लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने किस राज्य में किस पर लगाया है दांव

पीएम नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.

भाजपा ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से मैदान में होंगे. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ से टिकट दिया गया है.

चुनाव आयोग ने अभी तक लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है.

भाजपा ने 2019 के चुनाव में कुल 303 सीटें जीती थीं. भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 20-24 के लोकसभा चुनाव के लिए 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा में भाजपा के अकेले 370 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताया था.

बीबीसी संवाददाता और बीबीसी के सहयोगी प्रमुख राज्यों से बता रहे हैं कि भाजपा ने कहां से किस पर और किस आधार पर भरोसा जताया है.

यूपी: वाराणसी से तीसरी बार उम्मीदवार होंगे पीएम मोदी

भाजपा समर्थक

इमेज स्रोत, Getty Images

अनंत झणाणें

बीबीसी संवाददाता, लखनऊ से

उत्तर प्रदेश 80 लोक सभा सीटों में से भाजपा ने 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जिसमें वाराणसी से प्रधानमंत्री तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. ऐलान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में जश्न मनाया और आतिशबाज़ी की.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

लखनऊ से एक बार फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट मिला है. 2014 से वो लगातार लखनऊ से सांसद रहे हैं.

अमेठी से जहां 2019 में स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को हराया था, वहां से वो तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के तहत अमेठी से कांग्रेस अपना प्रत्याशी उतारेगी. वहीं रायबरेली पर भाजपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

लखीमपुर खीरी से पार्टी ने फिर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को टिकट दिया है. उनके बेटे आशीष मिश्र 2021 के लखीमपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त हैं. फिलहाल आशीष मिश्रा बेल पर हैं. उन पर इस मामले में लखीमपुर की अदालत में मुक़दमा चल रहा है.

पार्टी ने फिलहाल कैसरगंज की सीट का टिकट घोषित नहीं किया है. वहां से भाजपा के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इसमें उनके ख़िलाफ़ दिल्ली की एक अदालत में मुक़दमा चल रहा है.

चर्चित चेहरों में भाजपा ने मथुरा से अभिनेत्री हेमा मालिनी को, गोरखपुर में अभिनेता रवि किशन को और आज़मगढ़ से भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ को फिर से टिकट दिया है.

श्रावस्ती से राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

51 उम्मीदवारों की सूची में अखिलेश यादव के परिवार का गढ़ माने जाने वाले इटावा और मैनपुरी लोकसभा सीटों से भाजपा के उम्मीदवार अभी घोषित होना बाकी हैं.

झारखंड: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत हुए 'बेटिकट'

जयंत सिन्हा

इमेज स्रोत, Getty Images

रवि प्रकाश

रांची से

भाजपा की पहली सूची में झारखंड से 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. राज्य की कुल 14 में से 11 सीटों के लिए आज घोषित प्रत्याशियों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा और सुदर्शन भगत के नाम नहीं हैं. इनकी जगह नए प्रत्याशी के नाम घोषित किए गए हैं. हालांकि, पार्टी ने अधिकतर सीटों पर पुराने चेहरों को ही मौका दिया है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी क्रमशः खूंटी और कोडरमा से चुनाव लड़ेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं गीता कोड़ा सिंहभूम से चुनाव लड़ेंगी.

इनके अलावा रांची से संजय सेठ, राजमहल से ताला मरांडी, दुमका से सुनील सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे, लोगरदगा से समीर उरांव, हजारीबाग से मनीष जयसवाल, जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो और पलामू से बीडी राम को टिकट दिया गया है.

असमः केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली का टिकट कटा

रामेश्वर तेली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रामेश्वर तेली

दिलीप कुमार शर्मा

गुवाहाटी से

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए असम की 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.

इन उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय राज्य मंत्री (पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस) रामेश्वर तेली का टिकट काट दिया है. इस समय रामेश्वर तेली डिब्रूगढ़ लोकसभा से भाजपा के सांसद हैं. उनकी जगह डिब्रूगढ़ सीट से इस बार केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग) को उतारा गया है. 2014 से डिब्रूगढ़ सीट पर चाय जनजाति समुदाय से आने वाले रामेश्वर तेली चुनाव जीतते आ रहे थे.

असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में 9 सीटों पर भाजपा के सांसद हैं, जबकि कांग्रेस के तीन सांसद हैं. एक सीट पर एआईयूडीएफ प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल सांसद हैं. वहीं कोकराझार सीट पर पिछली बार निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.

भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच सांसदों के टिकट काटे हैं. गुवाहाटी लोकसभा से महिला सांसद क्वीन ओझा की जगह पार्टी ने बिजुली कलिता मेधि को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राज्य की एकमात्र अनुसूचित जनजाति सीट ऑटोनोमस ज़िला के लिए अमर सिंग तिस्सो को मैदान में उतारा है.

इस सीट पर भाजपा के होरेन सिंह बे ने पिछली बार 2,39,626 वोटों के रिकॉर्ड मार्जिन जीत दर्ज की थी. इस बार भाजपा ने सिलचर सीट पर अपने सांसद राजदीप रॉय की जगह राज्य सरकार में परिवहन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य को उम्मीदवार बनाया है. जबकि राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा को कलियाबोर से उम्मीदवार बनाया गया है.

अगले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा,"असम और देश के बाकी हिस्सों से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से लोग हमें आगामी चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश देंगे."

राजस्थान: कांग्रेस से भाजपा में आए दो नेताओं को मिला टिकट

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

मोहर सिंह मीणा

जयपुर से

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से शनिवार को 15 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिए. इनमें से पांच सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट कट गए हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला कोटा से प्रत्याशी बनाए गए हैं. जबकि, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अलवर सीट से मैदान में उतारा गया है.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को पार्टी ने फिर एक बार झालावाड़ सीट से टिकट दिया है. झालवाड़ से वह चार बार के सांसद हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुईं जाट चेहरा ज्योति मिर्धा को नागौर से टिकट दिया है. नागौर से पिछली बार भाजपा गठबंधन से हनुमान बेनीवाल सांसद रहे थे.

जबकि, विधायक पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए आदिवासी चेहरा महेंद्रजीत सिंह मालवीय को बांसवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वह अशोक गहलोत सरकार में मंत्री और एक बार के सांसद रहे हैं. बांसवाड़ा सीट से कनकमल कटारा को टिकट दिया गया है.

चुरू सीट से राहुल कांस्वा की जगह ओलंपिक पदक विजेता देवेंद्र झझड़िया, उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत, जालौर-सिरोही सीट से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी को टिकट दिया गया है.

प्रदेश की दस सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकि है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ और सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है.

गुजरात : 15 में से पांच सांसदों का टिकट काटा

गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे

आर्जव पारेख

बीबीसी गुजराती

भाजपा ने गुजरात की 26 में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पहली लिस्ट में भाजपा ने अपने पांच मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है.

बनासकांठा से परबत पटेल, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, राजकोट से मोहन कुंडारिया, पंचमहाल से रतन सिंह राठौड़ और पोरबंदर से रमेश धडूक का टिकट काट दिया गया है.

भाजपा ने इन पांच सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें राजकोट से केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला, पोरबंदर से केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, बनासकांठा से डॉ. रेखाबहन चौधरी, अहमदाबाद पश्चिम से दिनेश मकवाना और पंचमहाल से राजपाल जाधव को टिकट दिया गया है.

गांधीनगर से अमित शाह और नवसारी से गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के नाम की अपेक्षा के मुताबिक घोषणा की गई है.

हालांकि, दो केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला और मनसुख मांडविया को भाजपा ने इस बार लोकसभा का टिकट दिया है. पहले वे राज्यसभा सांसद थे.

विश्लेषकों के मुताबिक मनसुख मांडविया को पोरबंदर से टिकट देने का निर्णय चौंकाने वाला है. उन्हें भावनगर या अमरेली से टिकट मिलने की उम्मीद थी. विश्लेषक मानते हैं कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की वजह से जातीय समीकरण ठीक नहीं बैठने की वजह से उन्हें भावनगर से टिकट नहीं दिया गया है.

इस चुनाव में गुजरात की सबसे चर्चित सीट भरूच से भाजपा ने अपने छह बार से सांसद रहे मनसुख वसावा को फिर से मैदान में उतारा है. गठबंधन के बाद यह सीट कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को दे दी है. आप ने यहां से चैतर वसावा को उम्मीदवार बनाया है. इससे यह सीट काफी चर्चा में है.

मध्य प्रदेश: विदिशा से ताल ठोकेंगे शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान

इमेज स्रोत, ANI

शुरैह नियाज़ी

भोपाल से

लोकसभा में मध्य प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 24 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ेंगे और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना से टिकट मिला है.

वही राजधानी भोपाल की मौजूदा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का टिकट काट दिया गया है. उनके स्थान पर भोपाल से आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. आलोक शर्मा विधानसभा चुनाव में उत्तर भोपाल से पार्टी के प्रत्याशी थे लेकिन वो चुनाव हार गए थे.

मध्य प्रदेश में लोकसभा में कुल 29 सीटें हैं. पार्टी ने प्रदेश की 5 सीटों के लिए अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, यह सीटें इंदौर, उज्जैन, बालाघाट, धार और छिंदवाड़ा हैं.

गुना से मौजूदा सांसद केपी यादव, जिन्होंने पिछले चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था, उनका टिकट काट कर सिंधिया को टिकट दिया गया है. वही विदिशा से रमाकांत भार्गव की जगह शिवराज सिंह चौहान को उतारने का फैसला पार्टी ने किया है. पार्टी ने छह सांसदों के टिकट काटे हैं और 5 सीटों पर चेहरा बदला है. ये वो पांच चेहरे हैं, जिन्हें विधानसभा में टिकट दिया गया और अब वे विधानसभा के सदस्य हैं. इनमें मुरैना से नरेंद्र सिंह तोमर, सीधी से रीति पाठक, होशंगाबाद से उदय प्रताप सिंह, जबलपुर से राकेश सिंह और दमोह से प्रह्लाद सिंह पटेल.

खजुराहो से पार्टी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को फिर से प्रत्याशी बनाया है. ग्वालियर से विवेक नारायण शेजवालकर की जगह भरत सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह से सागर से राजबहादुर सिंह की जगह डॉक्टर लता वानखेड़े, रतलाम से गुमान सिंह डामोर की जगह अनिता नागर सिंह चौहान को उतारने का फैसला पार्टी ने लिया है.

पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तरह ही एक बार फिर विपक्षी कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी घोषित करने में बाज़ी मारी है. प्रदेश में भाजपा के 28 सांसद और कांग्रेस का 1 सांसद है. पिछले चुनाव में कांग्रेस केवल छिंदवाड़ा सीट ही जीत पाई थी. वहां से कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ जीते थे.

छत्तीसगढ़: तीन महिलाओं को लोकसभा का टिकट

सरोज पांडेय को कोरबा से टिकट मिला है

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, सरोज पांडेय को कोरबा से टिकट मिला है

आलोक पुतुल

रायपुर

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सभी 11 सीटों पर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राज्य में अभी नौ सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा है. लेकिन पार्टी ने राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय और दुर्ग के सांसद विजय बघेल को छोड़ कर सभी सीटों पर नए लोगों को अवसर दिया है.

इनमें तीन महिलाएं कोरबा से सरोज पांडेय, जांजगीर से कमलेश जांगड़े और महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी शामिल हैं.

रायपुर से आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है. तीन महीने पहले हुए चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 67,919 मतों के अंतर से हरा कर रिकार्ड बनाया था.

इसी तरह एक ही समय में महापौर, विधायक और सांसद रहने का रिकार्ड बना चुकी दुर्ग की सुश्री सरोज पांडेय को पार्टी ने कोरबा से उम्मीदवार बनाया है.

पिछले विधानसभा चुनाव के समय टिकट नहीं मिलने से नाराज़ हो कर कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले चिंतामणि महाराज को पार्टी ने सरगुजा से टिकट दिया है.

2019 में जिन लोगों ने लोकसभा का चुनाव जीता था, उनमें से सरगुजा से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचीं रेणुका सिंह को केंद्र में मंत्री बनाया गया था. लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा और अब वे विधायक हैं.

इसी तरह बिलासपुर के सांसद अरूण साव अभी राज्य में उप मुख्यमंत्री हैं. कांकेर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले विक्रम उसेंडी और रायगढ़ से लोकसभा चुनाव जीत कर पहुंची गोमती साय भी अब विधायक हैं.

दिल्ली में पांच में से तीन सांसदों का टिकट कटा

मिनाक्षी लेखी

इमेज स्रोत, ANI

भाजपा ने दिल्ली की पाँच सीटों पर प्रत्याशी चुन लिए हैं. हालांकि इस सूची से मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा का नाम ग़ायब है. भाजपा ने नई दिल्ली सीट पर पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की बेटी बाँसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है.

दिल्ली के लिए ऐलान की गई सीटों में एक चौंकाने वाला नाम फ़िलहाल ग़ायब हैं.

पाँच सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है लेकिन पश्चिमी दिल्ली के मौजूदा सांसद प्रवेश साहिब सिंह को इस सीट से टिकट नहीं दिया गया है.

इस सीट से भाजपा ने कमलजीत सहरावत को मैदान में उतारा है. सहरावत दक्षिण दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर और मौजूदा समय में द्वारका (बी) से पार्षद हैं.

उधर पूर्वी दिल्ली से फ़िलहाल किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

शनिवार सुबह पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे.

इसके अलावा उत्तर पश्चिमी सीट से भी किसी के नाम का ऐलान नहीं किया गया. इस सीट पर मौजूदा सांसद विख्यात पंजाबी गायक हंसराज हंस हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर स्वराज को दिया गया है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक के सांसद डा. हर्षवर्धन की जगह व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल को मैदान में उतारा गया है.

केरल: तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर से मुकाबला करेंगे चंद्रशेखर!

राजीव चंद्रशेखर

इमेज स्रोत, ANI

इमरान क़ुरैशी

बेंगलुरु

भाजपा उम्मीदवारों की सूची आने के बाद पथानामथिट्टा सीट के लिए उसकी आलोचना हो रही है. वहां से भाजपा ने कांग्रेस नेता एके एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी को मैदान में उतारा है.

इस साल 31 जनवरी को भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा, "पथानामथिट्टा में उनका कोई आधार नहीं है. हमें उन्हें चुनाव क्षेत्र के लोगों से परिचित कराने की ज़रूरत होगी."

दरअसल पीसी जार्ज इस सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे.

भाजपा ने केंद्र सरकार के दो राज्य मंत्रियों वी मुरलीधरन (विदेश राज्य मंत्री) और राजीव चंद्रशेखर (इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग) को क्रमशः अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम से मैदान में उतारा है.

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस नेता शशि थरूर सांसद हैं. थरूर अगर इसी सीट से चुनाव लड़ते हैं तो चंद्रशेखर उन्हें चुनौती देंगे.

वहीं तेलंगाना में भाजपा ने पहली बार हैदराबाद से एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ किसी महिला को टिकट दिया है. ओवैसी को डॉक्टर माधवी लता कोम्पेला चुनौती देंगी.

वहीं जहीराबाद लोकसभा सीट से बीबी पाटिल को टिकट मिला है. पाटिल अभी शुक्रवार को ही बीआरएस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. वो टीआरएस के टिकट पर जहीराबाद लोकसभा सीट से जीते थे.

आसनसोल से भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट

पवन सिंह

इमेज स्रोत, PAWAN SINGH/FB

प्रभाकर मणि तिवारी

कोलकाता से

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की 42 में से 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल से टीएमसी सांसद और अभिनेता देव के मुकाबले अभिनेता हिरण को चुनाव मैदान में उतारा है.

वहीं पूर्वी मेदिनीपुर ज़िले के कांथी से विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी भाजपा उम्मीदवार होंगे. वो पिछले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर जीते थे.

कूच बिहार सीट पर मौजूदा सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को टिकट मिला है. हुगली में लॉकेट चटर्जी पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है. इसी तरह विष्णुपुर में सौमित्र खां को टिकट मिला है.

पार्टी ने हिंदीभाषी बहुल आसनसोल सीट पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह को मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया है. यह सीट कभी मशहूर गायक बाबुल सुप्रियो की हुआ करती थी. उनके इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में यहां से फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए.

बांकुड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा ने सुभाष सरकार को टिकट दिया है. पुरुलिया में जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने ज्योतिरम्य सिंह महोत को मैदान में उतारा है. मालदा दक्षिण सीट से श्रीरूपा मित्र चौधरी भाजपा की उम्मीदवार होंगी. वहीं मालदा उत्तर सीट पर खगेन मुर्मू अपनी किस्मत आज़माएंगे. भाजपा ने पिछली बार मालदा सीट पर कब्ज़ा जमाया था.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को उनकी पिछली सीट दक्षिण दिनाजपुर ज़िले की बालूरघाट से दोबारा मैदान में उतारा गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)