मोदी का परिवार: लालू यादव के बाद कांग्रेस बोली- 'बीजेपी को किसान के परिवार की चिंता नहीं'

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आरजेडी नेता लालू यादव की ओर से किए गए हमले का पलटवार करते हुए 'मोदी का परिवार' कैंपेन शुरू कर दिया है.
इसके तहत बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने एक्स पर अपने नाम के साथ '(मोदी का परिवार)' जोड़ दिया है.
बीजेपी का ये कैंपेन जहां एक ओर साल 2019 में शुरू हुए 'मैं भी चौकीदार' अभियान की याद दिला रहा है.
वहीं, इस बार विपक्षी दल भी ज़ोरदार ढंग से बीजेपी के इस कैंपेन का सामना करते दिख रहे हैं.
लालू यादव ने पीएम मोदी पर क्या कहा?

इमेज स्रोत, ANI
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, “ये मोदी क्या है...कोई चीज़ है क्या मोदी. ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. अरे भाई, तुम बताओ न कि तुमको परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? ज़्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि तुम परिवारवाद है, परिवारवाद के लिए लोग लड़ रहे हैं.”
“तुम्हारे पास परिवार नहीं है. तुम हिंदू भी नहीं हो. जब तुम्हारी माता जी का देहावसान हुआ... हर हिंदू शोक में केश बनवाता है. दाढ़ी छिलवाता है. क्यों नहीं छिलवाया बताओ. क्यों नहीं छिलवाया?”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बीजेपी ने किया पलटवार

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी नेताओं ने इस बयान के बाद लालू यादव के साथ-साथ इंडिया अलायंस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद जी राम विरोधी हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरा परिवार है. आज हम लोगों ने लिखा है कि हम मोदी का परिवार हैं. नब्बे के चुनाव से पहले लालू जी खुद कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होना चाहिए...आज सिर्फ राजा ही पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. ये लोग ग़लतफहमी में हैं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मध्य प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पूरे देश को अपना परिवार माना है. उन्होंने अपना पूरा जीवन एक-एक पल, एक-एक क्षण इस देश को समर्पित किया है. लेकिन लालू प्रसाद यादव जैसे लोग केवल अपने परिवार, अपने बेटे-बेटी तक सीमित हैं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एक्स पर लिखा है- “भ्रष्टाचार और राजशाही मानसिकता के गर्त में डूबे लोग समझ लें, देश का जन-जन है मोदी का परिवार.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वहीं, पीएम मोदी ने तेलंगाना में आयोजित हुई जनसभा में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
उन्होंने कहा, “आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा.”
इसके साथ ही ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू किया गया है.
इसके तहत बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर अपने नाम के आगे ‘(मोदी का परिवार)’ जोड़ दिया है.
इन नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, और अनिल बलूनी जैसे तमाम नेता शामिल हैं.
कांग्रेस की ओर से आई प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी नेताओं की ओर से अपने नाम के आगे (मोदी का परिवार) जोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, “देश में हर रोज़ पचास नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. इन्हें उनके परिवार की चिंता नहीं है. ये मुद्दों से भटकाने की साज़िश है. उनको कोई चिंता नहीं है कि इस देश में हर घंटे एक किसान आत्महत्या करता है."
"हर घंटे दो नौजवान आत्महत्या करते हैं. इन्हें उनके परिवार के बारे में कोई चिंता है? होती तो शायद अपने बायो बदलकर लिख देते किसान का परिवार या नौजवान का परिवार. हमारी चिंता उस किसान और उस नौजवान की है. इनकी चिंता मोदी की है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इसके साथ ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया आने पर खेड़ा ने कहा है – “काश, मोदी जी, हर घंटे दो नौजवानों की आत्महत्या पर प्रतिक्रिया देते. उस पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं आएगी. किसानों पर, पेपर लीक पर, या मणिपुर पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आएगी मोदी जी की.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, "ऐसा लग रहा है कि भाजपा संघ परिवार को भूल गयी है और अब सिर्फ मोदी परिवार को ही याद कर रही है."
'मैं भी चौकीदार' बनाम 'चौकीदार चोर है'

इससे पहले साल 2019 में कांग्रेस पार्टी ने 'चौकीदार चोर है' का कैंपेन चलाया था जिसके जवाब में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन शुरू किया था.
इसके तहत पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















