You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एलन मस्क के साथ इंटरव्यू में ट्रंप ने जो दावे किए उनमें कितनी सच्चाई-फ़ैक्ट चेक
- Author, जेक हॉर्टन, मार्क पोंटिंग और लूसी गिल्डर
- पदनाम, बीबीसी वेरिफ़ाई
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एलन मस्क के साथ दो घंटे की बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कई सारे संदिग्ध और ग़लत दावे किए, लेकिन इन्हें चुनौती नहीं दी गई.
रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप इस इंटरव्यू में अवैध आप्रवासन और बढ़ती कीमतों जैसे अपने कैंपेन थीम पर लौट आए, लेकिन उन्होंने जलवायु परिवर्तन के बारे में भी बात की.
बीबीसी वेरिफ़ाई ने इस इंटरव्यू के दौरान ट्रंप के किए गए कुछ दावोंका फ़ैक्ट चेक किया है. आइए देखते हैं कि इन दावों में कितनी सच्चाई है.
समंदर के जलस्तर को लेकर किया दावा
दावा: "सबसे बड़ा ख़तरा ग्लोबल वार्मिंग नहीं है. अगले 400 वर्षों में समंदर का जलस्तर एक इंच के आठवें हिस्से के बराबर बढ़ने वाला है."
फ़ैक्ट: जलवायु परिवर्तन के अनुमानों के अनुसार, ट्रंप समंदर के जलस्तर में वृद्धि को बहुत कम करके आंक रहे हैं.
विश्व मौसम विज्ञान संगठन के मुताबिक़, 2014 से 2023 में समंदर के जलस्तर में होने वाली औसतन वृद्धि में हर साल लगभग 4.8 मिमी (0.19 इंच) की वृद्धि हुई. यह वृद्धि पहले से ही एक इंच के आठवें हिस्से (0.13 इंच) से अधिक है.
भविष्य में होने वाली वृद्धि की भयावहता का अनुमान लगाना कठिन है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये बताना अनिश्चित है कि बर्फ की तहें कितनी जल्दी पिघलेंगी. ये आने वाले दिनों में तापमान वृद्धि, मानव गतिविधियों से होने वाले ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन पर निर्भर करेगा.
वहीं, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की एक इंटर गवर्नमेंटल पैनल (आईपीसीसी) ने अपने अनुमान में कहा है कि 2100 तक समंदर के वैश्विक जलस्तर में 0.28 से 1.01 मीटर की वृद्धि होने की आशंका है. हालांकि, इससे ज़्यादा बढ़ोत्तरी की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.
समुद्र के जलस्तर में एक मीटर की बढ़ोतरी करोड़ों लोगों को ख़तरे में डाल सकती है क्योंकि तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आने की संभावना बढ़ जाएगी. मालदीव जैसे देश निचली भूमि वाले देश जलमग्न हो जाएंगे.
क्या दो करोड़ लोगों ने बॉर्डर पार किया है?
दावा: ''मुझे लगता है कि दो करोड़ लोग सीमा पार कर आए हैं. हर महीने लाखों लोग आ रहे हैं."
फ़ैक्ट: ये जानना संभव नहीं है कि जो बाइडन के राष्ट्रपति रहने के दौरान कितने अवैध आप्रवासी दक्षिणी बॉर्डर के ज़रिए अमेरिका में दाखिल हुए हैं. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि यह रिकॉर्ड स्तर पर ज़रूर पहुंचा है, लेकिन ट्रंप ने जो संख्या दी है उतना नहीं है.
यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन एजेंसी ने बताया कि जनवरी 2021 से जुलाई 2024 तक 1.01 करोड़ अवैध आप्रवासी लोगों से जांच अधिकारियों का सामना हुआ है. इनमें से 80 लाख दक्षिणी बॉर्डर से आए थे.
इसका मतलब ये नहीं है कि ये सभी लोग अमेरिका में दाखिल हो गए हैं. हो सकता है कि इनमें से कई लोगों को वापस भेज दिया गया हो या बार-बार सीमा पार करने की कोशिश करने वालों से अधिकारियों का एक से अधिक बार साबका पड़ा हो.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ट्रंप के चार साल के राष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका में आने वाले आप्रवासियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर रही है. किसी भी अमेरिकी प्रशासन के मुक़ाबले यह संख्या रिकॉर्ड स्तर की रही है.
हालांकि, डाटा ये भी नहीं बताते कि लाखों लोग हर महीने आ रहे हैं. यूएस बॉर्डर पेट्रोलिंग एजेंटों ने जुलाई में दक्षिणी बॉर्डर से अमेरिका में दाख़िल होने की कोशिश करने वाले 57,000 लोगों को पकड़ा था. ये सितंबर 2020 के बाद सबसे कम संख्या है.
बाइडन के शासन के दौरान दिसंबर 2023 में सर्वाधिक 2 लाख 50,000 आप्रवासी सीमा पार करते हुए बॉर्डर पर पकड़े गए थे.
ये रिपोर्ट्स भी पढ़ें-
क्या बेकन पांच गुना अधिक महंगा है?
दावा: ''मुझे लगता है कि हम पिछले 100 सालों की सबसे ख़राब मुद्रास्फ़ीति के दौर से गुज़र रहे हैं. बेकन (एक प्रकार का मांस) की क़ीमत पिछले कुछ सालों की तुलना में चार या पांच गुना हो गई है."
फ़ैक्ट: ट्रंप का दावा ग़लत है. राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार में सबसे अधिक महंगाई दर 9.1 प्रतिशत थी, जो 41 सालों में सबसे अधिक है ना कि 100 सालों में. ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद से बेकन की क़ीमत 17 फीसदी बढ़ी है, ये चार या पांच गुना नहीं है.
बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद शुरुआती दो सालों में महंगाई में काफ़ी बढ़ोतरी हुई जो 1981 के बाद सबसे ज़्यादा थी. ऐसा ही हाल अन्य पश्चिमी देशों में भी था.
ऐसा इसलिए था क्योंकि कोरोना महामारी, रूस और यूक्रेन के बीच हुई जंग के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन पर असर पड़ा था. इस कारण क़ीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.
कई अर्थशास्त्रियों ने कहा कि 2021 में बाइडन की 1.9 ट्रिलियन डॉलर खर्च करने की योजना भी एक कारण थी. साल 2022 के मध्य से अमेरिका में महंगाई में कमी आई है. जून में महंगाई दर तीन प्रतिशत थी.
यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिस्टिक्स के अनुसार, स्लाइस्ड बेकन की औसत क़ीमत ट्रंप के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद यानी जनवरी 2021 में 5.83 डॉलर थी. अब इसकी क़ीमत 6.83 डॉलर है.
क्या ट्रंप ने सीमा पर सैकड़ों मील लंबी दीवार बनवाई है?
दावा: "दक्षिणी सीमा की सुरक्षा के लिए मैंने सैकड़ों मील लंबी बॉर्डर वॉल बनवाई है."
फ़ैक्ट: ट्रंप ने राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान बॉर्डर वॉल कितनी बनवाई है, इसका आकलन करना इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे हिसाब लगा रहे हैं.
अगर आप नए हिस्से का निर्माण, दोबारा बनाई गई दीवार या मरम्मत किए गए हिस्सों का हिसाब लगाएंगे तो ट्रंप ने 450 मील (724 किलोमीटर) बॉर्डर वॉल बनवाई है.
यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक़, बॉर्डर वॉल 458 मील है, लेकिन इसमें से सिर्फ 85 मील नया हिस्सा है, जो कि ट्रंप के राष्ट्रपति रहने के दौरान बना है.
बाकी हिस्सा या तो बदला गया है या फिर पहले से मौजूद दीवार को मरम्मत कर और मज़बूत किया गया है.
जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद नई दीवार के निर्माण पर रोक लगा दी थी, लेकिन पिछले साल घुसपैठ को रोकने के लिए दीवार के एक हिस्से के निर्माण की अनुमति दी गई.
बाइडन की ये मंजूरी दक्षिणी टेक्सास में 20 मील की दीवार बनाने के लिए थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)