लोकसभा में सुरक्षा चूक, सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
लोकसभा में सुरक्षा चूक, सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया जवाब
13 दिसंबर को लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक का मामला अगले दिन गुरुवार को भी सदन में गूंजता रहा.

इमेज स्रोत, loksabha
13 दिसंबर को लोकसभा में हुई सुरक्षा में चूक का मामला अगले दिन गुरुवार को भी सदन में गूंजता रहा. विपक्षी सांसदों ने सदन में मांग की कि गृह मंत्री अमित शाह सदन की सुरक्षा में हुई लापरवाही पर जवाब दें.
हालांकि सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया. इस मामले में लोकसभा सचिवालय ने कम से कम सात लोगों को सस्पेंड किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने यूएपीए की धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



