तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं रहती लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब ये दोनों एक दूसरे से मिलना भी पसंद नहीं करते थे.

तक़रीबन पांच साल से उनकी आपसी बातचीत बंद रही और ना ही कोई काम साथ में किया था.

लेकिन सलमान और शाहरुख़ की पांच साल पुरानी दुश्मनी को बाबा सिद्दीकी ने 2013 की इफ़्तार पार्टी में दोनों को गले लगवाकर खत्म करया था.

वरिष्ठ पत्रकार निशांत भूसे ने बताया, "बाबा सिद्दीकी ही थे जिन्होंने हिट एंड रन के मामले में सलमान ख़ान की पूरी मदद की. सलमान को जब भी कोई ख़तरा हुआ तो उनकी सिक्युरिटी का भी बंदोबस्त किया."

"सलमान ख़ान ने जब हॉस्पिटल जाकर बाबा की बॉडी देखी तो वो फूट फूट कर रोने लगे. बाबा की बेटी और पत्नी को संभाला."

निशांत भूसे आगे कहते हैं, "बाबा के साथ जो हुआ उसके बाद सलमान ख़ान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी जाएगी."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)