You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मस्क ने लिया ट्रंप का इंटरव्यू, कभी तल्ख़ी भरे रहे रिश्ते कैसे समर्थन में बदलते चले गए
- Author, माइक वेंडलिंग
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू किया है.
इस इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर के बारे में भी बोला है.
ट्रंप ने इसराइल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम पर भी बात की है और रूस यूक्रेन युद्ध के बारे में अपनी राय रखी है.
ट्रंप ने कहा है कि अगर बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं होते तो रूस यूक्रेन पर हमला नहीं करता.
मस्क ने इस पर ट्रंप से कहा कि उन्होंने एकदम सही बात कही है.
ट्रंप ने कहा, "पुतिन के साथ मेरी खूब बनती है और वो मेरा सम्मान करते हैं." उन्होंने ये भी कहा कि वो अक्सर पुतिन से बात करते थे.
ट्रंप और मस्क के पुराने रिश्ते
कुछ समय पहले तक मस्क और ट्रंप एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे.
एलन मस्क ने जुलाई 2022 में ट्वीट किया था, "मैं उस आदमी से नफ़रत नहीं करता, लेकिन अब समय आ गया है कि ट्रंप अपनी टोपी रख दें और रिटारमेंट के लिए आगे बढ़ें."
टेस्ला और स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क की यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप की उनपर अपमानजनक टिप्पणी के बाद आई थी.
ट्रंप ने मस्क को झूठा कहा था. ट्रंप ने मस्क पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पिछले राष्ट्रपति चुनाव में किसे वोट दिया था, इस बारे में उनसे झूठ बोला था.
ट्रंप ने अलास्का में एक रैली में को संबोधित करते हुए कहा था, "एलन ट्विटर को नहीं ख़रीद रहे हैं."
हालाँकि मस्क ने कई महीनों बाद ट्विटर ख़रीद लिया और उन्होंने ट्रंप के रिपब्लिकन कट्टर प्रतिद्वंद्वी रॉन डेसेंटिस का समर्थन किया था. यहाँ तक कि फ्लोरिडा के गवर्नर ने ट्विटर स्पेस पर गड़बड़ियों से भरी चैट के साथ अपना राष्ट्रपति अभियान भी शुरू किया.
लेकिन पिछले कुछ महीनों में मस्क और ट्रंप के बीच संबंध न केवल बेहतर हुए हैं, बल्कि उसमें सकारात्मक गर्मजोशी और स्थिरता भी आई है.
सोमवार को ट्रंप एक साल के अंतराल के बाद ट्विटर (अब एक्स) पर वापस लौटे हैं और अब एलन मस्क को इंटरव्यू भी दिया है.
दोनों ही लोग उम्मीद कर रहे होंगे कि यह बातचीत उनके उपयोगकर्ताओं से आगे भी लोगों तक पहुंचेगी और यह बातचीत तकनीकी गड़बड़ियों से मुक्त होगी, जिसने रॉन डेसेंटिस के दुर्भाग्यपूर्ण अभियान पर असल डाला था.
मस्क साल 2002 में अमेरिकी नागरिक बन गए थे. उनका कहना है कि उन्होंने दशकों तक आमतौर पर ख़ासकर डेमोक्रेटिक पार्टी को ही वोट दिया है.
लेकिन यूनियन सहित कई अन्य मुद्दों पर वो राष्ट्रपति बाइडन से नाराज़ हो गए. मस्क अपने कार कर्मचारियों को संगठित करने के प्रयासों के विरोधी हैं.
टेस्ला दुनिया में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ बनाने वालों में से एक होने के बाद भी उन्हें साल 2021 में व्हाइट हाउस इलेक्ट्रिक वाहन शिखर सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया गया था.
बाइडन प्रशासन के दौरान मस्क की कंपनियों को रोज़गार, ट्विटर के अधिग्रहण और टेस्ला की ऑटोपायलट सुविधा के दावों पर कई संघीय जांच का सामना करना पड़ा है.
नवंबर 2023 में उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक इंटरव्यू में कहा था कि वो फिर से जो बाइडन को वोट नहीं देंगे.
हालाँकि ट्रंप का समर्थन करने से पहले उन्होंने कहा था, "यह निश्चित तौर पर एक मुश्किल विकल्प है."
मस्क में आया तेज़ी से बदलाव
एलन मस्क ने ट्विटर को ख़रीदने के बाद पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया था.
संभवतः इससे भी ज़्यादा अहम बात यह है कि मस्क उन चिंताओं पर गहराई से विचार करते रहे हैं जो ट्रंप के चुनावी अभियान से अच्छी तरह से मेल खाती हैं.
इनमें सरकारी सेंसरशिप और उत्पीड़न, मीडिया के बारे में शिकायतें, आप्रवास का विरोध शामिल है.
ऑनलाइन फ़न से जुड़े न्यूज़ लेटर 'गार्बेज डे' के लेखक रियान ब्राडरिक के मुताबिक़, कुछ साल में मस्क के ऑनलाइन पोस्ट में नाटकीय बदलाव आया है.
उन्होंने कहा, "वो साल 2018 तक नव उदारवादी, खुशमिज़ाज चीज़ें और प्राइड फ़्लैग जैसे ट्वीट कर रहे थे और उसके बाद उनमें बदलाव काफ़ी तेज़ी से हुआ है."
ट्विटर का कार्यभार संभालने के बाद से एलन मस्क तेज़ी से राजनीतिक विवादों में शामिल हो गए हैं. वो भड़काऊ और कभी कभी तो पूरी तरह से 'फ़ेक न्यूज़' फैलाते रहे हैं.
हाल ही में ब्रिटेन में हुए दंगों के दौरान वो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ एक तरह से भिड़ गए थे.
मस्क ने दावा किया था कि "गृहयुद्ध निश्चित है", साथ ही उन्होंने फ़ॉकलैंड द्वीप पर "नज़रबंदी शिविरों" के बारे में एक फेक पोस्ट साझा किया था.
बिना किसी सबूत के एलन मस्क ने ट्रंप के इस दावे को भी स्वीकार कर लिया कि अमेरिका में चुनावी धोखाधड़ी आम बात है.
सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट संगठन पर मस्क ने इस साल की शुरुआत में मुक़दमा चलाने की कोशिश की थी, लेकिन यह मामला ख़ारिज हो गया था. इसने एक अध्ययन के आधार पर दावा किया था कि इस साल तक मस्क ने 50 बार झूठे या भ्रामक मतदान से जुड़े ट्वीट किए हैं.
एलन मस्क नियमित तौर पर अपने मंच पर धुर दक्षिणपंथी लोगों और ट्रंप समर्थक अकाउंट्स के साथ बातचीत करते हैं, जिससे उनकी पहुँच बढ़ती है.
ट्रंप के टेक्नोलॉजी प्रशंसक
अमेरिका के सिलिकॉन वैली में एलन मस्क के संपर्क उन्हें ट्रंप के क़रीबी लोगों से जोड़ते हैं. मार्च के महीने में मस्क ने ट्रंप से उनके फ्लोरिडा रिसॉर्ट में मुलाक़ात की थी.
अमेरिकी समाचार रिपोर्टों के मुताबिक़, कुछ महीने बाद मस्क ने एक "बाइडन विरोधी" डिनर पार्टी की मेज़बानी की थी. जिसमें थिएल और रूपर्ट मर्डोक भी शामिल हुए थे.
एलन मस्क ने पहले भी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों ही दलों के नेताओं को पैसे दान में दिए हैं. हालाँकि वे इस बात पर ज़ोर देते हैं कि वे सीधे किसी राष्ट्रपति अभियान को दान नहीं कर रहे हैं.
मस्क ने हाल ही में ट्रंप समर्थक एक पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (पीएसी) बनाई है.
इस तरह की कमेटी को उम्मीदवारों और मुद्दों के समर्थन में भारी रक़म ख़र्च करने की छूट है. हालांकि मस्क ने पीएसी को हर महीने 45 मिलिन डॉलर का योगदान देने की ख़बरों को बढ़ा चढ़ाकर बताई जा रही ख़बरें कहा है.
पिछले महीने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हत्या के प्रयास के कुछ ही मिनटों बाद ट्रंप के लिए मस्क का समर्थन पूरी तरह से निश्चित हो गया था.
उस वक़्त मस्क ने ट्वीट किया था, "मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरी तरह समर्थन करता हूँ और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ."
ऐसा लगता है कि ट्रंप ने एलन मस्क के साथ अपने रिश्ते सुधार लिए हैं. उन्होंने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "मैं एलन का बहुत सम्मान करता हूँ और वह मेरा सम्मान करते हैं."
ट्रंप ने कहा, "मैं जिन लोगों को जानता हूँ, उनमें से तक़रीबन हर किसी से ज़्यादा एलन को जानता हूँ. वह इस देश से प्यार करते हैं, वह इस देश की अवधारणा से प्यार करते हैं, लेकिन मेरी तरह वह भी कहते हैं कि यह देश बड़ी मुसीबत में है, यह बहुत बड़े ख़तरे में है."
एलन मस्क युवा और ज़्यादातर पुरुष समर्थकों के एक ऑनलाइन समूह के लिए नायक बन गए हैं. यह समूह ट्रंप के विचारों से सहमत हो सकता है, लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक़ वो कम भरोसेमंद वोटर हैं.
ऐसा लगता है कि ट्रंप का चुनावी अभियान आबादी के इसी वर्ग को लक्ष्य बनाकर काम कर रहा है.
मसलन पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में ‘एजी’ के पॉडकास्टर एडिन रॉस के साथ एक इंटरव्यू किया था, जिन्हें साइट की आचरण नीतियों का उल्लंघन करने की वजह से स्ट्रीमिंग साइट ‘ट्विच’ पर बार-बार प्रतिबंधित किया गया था.
ब्रॉडरिक के मुताबिक़, "डोनाल्ड ट्रंप इसलिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि वह अपने अभियान को और ज़्यादा सक्रिय बनाने का तरीक़ा ढूंढ रहे हैं. "वो एक शोमैन हैं और समझते हैं कि एलन मस्क भी ऐसे ही स्वभाव के हैं."
बीबीसी ने इन मुद्दों पर दोनों का पक्ष जानने के लिए ‘एक्स’ और ट्रम्प के चुनाव अभियान से संपर्क किया है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)