जंग के तीन साल पूरे होने पर किस मोड़ पर खड़ा है यूक्रेन?

वीडियो कैप्शन, जंग के तीन साल पूरे होने पर किस मोड़ पर खड़ा है यूक्रेन?
जंग के तीन साल पूरे होने पर किस मोड़ पर खड़ा है यूक्रेन?

साल 2022 में, 24 फ़रवरी को रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग की शुरुआत की थी. तीन साल हो गए लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब भी जारी है.

बीते दो दिनों में रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया. इस हमले में राजधानी कीएव समेत देश के कम से कम 13 इलाकों को निशाना बनाया गया है.

सोमवार को जंग के तीन साल पूरे होने पर कीएव में कई यूरोपीय नेता जुटे. वहीं इस सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने स्थाई शांति समझौते की अपील की.

लेकिन ज़ेलेंस्की के लिए मुश्किल केवल रूस ही नहीं बल्कि अमेरिका भी बढ़ा रहा है. ट्रंप चाहते हैं कि रूस-यूक्रेन जंग ख़त्म हो और हो सकता है इस जंग में अमेरिका यूक्रेन की अब मदद ना करे.

तो इस बदले हालात में यूक्रेन के लोग क्या सोच रहे हैं और क्या वो समझौता चाहते हैं, देखिए बीबीसी संवाददाता जेम्स वाटरहाउस की रिपोर्ट में.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)