ट्रंप-ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफ़िस में हुई बहस पर क्या कह रहे हैं दुनियाभर के नेता

ट्रंप और ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दोनों देशों के बीच खनिजों को लेकर कथित समझौता नहीं हो पाया है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को हो रही बातचीत ने उस समय अप्रत्याशित मोड़ ले लिया जब रूस-यूक्रेन के जंग के सवाल पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.

ज़ेंलेस्की और ट्रंप की इस मुलाक़ात को बड़ी उम्मीद की नज़रों से देखा जा रहा था. लेकिन दोनों की बीच ज़ुबानी जंग छिड़ गई और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि डील कीजिए या फिर छोड़ दीजिए.

पत्रकारों की मौजूदगी में दोनों राष्ट्रपतियों के बीच कहा-सुनी हो गई और दोनों देशों के बीच कथित समझौता नहीं हो पाया. माना जा रहा था कि ये समझौता रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम का रास्ता खोल सकता था. लेकिन विवाद के साथ ख़त्म हुई इस बातचीत ने ये उम्मीद फ़िलहाल ख़त्म कर दी है.

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की एक बहुत 'बड़ा समझौता' करने अमेरिका आ रहे हैं. ट्रंप के इस ऐलान से पहले ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के साथ खनिज समझौते की हामी भरी थी.

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी

दुनियाभर के नेताओं ने क्या कहा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश यूक्रेन का समर्थन जारी रखेगा

ट्रंप और ज़ेंलेस्की के बीच बातचीत के इस हश्र पर अब दुनिया भर के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं.

कई यूरोपीय देशों के नेताओं ने यूक्रेन का समर्थन किया है. वहीं कुछ अमेरिकी सांसदों ने भी ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को दोषी ठहराया है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है, ''रूस ने अवैध और अनुचित तरीके से यूक्रेन पर हमला किया है.''

ट्रूडो ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "तीन साल से यूक्रेन साहस और जवाबी कार्रवाई के साथ मुकाबला कर रहा है. उनकी लड़ाई लोकतंत्र, आज़ादी और संप्रभुता के लिए है, यह एक ऐसी लड़ाई है जो सबके लिए मायने रखती है."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

ट्रूडो ने कहा है कि कनाडा यूक्रेन को अपना समर्थन जारी रखेगा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि रूस ने हमला किया और यूक्रेन के लोगों पर हमला हुआ है.

ट्रंप और ज़ेंलेस्की के बीच हुई बहस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, "हमें उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जो शुरू से ही लड़ रहे हैं.'' उन्होंने अपनी पुर्तगाल यात्रा के दौरान ये बात कही.

उन्होंने कहा,'' मुझे लगता है कि हमने तीन साल पहले शुरू रूस के आक्रमण के दौरान यूक्रेन की मदद करके सही किया था और ऐसा करते रहेंगे. हम यानी अमेरिका, यूरोपीय देश, कनाडाई लोग और जापानी, सब यूक्रेन के मददगार हैं.

इमैनुएल मैक्रों

पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''यूक्रेनी दोस्तों आप अकेले नहीं हैं.''

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने लिखा, ''यूक्रेन, स्पेन आपके साथ खड़ा है.''

नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गर स्टोर ने लिखा, ''हम इस संघर्ष में यूक्रेन और स्थायी शांति के पक्ष में हैं.''

स्वीडन के प्रधान मंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने भी यूक्रेन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, "स्वीडन यूक्रेन के साथ खड़ा है. आप न केवल सिर्फ अपने लिए बल्कि पूरे यूरोप की आज़ादी के लिए लड़ रहे हैं. "

यूक्रेन
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

आयरलैंड के उप प्रधान सिमोन हैरिस ने लिखा, ''यूक्रेन को रूस के अवैध हमले के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. यूक्रेन को इस युद्ध के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हम यूक्रेन के साथ हैं.''

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने ट्रंप और जेलेंस्की, दोनों से बातचीत की है.

10 डाउनिंग स्ट्रीट की प्रवक्ता ने कहा है, ''उनका यूक्रेन को समर्थन जारी है. वो यूक्रेन की संप्रभुता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शांति का रास्ता तलाशने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं.''

"प्रधानमंत्री रविवार को राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की समेत अंतरराष्ट्रीय नेताओं की मेज़बानी के लिए उत्सुक हैं."

अमेरिकी नेताओं की भी प्रतिक्रिया आने लगी है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में इस बातचीत को बुरी तरह नाकाम बताते हुए कहा कि ज़ेंलेस्की को माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "उन्हें वहां जाकर इस तरह का विरोधी रुख़ अपनाने की कोई ज़रूरत नहीं थी.''

डेमोक्रेटिक सांसद चक शुमर ने एक्स पर लिखा, ''ट्रंप और वेंस गंदा काम कर रहे हैं. सीनेट डेमोक्रेट्स आज़ादी और लोकतंत्र के लिए लड़ना कभी नहीं रोकेंगे.''

रिपब्लिकन सांसद डॉन बेकन ने एक्स पर लिखा, ''अमेरिकी विदेश नीति के लिए एक बुरा दिन रहा. यूक्रेन आज़ादी, फ्री मार्केट और कानून का राज चाहता है. वो पश्चिम का हिस्सा बनना चाहता है. रूस हमसे और हमारे पश्चिमी मूल्यों से नफरत करता है. हमें ये साफ कर देना चाहिए हम आज़ादी के पक्ष में खड़े हैं.''

ट्रंप-जेलेंस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने ज़ेलेंस्की से माफ़ी मांगने को कहा है

'आप करोड़ों लोगों की जान से खेल रहे हैं'

खनिज समझौते पर बातचीत के दौरान ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से कहा, ''आप हमारी ज़मीन पर चले आए हत्यारे से समझौता मत कीजिए.''

उनका इशारा रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की ओर था. लेकिन ट्रंप का साफ़ कहना था कि किसी भी संभावित संघर्ष विराम के लिए यूक्रेन को थोड़ा झुकना होगा.

ट्रंप ने कहा कि किसी भी समझौते के लिए थोड़ा सुलह वाला रवैया अपनाना पड़ता है. उन्होंने ज़ेलेंस्की से कहा, ''आपको इतना ज़्यादा झुकने की जरूरत नहीं होगी जितना लोग सोच रहे हैं.''

रूस-यूक्रेन में संभावित बातचीत के लेकर ट्रंप ने कहा, ''मैं बीच में हूं. मैं यूक्रेन के लिए भी हूं और रूस के लिए भी. मैं इसे (रूस-यूक्रेन जंग) सुलझते हुए देखना चाहता हूं.''

इस जंग पर अपने कथित अस्पष्ट रुख़ के लिए आलोचना झेल रहे ट्रंप ने कहा कि शांति समझौते के लिए अमेरिका का निष्पक्ष रहना ज़रूरी है.

पुतिन की सीधी आलोचना करने से परहेज़ करने वाले अपने रुख़ का बचाव करते हुए ट्रंप ने कहा, ''मैं किसी की तरह झुका हुआ नहीं हूं. मैं अमेरिका और दुनिया के लिए जो अच्छा है उसके साथ हूं.''

लेकिन बातचीत में तनाव तब भड़क उठा जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ज़ेलेंस्की को अमेरिकी मदद का शुक्रगुज़ार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ज़ेलेंस्की तीसरे विश्वयुद्ध का जोखिम ले रहे हैं.

ट्रंप ने कहा, ''आप करोड़ों लोगों की जान से खेल रहे हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध का जोखिम ले रहे हैं. और आप जो कर रहे हैं वो इस देश का बहुत बड़ा अपमान है.''

वीडियो कैप्शन, डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की में हुई बहस- वीडियो

जब ट्रंप और वेंस की ज़ेलेंस्की से हुई बहस

ट्रंप-जेलेंस्की

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दोनों ओर से इस तीखी झड़प को देखकर वहां मौजूद पत्रकार हैरत में थे.

ट्रंप और उप राष्ट्रपति जेडी वेंस दोनों ज़ेलेंस्की से ज़ोरदार बहस करने लगे. इस पर ज़ेलेंस्की ने कहा 'ज़ोर से बोलना बंद' कीजिए.

लेकिन वेंस अड़े रहे और कहा, ''जंग ख़त्म करने के लिए डिप्लोमेसी ज़रूरी है.'' उन्होंने कहा कि आप ओवल ऑफिस का अपमान कर रहे हैं. इससे तनाव और बढ़ गया.

ट्रंप ने वेंस का बचाव करते हुए कहा, ''हमने आपको 350 अरब डॉलर के हथियार और सैनिक साजो-सामान दिए. अगर आपके पास हमारे हथियार नहीं होते तो ये जंग दो हफ्ते में ख़त्म हो जाती." इस पर ज़ेलेंस्की ने तुरंत पलटवार किया और तंज़ करते हुए कहा, ''हां, हां ये जंग तो दो या तीन दिन भी नहीं चलती. मैंने पुतिन से भी यही सुना है.''

दोनों ओर से इस तीखी झड़प को देखकर वहां मौजूद पत्रकार हैरत में थे. अमेरिका में यूक्रेनी राजदूत तो अपना माथा पकड़े हुए थे कि उनके सामने ये क्या हो रहा है.

इस गर्मागर्मी के बाद ट्रंप ने कहा, "इस तरह से तो काम करना मुश्किल हो जाएगा.'' इस पर वेंस एक बार फिर बीचबचाव करते दिखे.

उन्होंने कहा, '' हमारे बीच असहमतियां है. आप गलत हैं. और ऐसे में अमेरिकी मीडिया के सामने लड़ने के बजाय उन असहमतियों पर बात करनी चाहिए.''

ट्रंप का बयान

इमेज स्रोत, TRUTH SOCIAL

इमेज कैप्शन, बहस के बाद ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पर बयान जारी किया

ट्रंप ने कुछ दिनों पहले ज़ेलेंस्की को "तानाशाह" कहा था और उन पर "युद्ध शुरू करने" का आरोप लगाया था.

बेहद तीखी बहस के तुरंत बाद ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा, ''मुझे पक्का लग गया है कि अगर अमेरिका इसमें शामिल है तो राष्ट्रपति ज़ेंलेस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं.''

उन्होंने लिखा, ''उन्होंने (ज़ेलेंस्की) अमेरिका और इसके सम्मानित ओवल ऑफिस का अपमान किया है. बहरहाल, जब वो शांति के लिए तैयार हों तो वापस आ सकते हैं.''

इस तीखी झड़प के बाद ज़ेलेंस्की खनिज समझौते पर दस्तख़्त किए बगैर निकल गए.

बातचीत के बाद क्या बोले ज़ेलेंस्की

ट्रंप-जेलेंस्की

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि यूक्रेन शांति चाहता है.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति चाहता है.

उन्होंने लिखा, "शुक्रिया अमेरिका, शुक्रिया आपके समर्थन के लिए, शुक्रिया इस दौरे के लिए, शुक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी जनता. यूक्रेन सिर्फ़ और सिर्फ़ शांति चाहता है और हम उसी के लिए काम कर रहे हैं."

वहीं उन्होंने अमेरिकी टीवी चैनल फ़ॉक्स न्यूज़ को इंटरव्यू भी दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओवल ऑफ़िस में दुनिया के मीडिया के सामने जो हुआ वो 'अच्छा नहीं था.'

हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ट्रंप के साथ उनके रिश्ते को बचाया जा सकता है.

उन्होंने कहा, ''दो देशों के आपसी रिश्ते दो राष्ट्रपतियों से बढ़कर हैं. इसलिए मैंने अपने लोगों और आपके लोगों (अमेरिकियों) का शुक्रिया कहना शुरू किया है. आपके लोगों ने हमारे लोगों की जान बचाने में मदद की.''

ज़ेलेंस्की ने कहा, ''हम आपके शुक्रगुज़ार हैं. और जो हुआ इसका मुझे दुख है.''

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)