महिला प्रीमियर लीग का कैसा जम रहा है रंग, हरमनप्रीत, लेनिंग और मंधाना की चर्चा क्यों

लेनिंग, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लेनिंग, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना
    • Author, मनोज चतुर्वेदी
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

वीमेंस प्रीमियर लीग या कहें महिला प्रीमियर लीग भी अब आईपीएल के नक्शे क़दम पर बढ़ती नज़र आ रही है. इसमें भी अब आईपीएल की तरह महिला क्रिकेटरों का धमाल देखने को मिल रहा है.

एक तरफ मेग लेनिंग, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का बल्ला रनों की बारिश करता दिख रह है तो दूसरी तरफ़ राधा यादव की फिरकी और शबनिम इस्माइल की गति क़हर ढाती दिख रही है.

इन पांचों खिलाड़ियों के धमाल ने ना सिर्फ़ इनकी टीमों को बेहतर स्थिति में नहीं पहुंचाया है बल्कि महिला प्रीमियर लीग का भी रंग जमा दिया है.

इन क्रिकेटरों के धमाल का ही परिणाम है कि उनकी टीमें इस टी-20 लीग के प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली केपिटल्स ने तो पांच-पांच मैच जीतकर प्लेऑफ में स्थान बना लिया है. पर आरसीबी का दिल्ली कैपिटल्स से एक रन से हार जाने से वह पिछड़ी ज़रूर है पर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

 हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत में दिखी 2017 वाली झलक

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करके 2017 के विश्व कप में खेली नाबाद 171 रनों वाली पारी की याद दिला दी.

हरमनप्रीत ने 2017 में अपने 100 रन 90 गेंदों में और अगले 71 रन मात्र 25 गेंदों में ठोक दिए थे.

हरमनप्रीत कौर लंबे समय बाद अपने आक्रामक अंदाज़ में नज़र आई और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने सामने वाली टीम के सभी गेंदबाज़ों को सबक सिखाने का मन बना लिया है. उन्होंने 14 ओवर का खेल खत्म होने तक 21 गेंदों में 20 रन बनाए थे और उनकी टीम को 36 गेंदों में 91 रन बनाने की ज़रूरत थी.

उन्होंने स्नेह राणा के फेंके 18वें ओवर में दो छक्कों और तीन चौकों से 20 रन ठोककर लक्ष्य को आसान बना दिया.

हरमनप्रीत अपनी टीम की आगे बढ़कर अगुआई कर रही हैं. उन्होंने अब तक खेले पांच मैचों में 235 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वह 147 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से खेल रही हैं, इससे उनके विस्फोटक अंदाज़ को समझा जा सकता है.

हरमनप्रीत ने इस पारी के दौरान पांच छक्के लगाए और वह अब तक आठ छक्के लगाकर इस मामले में तीसरे स्थान पर चल रही हैं. वह अगर इसी अंदाज़ में खेलती रहीं तो बाकी टीम के लिए खतरा बन सकती हैं.

स्मृति मंधाना देती हैं पारी को मज़बूती

स्मृति मंधाना

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्मृति मंधाना

मंधाना को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में शुमार किया जाता है. आरसीबी का अभियान भी बहुत कुछ उन पर निर्भर करता है. उन्हें हमेशा खुलकर खेलने वाली ओपनर के तौर पर जाना जाता है. वह कई बार अपनी टीम की दिशा तय करने का काम करती हैं.

यूपी वॉरियर्स के ख़िलाफ़ 50 गेंदों में बनाई 80 रनों की पारी को भुलाया नहीं जा सकता है. आरसीबी के पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलने पर उन्होंने तेज़-तर्रार पारी से स्कोर को तीन विकेट पर 198 रनों तक पहुंचाकर मैच को यूपी वॉरियर्स की पकड़ से किसी हद तक बाहर कर दिया. बाद में उनकी टीम 23 रन से यह जीत पाकर अभियान का पटरी पर लाने में सफल हुई.

मंधाना ने अब तक खेले सात मैचों में 248 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वह 150 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रही हैं. उनके खेलने का यह अंदाज़ ही उन्हें खास बनाता है. वह रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.

लेनिंग का जवाब नहीं

 मेग लेनिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

दिल्ली केपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग को दुनिया की सबसे सफल कप्तानों में शुमार किया जाता है. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए चार टी-20 विश्व कप और एक वनडे विश्व कप जीत चुकी हैं.

लेनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया लगातार 26 जीतों का विश्व रिकॉर्ड बना चुका है. इन सफलताओं की वजह से ही उनका उपनाम 'मेगास्टार' पड़ा है.

लेनिंग की अगुआई में दिल्ली केपिटल्स मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ प्लेऑफ़ में स्थान बनाने की दावेदार है. वह आरसीबी से मैच खेलने से पहले ही चार मैच जीतकर आठ अंकों पर पहुंच गई और आरसीबी पर जीत ने प्लेऑफ की राह बना दी.

लेनिंग अब तक खेले सात मैचों में 290 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं. इसमें उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 122.88 है. वह असल में पहले जमने के लिए धीमे खेलती हैं और जमने के बाद आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करती हैं.

उनका खेलने का अंदाज़ बहुत कुछ विराट कोहली की तरह का है. लेनिंग उम्दा बल्लेबाज़ी के साथ मैदान में अच्छी रणनीति बनाने के लिए भी जानी जाती हैं. वह कई बार अपनी रणनीतियों से सामने वाली टीम को असहाय बना देती हैं.

रफ्तार की सौदागर शबनिम इस्माइल

शबनिम इस्माइल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शबनिम इस्माइल

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ शबनिम इस्माइल ने गति की ऐसी मिसाल कायम की है, जिसे सालों याद रखा जाएगा. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली इस पेस गेंदबाज़ ने दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मैच में 132.1 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को चौंका दिया.

130 कि.मी. की रफ्तार से आमतौर पर पुरुष गेंदबाज़ी करते दिखते हैं. महिलाओं में 120 कि.मी. की गति निकालना भी अच्छा माना जाता है पर शबनिम ने इस गति से गेंद फेंक कर यह जता दिया है कि महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं हैं.

शबनिम ने अब तक पांच मैचों में सात विकेट निकाले हैं. पर महत्वपूर्ण यह है कि वह अक्सर अपने पहले स्पैल में एक-दो झटके लगाने में विश्वास करती हैं. इससे टीम दबाव बनाने में सफल रहती है. मुंबई इंडियंस की सफलता में उनका बड़ा योगदान है.

महिला क्रिकेट में तेज़ गेंदों का रिकॉर्ड उनके ही नाम रहा है.उन्होंने इससे पहले 2016 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 128 कि.मी. की रफ्तार का रिकॉर्ड बनाया था और अब इस रिकॉर्ड को सुधार दिया है. वैसे वह 2022 के आईसीसी महिला विश्व कप में भी 127 कि.मी. की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर चुकी हैं.

शबनिम ने मई 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 16 साल खेलने के बाद संन्यास लिया है. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक सभी आठ टी-20 विश्व कप खेली हैं और उन्हें हमेशा दक्षिण अफ्रीकी अटैक की रीढ़ माना गया.

राधा यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राधा यादव

राधा की फिरकी का दिख रहा है जलवा

दिल्ली कैपिटल्स की इस फिरकी गेंदबाज़ ने अब तक सबसे ज़्यादा 10 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा बनाया हुआ है.

खास बात यह है दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 40 लाख रुपए के बेस प्राइज़ पर ख़रीदा था. इसलिए यह मान सकते हैं कि राधा के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लॉटरी लग गई. दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम रही है.

राधा यादव फ्लाइट देने में विश्वास करती हैं और आर्म बॉल उनका प्रमुख हथियार है. उन्होंने अब तक खेले सात मैचों में 10 विकेट निकाले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रनों पर चार विकेट है. यह प्रदर्शन उन्हें यूपी वॉरियर्स के ख़िलाफ़ शुरुआती मैच में किया था. इसके बाद वह गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ 20 रन पर तीन विकेट निकाल चुकी हैं.

राधा यादव मुंबई वेस्ट के कांदीवली की रहने वाली हैं और पिता की सब्ज़ी की दुकान के पीछे 225 वर्ग फुट में बने मकान में रहती थीं. वह सोसाइटी में लड़कों के साथ खेला करती थीं. वहां कोच प्रफुल्ल नायक की उन पर निगाह पड़ी और वह इसके बाद सही दिशा में बढ़ गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)