संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम के समर्थन में आया किसान संगठन, परिवार ने क्या बताया?

इमेज स्रोत, ANI
- Author, सत सिंह
- पदनाम, बीबीसी के लिए, हरियाणा के जींद से
बुधवार को दो लोगों ने संसद के भीतर और दो अन्य लोगों ने बाहर प्रदर्शन किया था. संसद के बाहर प्रदर्शन करने वालों में एक महिला ने सबका ध्यान खींचा. उनका नाम नीलम वर्मा है.
37 साल की नीलम वर्मा और अमोल शिंदे ने वहां ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए और छोटे कनस्तर से पीले रंग का धुआं छोड़ा.
हरियाणा के जींद की रहने वाली नीलम आस-पास के इलाके में अपनी क्रांतिकारी छवि के लिए जानी जाती हैं, वह कई विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा ले चुकी हैं.
उन्हें उनके गांव में सभी जानते हैं, उनका नाम लें तो गांव वाले आपको उनके घर तक छोड़ कर आएंगे.
नीलम वर्मा अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान हैं. वे विवादित कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली की सीमा पर किसानों के प्रदर्शन का भी हिस्सा रही हैं.
बेरोज़गारी से परेशान

नीलम की मां सरस्वती ने अपनी बेटी के बारे में बीबीसी से कहा, "नीलम नौकरी न मिलने के कारण परेशान थीं और हरियाणा टीचिंग के लिए दिए गए अपने एचटीईटी परीक्षा को लेकर चिंतित थीं, उनका स्कोरकार्ड इस साल ही एक्सपायर होने वाला है."
उनके परिवार वालों के मुताबिक़ वो कहा करती थी कि "काबिल होने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है ओर उनका मर जाना बेहतर है."
नीलम के छोटे भाई रामनिवास ने बताया, “हिसार के उकलाना में रहने वाले मेरे बड़े भाई ने मुझे फ़ोन किया और कहा कि मैं टीवी खोलूं और नीलम को संसद के बाहर से हिरासत में ले लिया गया है. हमें तो पता ही नहीं था कि वो दिल्ली क्यों गई. वो किसानों के प्रदर्शन में, पहलवानों के प्रदर्शन में हिस्सा ले चुकी हैं."
वे कहते हैं, “शुरू में टीवी पर न्यूज़ देखने के बाद मुझे निराशा हुई, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि भगत सिंह ने भी देश को अंग्रेज़ों से आज़ादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और नीलम ने भी देश में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, इसलिए हम उसके साथ हैं.”
किसान आंदोलन में हो चुकी हैं शामिल
इस साल 28 मई को जब जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए तो नीलम उसमें भी शामिल थीं और पुलिस ने उन्हें हिरासत में भी लिया था.
वह 26 नवंबर 2020 को दिल्ली-पटियाला हाइवे से हरियाणा के उचाना कलां शहर में प्रवेश करने पर पंजाब के किसानों का स्वागत करने वालों में भी थीं.
नीलम की मां सरस्वती ने अपनी बेटी के बारे में बीबीसी से कहा, “2015 में मेरी बेटी दूसरी मंज़िल से गिर गई थी. उसे रीढ़ में गहरी चोट आई थी. तीन साल तक बिस्तर पर पड़ी रही, जिससे उसके सपने चकनाचूर हो गए. चोट लगने के बाद लड़के वालों ने रिश्ते के लिए भी मना कर दिया.”
“इसके बाद उसने लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने की ठानी. उसने मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले दलित लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का फ़ैसला किया."

इमेज स्रोत, ANI
गांव में मनरेगा पर उठाए थे सवाल
मां कहती हैं, "मेरी बेटी ने मनरेगा योजना की ऐसी गड़बड़ी उजागर की जिसमें इस योजना का फ़ायदा उन लोगों को मिल रहा था जो इसके तहत काम पाने के हक़दार नहीं थे.”
“उसने अधिकारियों से मुलाक़ात की और असल लाभार्थियों को काम मिले ये सुनिश्चित किया. मेरी बेटी ने हमारे गांव में दो साल पहले एक लाइब्रेरी खोली.”
“लेकिन मनरेगा की गड़बड़ी उजागर करने के बाद उसे लाइब्रेरी का मकान खाली करना पड़ा, ये एक ऐसे व्यक्ति का मकान था जो शहर में रहते थे."
नीलम की मां ने बताया, "इसके बाद वो लाइब्रेरी को पास के गांव घशो कलां ले गयी. वह लंबे समय से इस सिस्टम के साथ संघर्ष कर रही है, लोगों के अधिकारों के लिए लड़ रही है.”
वे रुंधे हुई आवाज़ में कहती हैं, “हाशिए पर लोगों के हक़ के लिए आवाज़ उठाने के कारण कई लोगों की आंखों में वो खटकने लगी थी. पांच महीने पहले ही हमने उसे आगे की पढ़ाई के लिए हिसार भेजा था. वहां वो एक पीजी (पेइंग गेस्ट) में रह रही थी. बुधवार को जो उसने किया हमें उसकी कोई जानकारी नहीं थी.”
एमफ़िल-बीएड किया, टीचिंग परीक्षा भी क्वालिफ़ाई की

इमेज स्रोत, ANI
नीलम के छोटे भाई रामनिवास ने बताया कि नीलम कई टीचिंग परीक्षा क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं.
वे कहते हैं, “वो नौकरी नहीं मिलने से बहुत परेशान थीं. पहलवानों के प्रदर्शन के बाद हमने उससे कहा था कि अपनी पढ़ाई पर फ़ोकस करें.”
नीलम ने एमफिल और बीएड की है. उन्होंने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) भी क्वालिफ़ाई की है.
नीलम के पिता लोगों की शादियों में मिठाई बनाते हैं और उनके दोनों भाई दूध बेचते हैं.
वे यूपीएसएसी और हरियाणा स्टेट सर्विस की परीक्षा भी दे चुकी हैं.
नीलम गांव की सबसे पढ़ी लिखी लड़की हैं और इसलिए इस साल 15 अगस्त के मौके पर उन्हें गांव के स्कूल में झंडा फहराने के लिए आमंत्रित किया गया था.
किसान संगठन का साथ

इमेज स्रोत, ANI
परिवार की मांग है कि नीलम को तुरंत रिहा किया जाए क्योंकि वो सिर्फ़ रोज़गार के मुद्दे की ओर ध्यान दिलाना चाहती थीं.
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता नीलम के परिवार से मिले हैं.
जींद स्थित किसान यूनियन ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस ने नीलम को रिहा नहीं किया तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का किया जाएगा.
उन्होंने कोई अपराध नहीं किया बल्कि बेरोज़गारी का वास्तविक मुद्दा उठाया.
किसान नेता आज़ाद पलावा ने कहा, "हम उसके साथ मजबूती से खड़े हैं और जल्द ही बड़ा एक्शन लेंगे.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













