राहुल गांधी की शादी का सवाल, कितना निजी और कितना सियासी

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Drew Angerer/Getty Images

लोकसभा चुनाव करीब है और कांग्रेस पूरी ताक़त के साथ विपक्ष को एक साथ लाने की कोशिश में हैं. इसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अहम भूमिका निभाते दिख रहे हैं.

इसी बीच राहुल गांधी की शादी को लेकर चर्चाओं का दौर भी ज़ोर पकड़ रहा है और इसके सियासी मायने तलाशने की कोशिश भी हो रही है.

जून में पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी और अगले कई दिन तक इसके मायने तलाशे जाते रहे.

अब एक बार फिर ये मुद्दा चर्चा में है.

वजह ये है कि राहुल गांधी ने शनिवार (29 जुलाई) को एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें हरियाणा से आईं कुछ महिला किसान और राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की मुलाक़ात दिखाई गई है.

इन्हीं में से एक महिला सोनिया गांधी से राहुल गांधी की शादी कराने को कहती हैं.

इसके उत्तर में सोनिया गांधी ने कहा, "आप लड़की ढूंढो न."

वीडियो में राहुल गांधी भी इस मुद्दे पर बोलते दिखते हैं. वो कहते हैं, "हो जाएगी."

राहुल गांधी ने हाल में अपने एक दौरे के वक्त इन महिलाओं से मुलाक़ात की थी और उन्हें अपने घर आमंत्रित किया था.

अपने वादे को पूरा करते हुए राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत की इन महिला किसानों को दिल्ली के 10 जनपथ में अपनी मां सोनिया गांधी के घर पर बुलाया था. इन महिलाओं के लिए लंच का आयोजन सोनिया ने किया था. ये महिलाएं भी साथ में खाने का सामान लेकर आई थीं.

कांग्रेस द्वारा जारी किए गए वीडिया का स्क्रीनग्रैब

इमेज स्रोत, INC @Twitter

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

राहुल गांधी ने 10 जनपथ पहुंची महिला किसानों से मुलाक़ात का जो वीडियो पोस्ट किया है, वो करीब एक मिनट का है.

इसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने आईं महिलाएं जीएसटी, महंगाई से लेकर महिला अधिकारों के मुद्दे तक पर बात करती दिखती हैं.

इस दौरान एक महिला ने सोनिया गांधी से कहा, "आप राहुल की शादी करा दीजिए."

इसके उत्तर में सोनिया गांधी ने उनसे कहा, "आप लड़की ढूंढो न."

इसी मौक़े पर राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा "हो जाएगी."

इस मुलाक़ात का वीडियो राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा है, "मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ. सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना, और खूब सारी मज़ेदार बातें."

वीडियो में देखा जा सकता है कि इन महिलाओं में से एक राहुल गांधी को खाना खिला रही हैं.

वीडियो में एक जगह पर प्रियंका राहुल की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं कि "राहुल शांत दिखता है न, बचपन में ये मुझे ज़्यादा बदमाश हुआ करता था, लेकिन इसकी जगह मुझे डांट खानी पड़ती थी."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

इसी महीने की आठ तारीख को दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जाते समय राहुल गांधी अचानक बीच में सोनीपत के एक गांव मदीना में रुके थे.

यहां उन्होंने खेत में काम कर रहे कुछ किसानों के साथ उनके खेतों में वक्त बिताया और कई मुद्दों पर उनके साथ बात की.

राज्य के कांग्रेस नेताओं के अनुसार उन्होंने यहां धान की रोपाई कर रहे किसानों के साथ चर्चा की, ट्रैक्टर चलाया और महिला का लाया खाना खाया.

इसके बाद महिलाओं ने राहुल गांधी से कहा कि दिल्ली से इतना क़रीब रहते हुए भी उन्होंनें कभी दिल्ली नहीं देखी. इस पर राहुल ने महिलाओं को 'दिल्ली दर्शन' के लिए दिल्ली आने का निमंत्रण दिया.

राहुल के दौरे के दौरान महिला किसानों ने प्रियंका गांधी से भी बात की और इच्छा ज़ाहिर की कि वो उन्हें अपने घर खाने पर बुलाएं.

शनिवार को कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर महिलाओं के साथ सोनिया गांधी की मुलाक़ात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान बहनों को दिल्ली घुमाने का वादा किया था. किसान बहनें दिल्ली आईं, वादा पूरा हुआ."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

पहले भी हुई है चर्चा

जून में राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग़ जाकर वहां मोटरसाइकिल रिपेयर करने वाले मैकनिकों से बात की. इस दौरान उन्होंने एक बाइक भी रिपेयर की थी.

इसी दौरान विक्की नाम के एक मैकेनिक ने उनसे पूछा, "आप शादी कब कर रहे हो."

इसके जवाब में राहुल ने कहा, "जब आप कर लोगे तो मैं भी कर लूंगा."

विक्की ने बताया, "मैंने पूछा कि आप शादी-वादी नहीं कर रहे हो, तो उन्होंने कहा कर लूंगा. उन्होंने पूछा बरात में खाने-पीने की बात पूछी तो मैंने कहा पनीर भुर्जी खानी है. उन्होंने कहा- आ जाना."

प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी

इमेज स्रोत, Ashok Dutta/Hindustan Times via Getty Images

लालू यादव का बयान और अटकलों का दौर

राहुल गांधी ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन पहले कभी उनकी शादी को लेकर इतनी चर्चा होती नहीं दिखी.

हाल के महीनों में राहुल गांधी को भारतीय मीडिया में 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' यानी शादी के लिए उपयुक्त कुंवारा लड़का कहा जा रहा है.

अभी की स्थिति 2013 के उस दौर से अलग है जब अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का एक बयान काफी चर्चित हुआ था.

तब मोस्ट एलिजिबल बैचलर को लेकर पूछे गए सवाल पर मल्लिका ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया था.

जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या वो राहुल गांधी को इस योग्य नहीं मानतीं तो मल्लिका ने कहा, "नहीं मुझे उनमें दिलचस्पी नहीं. मैं सिर्फ़ नरेंद्र मोदी को पसंद करती हूं."

लेकिन हाल के कुछ महीनों से मीडिया में उनकी शादी की बात किसी न किसी तरीके से उठती रही है. इसे लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछा जाते रहे हैं और वो उनका जवाब भी देते रहे हैं.

बीते महीने बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की अहम बैठक हुई, जिसमें बीजेपी विरोधी 15 राजनीतिक दल एक ही मंच पर थे.

लंबे वक्त से बीमार चल रहे लालू प्रसाद यादव भी इस बैठक में एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज़ में दिखे.

उन्होंने कहा, "बात तो आप हमारी माने नहीं, शादी कर लेना चाहिए था. अभी भी समय गया-बीता नहीं है, शादी करिए तो हम लोग बाराती चलें."

उन्होंने कहा "बात मानिए, शादी करिए. आपकी मम्मी हमको कहती हैं कि आप हमारी बात नहीं मानते, आप शादी करिए."

इसके उत्तर में राहुल गांधी ने कहा, "आप कहते हैं तो हो जाएगा."

हास परिहास में हुई चर्चा के सियासी मायने भी निकाले गए. कई विश्लेषकों ने दावा किया कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को 'दूल्हा' और ख़ुद को 'बाराती' बताते हुए उन्हें इशारों में विपक्षी गठबंधन के चेहरे की तरह आगे आने की सलाह दे दी.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

राजनीति में कितना फ़ायदा

राहुल गांधी की शादी की चर्चा के बीच लगातार सियासी मायने भी तलाशे जाते हैं.

कई बार बात महिला वोटरों को साथ जोड़ने को लेकर भी देखी जाती है. 1962 के बाद से चुनाव आयोग ने आम चुनावों में जेंडर के आधार पर मतदान के आंकड़े देने शुरू किए तब से लोकसभा चुनावों में महिलाएं कांग्रेस के साथ रहीं.

लेकिन साल 2019 में पहली बार बीजेपी सबसे ज़्यादा महिलाओं का वोट पाने वाली पार्टी बन गई.

साल 2022 के शुरुआत में यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, इनमें से बीजेपी ने चार राज्यों में जीत हासिल की. बीजेपी की जीत में महिला वोटरों ने अहम भूमिका निभाई.

उस समय सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटी यानी सीएसडीएस के संजय कुमार ने बीबीसी से कहा था, " पार्टी (बीजेपी) महिलाओं के लिए आकर्षक हो गई है. इसके पीछे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी निश्चित रूप से एक फैक्टर हैं "

राहुल गांधी भी महिलाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को हर उम्र की महिलाओं का साथ मिला.

हालांकि, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया की चर्चाओं के परे राजनीतिक विश्लेषक इस मुद्दे को ज़्यादा तूल नहीं दे रहे.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Drew Angerer/Getty Images

राजनीतिक विश्लेषक और लेखक रशीद किदवई कहते हैं, "कांग्रेस की टीम 2024 चुनाव को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी की इमेज बदलने और चमकाने में जुटी है. वो ऐसा सबकुछ कर रहे हैं जिससे उन्हें फ़ायदा हो."

हालांकि,रशीद किदवई ये भी कहते हैं कि निजी जीवन की बातों का सार्वजनिक जीवन पर कई बार ज़्यादा असर नहीं होता.

वो कहते हैं, "मुलायम सिंह यादव की दूसरी शादी का उनके राजनीतिक जीवन पर कोई असर नहीं हुआ. इसी तरह अभिनेता धर्मेंद्र जब चुनाव लड़ने पहुंचे थे तब उनकी दूसरी शादी की बहुत चर्चा की गई लेकिन इसका चुनाव नतीजों पर असर नहीं हुआ. "

किदवई कहते हैं कि राजनीति में नेता ने शादी की है या नहीं, वो अकेला है या पति या पत्नी के साथ है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

वो कहते हैं, भारत में हमेशा से ऐसे नेता रहे हैं जो शादीशुदा थे लेकिन अटल बहारी वाजपेयी, नरेंद्र मोदी जैसे नेता भी रहे हैं जिन्होंने या तो शादी नहीं की या फिर कभी अपनी पत्नी के साथ नज़र नहीं आए. लेकिन जनता ने उन्हें काफी समर्थन दिया.

वो कहते हैं, "जनता मुद्दों को देखते हुए अपना नेता चुनती है. जैसे अभिनंदन को पाकिस्तान से वापस भारत लाने में बीजेपी कामयाब रही थी. इस फ़ैसले ने महिलाओं को बहुत प्रभावित किया था. ये सच है कि राहुल अधिक से अधिक लोगों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी छवि केवल महिलाओं के बीच में लोकप्रिय हो रही है ऐसा नहीं है."

महिलाओं के साथ राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Sanjeev Kumar/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, पंजाब के बठिंडा में एक दलित महिला के साथ बात करते राहुल गांधी.

शादी पर राहुल की राय

शादी के बारे में राहुल गांधी ने खुद बीते साल दिसंबर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बात की थी.

इस दौरान एक यूट्यूब इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो एक ऐसी महिला से शादी करना चाहेंगे जिसमें उनकी मां सोनिया और दादी इंदिरा जैसे गुण हों.

उन्होंने कहा, "मैं जिस महिला से शादी करना चाहूंगा....उसमें गुण होने चाहिए. उसमें मेरी मां और दादी जैसे गुणों का मिक्स हो तो अच्छा होगा."

एक और इंटरव्यू में उन्होंने शादी के बारे में कहा, "मेरा मां और पिता के संबंध बेहद अच्छे थे, उनमें बहुत प्यार था. इसलिए मेरी उम्मीदें भी काफी ज़्यादा हैं."

"जब सही लड़की मिलेगी मैं भी शादी कर लूंगा, अगर वो मिलेगी तो अच्छा होगा."

इसके कुछ सप्ताह बाद एक इतालवी अख़बार कोरिरे डेला सेरा को दिए इंटरव्यू में उनसे शादी और बच्चों के बारे बात की.

उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहा कि उनके मन में शादी और बच्चों के ख्याल आते हैं लेकिन वो ऐसा कर नहीं सकते.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)