राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा- मणिपुर में भारत माँ की हत्या हुई, ओम बिड़ला ने दी यह हिदायत

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ani

लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दूसरे दिन भी चर्चा जारी है और इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की है.

राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें वापस लोकसभा में सांसद के तौर पर बहाल किया.

राहुल गांधी ने ‘अदानी’ का ज़िक्र करते हुए ओम बिड़ला से माफ़ी मांगी और कहा कि पिछले भाषण में वो ‘अदानी’ पर बोले थे इससे शायद उन्हें (बिड़ला) और बीजेपी को कष्ट हुआ है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनके भाषण से बीजेपी के नेताओं को डरने और घबराने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो ‘अदानी पर नहीं बोलने जा रहे हैं क्योंकि ये दूसरी डायरेक्शन में है.’

उन्होंने फ़ारसी शायर रूमी का ज़िक्र करते हुए कहा कि रूमी ने कहा था- ‘जो शब्द दिल से आते हैं वो शब्द दिल में जाते हैं’ इसलिए आज वो ‘दिमाग़ से नहीं बल्कि दिल से बोलने जा रहे हैं.’

राहुल गांधी का भाषण ख़त्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी जवाब देने उतरीं. उन्होंने राहुल गांधी के ‘भारत माता की हत्या’ की बात कहने की निंदा की.

स्मृति ईरानी

इमेज स्रोत, ANI

स्मृति इरानी ने लगाए आरोप

स्मृति इरानी ने कहा कि इस सदन में ‘भारत माता की हत्या’ की बात करने पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने मेज़ पीटी.

स्मृति इरानी बोलीं- ''मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है, हमेशा भारत का था, है और रहेगा. आज देश देख रहा है कि जब भारत माता की हत्या की बात हुई, तब कांग्रेस ताली बजा रही थी.''

स्मृति इरानी ने कहा- आज तक भारत के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात करने वाले बैठकर मेज़ नहीं थपथपाते हैं.

लोकसभा में स्मृति इरानी ने कश्मीरी पंडितों का मुद्दा भी उठाया.

स्मृति इरानी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 14 साल की बच्ची की हत्या और कथित गैंगरेप का मुद्दा भी उठाया.

स्मृति ने कांग्रेस सांसदों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका दिल तब नहीं दहला.

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने सदन में राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सदन से बाहर जाते हुए राहुल गांधी ने अभद्र इशारा किया.

स्मृति ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में जो किया वो अपमानजनक है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

बीजेपी की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात की है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, “एक मेंबर पार्लियामेंट के अंदर फ़्लाइंग किस दे रहा है, ये क्या हरकत है इसलिए हमने स्पीकर को कंप्लेंट किया है कि वो सीसीटीवी फ़ुटेज लें और कार्रवाईं करें.”

केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने जब भाषण ख़त्म किया और स्मृति ईरानी ने भाषण शुरू किया तो राहुल गांधी ने फ़्लाइंग किस का एक्ट किया. कभी वो पार्लियामेंट में आंख मारते हैं तो कभी फ़्लाइंग किस देते हैं, हम इस हरकत का विरोध करते हैं. हम महिला सांसदों ने अध्यक्ष महोदय को पत्र दिया है.’

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “फ़्लाइंग किस करते हैं. क्या हो गया है राहुल गांधी को. उन्हें कोई तमीज़ नहीं है. उनका भाषण क्या था... भारत माता की हत्या कर दी. राहुल गांधी भारत माता अज्ञेय और अमर है.”

वहीं राहुल गांधी के भाषण की शुरुआत से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “देशवासियों की आवाज़ संसद में.”

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

‘भारत जोड़ो यात्रा’ ख़त्म नहीं हुई: राहुल गांधी

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण के दौरान कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक गए और इस दौरान हर रोज़ 25 किलोमीटर तक चलना उनके लिए बड़ी बात नहीं थी क्योंकि वो रोज़ाना 10 किलोमीटर दौड़ते हैं और यही उनका अहंकार था.

“भारत हर अहंकार को मिटा देता है क्योंकि दो-तीन दिन में मेरे घुटने में दर्द शुरू हो गया. जब भी ये (घुटनों को लेकर) डर बढ़ता था तब कोई न कोई शक्ति आ जाती थी. एक दिन एक छोटी बच्ची ने आकर मुझे चिट्ठी दी और वो कहने लगी कि मैं आपके साथ चल रही हूं. इसने मुझे शक्ति दी.”

इसी तरह राहुल गांधी ने एक किसान का ज़िक्र करते हुए कहा कि उसका दर्द और चोट उनका दर्द बन गया.

“लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई कहता है अलग-अलग भाषाएं हैं, अलग-अलग मिट्टी है. ये सच्चाई है कि ये देश सिर्फ़ एक आवाज़ है. इस आवाज़ को अगर सुनना है तो हमारे दिल में जो अहंकार है उसे और सपनों को परे करना होगा.”

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये यात्रा अभी ख़त्म नहीं हुई है. एक बीजेपी सांसद के टोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वो लद्दाख़ भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें..
राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

मणिपुर पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया, हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मणिपुर को आपने दो भागों में बांट दिया है.”

बीजेपी सांसदों ने राजस्थान न जाने पर जब उन्हें टोका तो राहुल गांधी ने कहा कि वो आज राजस्थान जा रहे हैं.

राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा, “एक औरत ने मुझसे कहा कि उनका बेटा हिंसा में मारा गया और वो उसकी लाश के साथ पूरी रात रहीं. वो अपना घर-बार छोड़कर आ गईं और उनके पास सिर्फ़ अपने मारे गए बेटे की फ़ोटो थी.”

“एक दूसरी औरत से मैं मिला और मैंने उनसे पूछा कि तुम्हारे साथ क्या हुआ तो वो औरत कांपने लगे और बेहोश हो गई. ये मैंने सिर्फ़ दो उदाहरण दिए हैं. इन्होंने सिर्फ़ मणिपुर को नहीं बल्कि हिंदुस्तान का क़त्ल किया है.”

“मणिपुर के लोगों की हत्या करके आपने भारत माता की हत्या की है, आप ने ये करके देशद्रोह किया है इस वजह से पीएम मोदी मणिपुर में नहीं जाते हैं. एक मां मेरी यहां बैठी है और दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा है.”

राहुल गांधी की इस बात पर सत्ताधारी बीजेपी के सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने राहुल से कहा- माननीय सदस्य ये संसद है और ज़रा संभलकर बोलें.

हालांकि राहुल गांधी ने थमे नहीं और हंगामे के बीच बोलना जारी रखा.

राहुल ने कहा, “हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.”

“मणिपुर की आवाज़ अगर नरेंद्र मोदी जी नहीं सुनते हैं तो वो भारत माता की हत्या कर रहे हैं.”

“रावण दो लोगों की सुनता था- मेघनाथ और कुंभकर्ण. इसी तरह नरेंद्र मोदी जी दो लोगों की सुनते हैं- अमित शाह और अदानी. लंका को हनुमान ने नहीं बल्कि रावण के अहंकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था बल्कि रावण के अहंकार ने उसे मारा है.”

“आप पूरे देश में केरोसीन डाल रहे हैं. आपने पहले मणिपुर में केरोसीन डाला, हरियाणा में केरोसीन डाला और पूरे देश को आग लगा रहे हैं.”

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने शुरू की थी और पहले माना जा रहा है था कि इसकी शुरुआत राहुल गांधी ही करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

मानहानि मामले में मिली सज़ा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद राहुल गांधी की संसद में वापसी हुई है. वापसी के बाद से ही इस बात पर चर्चा ज़ोरों पर थी कि राहुल गांधी कब बोलेंगे.

ये भी पढ़ें..
राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

अविश्वास प्रस्ताव के पहले दिन क्या-क्या हुआ

लोकसभा में मंगलवार को जब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई तो सबको उम्मीद थी कि विपक्ष की तरफ़ से राहुल गांधी बहस की शुरुआत करेंगे.

मंगलवार को राहुल गांधी का नाम भी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के पास पहले वक़्ता के तौर पर भेजा गया था. मीडिया में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर थी कि राहुल गांधी सांसदी बहाल होने के बाद लोकसभा में किस तेवर में बोलेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आख़िरी मिनटों में राहुल गांधी ने चर्चा की शुरुआत करने से इनकार कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राहुल के इनकार के बाद कांग्रेस के फ्लोर मैनेजरों ने ओम बिड़ला को सूचित किया कि असम से पार्टी के सांसद गौरव गोगोई चर्चा की शुरुआत करेंगे. गौरव गोगोई ने ही अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था.

गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की तो उन्होंने मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के न बोलने पर उनकी आलोचना की. गौरव गोगोई ने अपने भाषण के दौरान उत्तर-पूर्व भारत और मणिपुर हिंसा का ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मौन रहने पर ही उन्हें (विपक्ष को) अविश्वास प्रस्ताव लाने पर मजबूर किया ताकि वो सदन में बोलें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)