नेटफ़्लिक्स की डॉक्युमेंट्री 'द मैन विद 1000 किड्स' के 'विकी डोनर' की कहानी

जोनाथन जैकब ने नेटफ़्लिक्स की डॉक्युमेंट्री में भाग लेने से इनकार कर दिया था

इमेज स्रोत, Netflix

इमेज कैप्शन, जोनाथन जैकब ने नेटफ़्लिक्स की डॉक्युमेंट्री में भाग लेने से इनकार कर दिया था

कुछ परिवारों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ जबकि सामने वाला शख़्स कह रहा है कि उसने कुछ ग़लत नहीं किया.

हम बात कर रहे हैं जोनाथन जैकब मीजेर की.

43 साल का ये शख़्स 2017 में उस वक़्त सुर्खियों में आया जब नीदरलैंड्स की एक अदालत ने उनके ख़िलाफ़ फ़र्टिलिटी क्लीनिक्स को स्पर्म डोनेट करने पर रोक लगाने का हुक़्म सुनाया.

जोनाथन पर ये 'आरोप' था कि उन्होंने नीदरलैंड्स में अकेले 100 बच्चों के जन्म में अपना 'योगदान' दिया जबकि वहां स्पर्म डोनर्स के लिए क़ानूनन केवल 25 बच्चों तक ही अपनी 'गतिविधि' सीमित रखने का प्रावधान है.

दूसरी तरफ़, जोनाथन का कहना है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया और उनके स्पर्म डोनेट करने से सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी में खुशियां आई हैं.

साल 2023 में जोनाथन का मामला एक बार फिर उस वक़्त सुर्खियों में आया जब ये जानकारी सामने आई कि उन्होंने अदालत के हुक़्म की ना-फ़रमानी की थी.

जोनाथन ने स्पर्म की बिक्री जारी रखी हुई थी और डच अधिकारियों का अनुमान है कि उस साल उन्होंने दुनिया भर में लगभग 1000 बच्चों के जन्म में अपना 'योगदान' दिया है.

जोनाथन के ख़िलाफ़ तय किए गए आरोपों से पता चला कि उन्होंने जानबूझकर सैकड़ों परिवारों से झूठ बोला कि वे अतीत में कितने बच्चों के लिए स्पर्म डोनेट कर चुके हैं.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीदरलैंड्स में एक व्यक्ति केवल 25 बच्चों के लिए स्पर्म डोनेट कर सकता है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स में एक व्यक्ति केवल 25 बच्चों के लिए स्पर्म डोनेट कर सकता है

कुछ दिनों पहले नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ की गई नई डॉक्युमेंट्री सिरीज़ में जोनाथन का स्पर्म इस्तेमाल करने वाली कई महिलाओं ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है.

डॉक्युमेंट्री में इन महिलाओं ने बताया है कि जोनाथन की चालाकी कैसे पकड़ में आई.

उनमें से एक महिला ने बताया कि ये पता लगने के बाद कि जोनाथन के कितने बच्चे हैं, वो ठगा हुआ महसूस कर रही हैं, वो उदास और नाराज़ हैं.

नेटफ़्लिक्स की डॉक्युमेंट्री में भाग लेने से जोनाथन ने इनकार कर दिया लेकिन बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को ख़ारिज किया और अपने व्यवहार का ये कहते हुए बचाव किया कि उनका स्पर्म पाने वाले 'बहुत से लोग खुश' हैं.

बीबीसी

महिला स्वास्थ्य से जुड़े रिपोर्ट्स और फ़ीचर्स पढ़िए-

बीबीसी

जोनाथन का स्पर्म डोनेशन

नीदरलैंड्स की एक अदालत का कहना है कि जोनाथन जैकब के स्पर्म डोनेशन से लगभग 1000 बच्चों ने जन्म लिया है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स की एक अदालत का कहना है कि जोनाथन जैकब के स्पर्म डोनेशन से लगभग 1000 बच्चों ने जन्म लिया है
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जोनाथन लगभग 17 सालों तक स्पर्म डोनेट करते रहे. बहुत से मामलों में उन्होंने ये काम गोपनीयता बरतते हुए किया. फ़र्टिलिटी क्लीनिक के बजाय स्पर्म लेने वाले परिवारों से सीधे ही डील की.

नीदरलैंड्स में उन्होंने 102 बच्चों के जन्म में योगदान दिया. इस काम के लिए 11 फ़र्टिलिटी क्लीनिक्स ने उनसे स्पर्म डोनेशन ली थी.

चूंकि नीदरलैंड्स में उन पर स्पर्म डोनेट करने से साल 2017 से ही रोक लगी हुई है लेकिन वे 2023 तक देश के बाहर अपना स्पर्म भेजते रहे थे.

उसी साल एक महिला और एक संगठन ने उनके ख़िलाफ़ दीवानी मुक़दमा दायर किया.

याचिकाकर्ताओं का दावा था कि जोनाथन की इस हरकत से उनके बच्चों के लिए इन्सेस्ट (सगे-संबंधी के बीच यौन संपर्क) का जोख़िम बढ़ गया है.

अदालत के समक्ष दायर किए गए अपने हलफ़नामे में जोनाथन ने ये बात कबूल की है कि वे 550 से 600 के बीच बच्चों के जन्म के लिए ज़िम्मेदार हैं.

हालांकि अदालत का कहना है कि कई उपमहाद्वीपों में जोनाथन के लगभग एक हज़ार बच्चे हैं.

आख़िरकार जोनाथन के मामले की सुनवाई कर रहे जज ने उन्हें और पैरेंट्स को स्पर्म डोनेट करने से बैन कर दिया.

अदालत ने ये भी कहा है कि हरेक स्पर्म डोनेशन के लिए उन पर एक लाख डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा.

'द मैन विद 1000 किड्स'

'द मैन विद 1000 किड्स'

इमेज स्रोत, Netflix

नेटफ़्लिक्स की डॉक्युमेंट्री सिरीज़ का टाइटल है 'द मैन विद 1000 किड्स'.

इस डॉक्युमेंट्री में कई ऐसे परिवारों और महिलाओं के इंटरव्यू शामिल किए गए हैं जिन्होंने पाया कि उन्हें स्पर्म डोनेट करने वाले जोनाथन जैकब के पहले से सैकड़ों बच्चे थे.

उनका आरोप है कि स्पर्म डोनेट करते वक़्त जोनाथन ने ये जानकारी उनसे छुपाई.

इन महिलाओं में से एक मां ने बताया, "मैं बहुत अपसेट हूं क्योंकि स्पर्म डोनेट करते समय उसने बताया था कि वो पांच परिवारों को स्पर्म दे रहा है."

नताली नाम की इस महिला ने बीबीसी से भी बात की थी.

नताली ने बताया कि उनके डोनर ने जो कुछ किया था, उसकी जानकारी उन्हें प्रेस के ज़रिए मिली थी.

वो कहती हैं, "सबसे बड़ी चिंता ये है कि ये बच्चे एक दिन मिलेंगे और एक दूसरे के प्यार में पड़ जाएंगे क्योंकि वे एक दूसरे में कोई कॉमन बात खोज लेंगे और उन्हें ये नहीं मालूम होगा कि उनका जन्म एक ही डोनर पैरेंट से हुआ है."

लेकिन जोनाथन का कहना है कि नेटफ़्लिक्स की डॉक्युमेंट्री में उन लोगों की कहानी को ज़्यादा स्पेस दिया गया है जो उनके स्पर्म डोनेशन से 'नाख़ुश' हैं और बहुत से परिवार जो उनके एहसानमंद हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया गया है.

सुज़ैन (बाएं) और नताली उन महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने जोनाथन के डोनेट किए हुए स्पर्म से गर्भधारण किया था

इमेज स्रोत, Netflix

इमेज कैप्शन, सुज़ैन (बाएं) और नताली उन महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने जोनाथन के डोनेट किए हुए स्पर्म से गर्भधारण किया था

उन्होंने बीबीसी से कहा, "नेटफ़्लिक्स ने जानबूझकर डॉक्युमेंट्री का टाइटल 'द मैन विद 1000 किड्स' रखा है जबकि इसका नाम 'द स्पर्म डोनर हू हेल्प्ड फ़ैमिलिज़ी कंसीव 550 चिल्ड्रेन' (वो स्पर्म डोनर जिसने 550 बच्चों के गर्भधारण में परिवारों की मदद की) होना चाहिए था. इसलिए वे शुरू से ही झूठ बोल रहे हैं और जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं."

जोनाथन ने बीबीसी से ये भी कहा कि सैकड़ों बच्चों के गर्भधारण के लिए स्पर्म डोनेट करने में उन्हें "कुछ भी ग़लत नज़र नहीं आता" है.

वे इस संभावना से भी इनकार करते हैं कि उनके स्पर्म से पैदा हुए बच्चों के बीच यौन संपर्क स्थापित हो सकता है क्योंकि वे कोई ऐसे डोनर नहीं हैं जिसने अपना पहचान छुपाई हो.

वे कहते हैं, "मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि अब सस्ते डीएनए टेस्ट किट्स उपलब्ध है और मेरा रिकॉर्ड डीएनए डेटाबेस में है ताकि कोई मेरा पता लगा सके."

जोनाथन ने कहा है कि वे नेटफ़्लिक्स के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर करेंगे. नेटफ़्लिक्स ने जोनाथन के आरोपों पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है.

सिरीज़ की एग़्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर नताली हिल ने बताया कि इस डॉक्युमेंट्री के लिए उन्होंने चार साल रिसर्च में बिताए और लगभग 50 प्रभावित परिवारों से बातचीत की है.

उन्होंने कहा, "पचास परिवारों ने उनके झूठ के बारे में अदालत में स्तब्ध करने वाले बयान दिए हैं. उन्होंने जज से प्रार्थना की कि वे जोनाथन को स्पर्म डोनेट करने से रोकें. इस मुद्दे पर हम जोनाथन का पक्ष डॉक्युमेंट्री में शामिल करने के लिए तैयार हैं."

(ये आर्टिकल बीबीसी की स्पेनिश भाषा की बेवसाइट से ली गई है. )

बीबीसी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)