पाकिस्तान की पेस तिकड़ी के आगे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को क्या हुआ?

शाहीन शाह अफ़रीदी

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत-पाकिस्तान के हर मुक़ाबले के जैसे ही इस मैच से पहले भी भारतीय बल्लेबाज़ी और पाकिस्तान की गेंदबाज़ी के बीच होने वाली प्रतिद्वंद्विता की चर्चा थी.

दोनों टीमें क़रीब साढ़े चार साल बाद एक दूसरे के साथ वनडे फॉर्मेट में खेल रही थीं.

जब मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान की पेस तिकड़ी शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस राऊफ़ और नसीम शाह ने उम्मीदों के अनुरूप अपनी गेंदों से भारतीय टॉप ऑर्डर को न केवल परेशान किया बल्कि एक एक कर शुरुआती चार बल्लेबाज़ों को जब बहुत सस्ते में चलता कर दिया तो पूरे भारतीय खेमे की उम्मीदें धराशाई होती दिखीं.

ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने विकेटों की पतझड़ पर लगाम लगाते हुए पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी न निभाई होती तो जो भारतीय टीम 49वें ओवर में ऑल आउट हुई वो कहीं पहले ही पवेलियन लौट चुकी होती.

एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश के लुका छिपी के बीच मैच भले ही आखिरकार रद्द हो गया लेकिन भारत की पारी काफ़ी उतार चढ़ाव वाली रही.

भारतीय पारी को राहत ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के बीच हुई शतकीय साझेदारी से मिली लेकिन चर्चा सबसे अधिक टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के चरमराने की हो रही है.

भारतीय बल्लेबाज़ों के पास एक बार फिर बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी की लहराती गेंदों का जवाब नहीं था. अफ़रीदी ने पहले रोहित और विराट को पवेलियन लौटाया तो जब दोबारा लौटे तो हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को पवेलियन चलता किया.

23 वर्षीय अफ़रीदी ने अपने 10 ओवरों के दरम्यान 44 डॉट गेंदें डालीं और इस दौरान वे एक ही पारी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ भी बन गए.

शाहीन शाह अफ़रीदी, #INDvPAK, #IshanKishan, #AsiaCup2023, #ShaheenShahAfridi

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, शाहीन शाह अफ़रीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड कर रिकॉर्ड बनाया

पाकिस्तान की पेस तिकड़ी, रोहित और विराट पर क्या बोले अफ़रीदी?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मैच के बाद शाहीन शाह अफ़रीदी ने कहा, "जो स्टार्ट चाहिए था टीम को मैंने कोशिश की थी कि नई गेंद से कर सकूं. मैंने शुरू में दो अहम विकेट लिए और फिर जब हार्दिक पंड्या पूरी लय में थे तब उनको आउट किया. मैच पूरा नहीं हुआ. पूरा होता तो रिज़ल्ट हमारे हाथ में था."

वे बोले, "मेरी कोशिश शुरू से ही सही एरिया में और डॉट बॉल डालने की थी ताकि बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए गेंद को हिट करने की कोशिश करे. मैं स्विंग की कोशिश कर रहा था लेकिन शुरू में वो काम नहीं कर रहा था फिर इन स्विंग और आउट स्विंग के कॉम्बिनेशन को आज़माया जो काम कर गया."

जब शाहीन अफ़रीदी से पूछा गया कि रोहित और विराट में से किसकी विकेट लेने में ज़्यादा मज़ा आया तो उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का नाम लिया.

पाकिस्तान की पेस तिकड़ी पर अफ़रीदी ने कहा, "हमारी कोशिश होती है कि हम पार्टनरशिप में गेंदबाज़ी करें. हारिस रऊफ़ अपने बाउंसर और पेस से बल्लेबाज़ को डराने की कोशिश करते हैं. नसीम शाह और मैं स्विंग और किस कॉम्बिनेशन पर गेंद डालें इस पर फ़ोकस करते हैं."

अंत में उन्होंने कहा, "अगर आप लाल गेंद से अधिक बॉलिंग करते हैं तो सफ़ेद से गेंदबाज़ी करना ज़्यादा आसान होता है. हम तीन गेंदबाज़ों की यही कोशिश होती है कि जितने कम रन पर विपक्षी टीम को आउट करें उतनी ही हमारी टीम के लिए आसानी होगी."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

एशिया कप में बना रिकॉर्ड

अफ़रीदी के साथ 20 साल के नसीम शाह और 29 वर्षीय हारिस रऊफ़ ने आपस में भारत के सभी 10 विकेट बांट लिए और इसके साथ ही एशिया कप का एक रिकॉर्ड बन गया.

यह पहला मौक़ा है जब एशिया कप में किसी टीम के सभी 10 विकेट तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए हैं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

शीर्ष क्रम क्यों लड़खड़ाया?

तो आखिर क्या हुआ कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया?

मैच के पहले क्रिकेट के कई दिग्गज बोल रहे थे कि अफ़रीदी और रऊफ़ के साथ ही शाह की गेंदबाज़ों को शुरुआती 10 ओवरों में संभालना होगा क्योंकि बीच के ओवरों में यह पेस बैटरी उतनी ख़तरनाक नहीं होती जितनी की नई गेंद के साथ.

इस मुक़ाबले में हुआ भी यही.

अफ़रीदी लगातार तेज़ और स्विंग बॉल डाल रहे थे. वो जितनी बेहतर आउट स्विंग कर रहे थे उतना ही ज़ोरदार इन स्विंग डाल रहे थे.

रोहित शर्मा, #INDvPAK, #IshanKishan, #AsiaCup2023, #ShaheenShahAfridi

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन मैच के पांचवें ओवर में वो अफ़रीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए.

बारिश के कारण हुए ब्रेक के बाद लौटने पर अफ़रीदी ने शुरुआती तीन गेंदें आउट स्विंग डालीं जिस पर रोहित कोई रन नहीं बना सके और फिर इस ओवर की आखिरी गेंद इन स्विंग की जो ऑफ़ स्टंप पर गिरने के बाद अंदर की ओर आई और रोहित के बैट और पैड के बीच बने गैप से निकलते हुए सीधा विकेट में जा लगी.

अपने अगले ओवर में अफ़रीदी ने विराट कोहली को भी आउट कर दिया. विराट ने बैकफ़ुट पर जा कर उनकी गेंद को ऑफ़ साइड में खेलना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और लेग स्टंप से जा टकराई.

विराट कोहली, #INDvPAK, #IshanKishan, #AsiaCup2023, #ShaheenShahAfridi

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, विराट कोहली

भारतीय शीर्ष क्रम की एक बड़ी कमज़ोरी बाएं हाथ के तेज़ और स्विंग गेंदबाज़ को खेलने की रही है और अफ़रीदी की गेंदों पर भी यही देखने को मिला.

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो 2021 से अब तक रोहित छठी बार तो विराट चौथी बार बाएं हाथ के गेंदबाज़ के हाथों आउट हुए हैं.

श्रेयस अय्यर टीम में लंबे अरसे के बाद लौटे और अच्छी शुरुआत भी की और आठ गेंदों पर 14 रन बना चुके थे लेकिन 10वें ओवर में हारिस रऊफ़ की शॉर्ट गेंद मिडविकेट के ऊपर से मारने की कोशिश में फ़ख़र ज़मान को कैच थमा बैठे.

इसके बाद बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल पैदा की. 12वें ओवर के दरम्यान आई बारिश की वजह से खेल क़रीब 20 मिनट तक रुका रहा और जब ये शुरू हुआ तो एक छोर से जमे लेकिन बेहद धीमी गति से बल्लेबाज़ी कर रहे शुभमन गिल को भी रऊफ़ ने पवेलियन लौटा दिया.

शुभमन गिल, #INDvPAK, #IshanKishan, #AsiaCup2023, #ShaheenShahAfridi

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, शुभमन गिल

शुभमन गिल भी बाएं हाथ के स्विंग के आगे असहज?

टीम इंडिया के धुरंधर सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गेमप्लान समझ नहीं आया.

इस साल शुभमन के बल्ले से एक दोहरा शतक, दो शतक और अर्धशतक निकले हैं और वनडे में तो वे 60 से अधिक के औसत से बल्लेबाज़ी करते हैं.

बेशक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ यह शुभमन गिल का पहला मैच था और वे स्विंग होती गेंदों के आगे परेशान होते साफ़ दिख रहे थे.

पाकिस्तान की पेस बैटरी उनके लिए प्लान लेकर आई थी लेकिन उनके पास इस तिकड़ी को खेलने की तैयारी नहीं दिखी.

वैसे यहां यह भी बता दें कि भारतीय पिचों पर खेले गए आईपीएल 2023 में तीन शतक समेत 890 रन बनाने वाले गिल का बल्ला इस साल मार्च में अपनी ही सरज़मीं पर ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे खामोश था.

उस सिरीज़ के तीन मैचों में से दो में मिशेल स्टार्क की गेंद पर गिल आउट हुए थे. स्टार्क भी बाएं हाथ के ही तेज़ गेंदबाज़ हैं.

रोहित शर्मा, #INDvPAK, #IshanKishan, #AsiaCup2023, #ShaheenShahAfridi

इमेज स्रोत, ANI

कप्तान रोहित शर्मा क्या बोले?

मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा था, "हमें कंडीशन को अच्छे से समझना होगा, यह टी20 मैच नहीं है तो हमें आक्रामक होना चाहिए लेकिन पिच पर रहते हुए बल्लेबाज़ को परिस्थिति के अनुसार ढालना होगा और लंबी अवधि के लिए वहां बने रहना होगा क्योंकि यह 50 ओवरों का मुक़ाबला है."

रोहित ने यह भी कहा, "टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. आपको गेम प्लान पता होता है तो अच्छी टीम के ख़िलाफ़ माइंडसेट कैसा हो यह भी पता होता है."

हालांकि मैच के दौरान न तो ख़ुद रोहित की बल्लेबाज़ी में और न ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों में कप्तान के कहे की कोई झलक देखने को मिली.

ईशान किशन, #INDvPAK, #IshanKishan, #AsiaCup2023, #ShaheenShahAfridi

इमेज स्रोत, ANI

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहला मैच और तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ इस मैच में हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने अपनी अहमियत दिखाई.

उप-कप्तान हार्दिक पंड्या का योगदान बहुत अहम रहा. उन्होंने सर्वाधिक 87 रन बनाए. ऐसे मौक़े पर जब एक बड़ी साझेदारी की ज़रूरत थी हार्दिक ने एक छोर से पूरा संयम दिखाया और सही समय पर अपने हाथ भी खोले.

वहीं दूसरे छोर से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलने उतरे ईशान किशन की बल्लेबाज़ी तो देखने लायक थी.

ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और यह उनके पास ऋषभ पंत की तरह ही उनकी एक अतिरिक्त योग्यता है.

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी यह दिखाया है कि उनमें संयम है और गियर बदलने की भरपूर कूव्वत के साथ-साथ परिस्थिति के अनुसार ख़ुद को डालने की पूरी क्षमता है.

विदेशी पिच पर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के ख़िलाफ़ वो पहला ही मैच खेल रहे थे लेकिन बल्ले से जो कमाल ईशान ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किया उससे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर चुने जाने की उनकी उम्मीदवारी कहीं अधिक मज़बूत हो गई है.

ईशान किशन ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी बहुमूल्य पारी के दौरान पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

इससे पहले एशिया कप में किसी भी भारतीय विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था. अपनी 82 रनों की पारी के दौरान ईशान ने यह रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)