पास्टर बजिंदर सिंह पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, जेल में रहते हुए ही अपनाया था ईसाई धर्म

सारांश
  • बजिंदर सिंह का जन्म हरियाणा के यमुनानगर में हुआ था
  • हत्या के मामले में रह चुके हैं जेल में, वहीं अपनाया था ईसाई धर्म
  • महिला ने आरोप लगाया कि साल 2023 में पास्टर बजिंदर सिंह ने उनसे छेड़छाड़ शुरू की
  • पास्टर के सहयोगी ने छेड़छाड़ के आरोपों को साज़िश बताया
    • Author, हरमनदीप सिंह
    • पदनाम, बीबीसी पंजाबी संवाददाता
बजिंदर सिंह

इमेज स्रोत, Bajinder Singh Ministries/FB

इमेज कैप्शन, पास्टर बजिंदर सिंह पर पहले भी बलात्कार से जुड़ा केस दर्ज हो चुका है

जालंधर में 'द चर्च ऑफ़ ग्लोरी एंड विज़डम' के संस्थापक पास्टर बजिंदर सिंह विवादों में घिर गए हैं. पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ एक महिला से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.

पास्टर बजिंदर सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों का पुरज़ोर खंडन किया है.

कपूरथला में दर्ज एफ़आईआर में महिला ने कहा है कि वह साल 2017 में बजिंदर सिंह के चर्च की टीम में शामिल हुई थीं.

एफ़आईआर में ये आरोप लगाया गया है कि साल 2022 में अभियुक्त ने पीड़िता से छेड़छाड़ शुरू कर दी और कई बार गलत मेसेज भी भेजे.

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी
अवतार सिंह का बयान

महिला ने आरोप लगाया कि पास्टर बजिंदर सिंह ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

दूसरी ओर पास्टर बजिंदर सिंह ने अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों को साज़िश बताया है.

इस बीच कपूरथला पुलिस ने इस मामले में तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठन किया है.

पास्टर बजिंदर सिंह पर क्या आरोप लगाए गए हैं?

बजिंदर सिंह

इमेज स्रोत, Bajinder Singh Ministries/FB

इमेज कैप्शन, बजिंदर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को साज़िश बताया है

महिला ने बताया है कि उन्होने दिसंबर 2017 में जालंधर ज़िले के ताजपुर गांव स्थित 'ग्लोरी ऑफ़ विज़डम चर्च' नामक सत्संग में जाना शुरू किया था.

साल 2020 में वह इस चर्च की एक टीम में शामिल हो गईं और पास्टर बजिंदर सिंह की नज़र में आईं.

एफ़आईआर के अनुसार, महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि साल 2020 में पास्टर ने उनका मोबाइल नंबर ले लिया और उनसे चैटिंग करने लगे.

आरोप है कि अभियुक्त ने कई बार फ़ोन पर अनुचित मैसेज भी भेजे.

महिला के अनुसार पास्टर बजिंदर सिंह ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर इस बारे में किसी से कुछ कहा या शिकायत की तो उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी.

बजिंदर सिंह पर आरोप

आरोप ये भी है कि साल 2022 में पास्टर बजिंदर सिंह ने इस महिला को गले लगाने की कोशिश की थी और उन्हें 'गंदे तरीके' से छुआ था.

पास्टर ने उनसे शादी करने को भी कहा, जबकि वह पहले से शादीशुदा थे.

आरोपों में महिला ने ये भी कहा है कि जब वह कॉलेज जाती थीं तो अभियुक्त उनका पीछे करता था. साथ ही महिला के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी.

फ़िलहाल कपूरथला पुलिस ने सिटी थाने में आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पास्टर बजिंदर सिंह कौन हैं?

बजिंदर सिंह

इमेज स्रोत, Bajinder Singh Ministries/FB

पादरी बजिंदर सिंह हरियाणा के करनाल ज़िले के रहने वाले हैं.

उनकी चर्च की देशभर में 260 शाखाएं हैं. इनकी सबसे बड़ी चर्च मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में है.

पास्टर बजिंदर सिंह जालंधर ज़िले के ताजपुर गांव में एक चर्च चलाते हैं, जिसे ग्लोरी ऑफ़ विज़डम चर्च कहा जाता है.

हरियाणा के यमुनानगर में एक हिंदू जाट परिवार में जन्में बजिंदर सिंह ने लगभग 15 साल पहले एक हत्या के मामले में जेल में कैद काटते हुए ईसाई धर्म अपना लिया था.

विवादों से रिश्ता...

बजिंदर सिंह

इमेज स्रोत, Bajinder Singh Ministries/FB

इमेज कैप्शन, पीड़िता ने बताया है कि वह साल 2020 में बजिंदर सिंह के चर्च से जुड़ी थीं
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मौजूदा मामले के अलावा पास्टर बजिंदर सिंह पहले भी विवादों में रह चुके हैं.

साल 2018 में बजिंदर सिंह पर जीरकपुर इलाके की एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया था.

इस मामले में बजिंदर सिंह की गिरफ़्तारी भी हुई. हालांकि, उन्हें बाद में ज़मानत मिल गई.

साल 2023 में आयकर विभाग ने जालंधर में बजिंदर सिंह से जुड़े ठिकानों में छापेमारी की थी.

इसके अलावा पास्टर बजिंदर सिंह कई साल पहले भी एक हत्या से जुड़े केस में जेल जा चुके हैं.

मौजूदा मामले में लगे सभी आरोपों को पास्टर बजिंदर सिंह के चर्च के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बीबीसी से बातचीत में ख़ारिज किया है.

उन्होंने कहा, "पास्टर बजिंदर सिंह के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं. ये आरोप एक साज़िश के तहत लगाए गए हैं."

अवतार सिंह ने साल 2018 में जीरकपुर में बजिंदर सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज हुए बलात्कार के मामले को भी झूठा बताया है.

अवतार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग ने जालंधर में छापेमारी की थी. कई साल पहले हुए हत्याकांड के बारे में अवतार सिंह ने कहा कि ये मामला उनके पास्टर के संपर्क में आने से पहले का है.

'द ट्रिब्यून' की ख़बर के मुताबिक पास्टर को दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त गिरफ़्तार किया गया था, जब वह लंदन जा रहे थे. हालांकि, उस समय पास्टर पर लगे आरोप साबित नहीं हो सके और उन्हें केस में बरी कर दिया गया था.

सितंबर 2022 में दिल्ली के एक परिवार ने आरोप लगाया था कि बजिंदर ने उनसे उनकी कैंसर पीड़ित बेटी का इलाज प्रार्थनाओं से करने के लिए पैसे मांगे, लेकिन वो बच नहीं सकीं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)