डिबेट से पहले ही बहस की जगह और समय को लेकर क्यों भिड़े ट्रंप और कमला हैरिस

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस अपनी पहली ही डिबेट से पहले भिड़ गए हैं.

दोनों अलग-अलग ब्रॉडकास्टार और तारीख़ पर डिबेट करना चाहते हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का चुनाव कैंपेन एबीसी न्यूज़ पर 10 सितंबर को डिबेट चाहता है. उसी स्लॉट में राष्ट्रपति जो बाइडन और ट्रंप के लिए पहले से बहस तय थी.

लेकिन ट्रंप का कहना है कि एबीसी की डिबेट निरस्त हो चुकी है क्योंकि बाइडन राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो गए हैं.

ट्रंप एबीसी न्यूज़ के मंच पर नहीं फ़ॉक्स न्यूज़ पर बहस चाहते हैं. वो ये भी चाहते हैं कि डिबेट 4 सितंबर को हो.

अमेरिका में इस साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा.

ट्रंप और हैरिस के बीच डिबेट की तारीख़ और जगह को लेकर विवाद उसी वक़्त से शुरू हो गया था, जब 21 जुलाई को जो बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने का एलान कर दिया था और हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की सर्वसम्मत उम्मीदवार के तौर पर सामने आ चुकी थीं.

इसके बाद से ही ट्रंप एबीसी न्यूज़ पर पहले से निर्धारित डिबेट में हिस्सा लेने के बारे में कुछ नहीं कह रहे थे.

अमेरिकी टीवी नेटवर्क रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव अभियान देखने वालों से संपर्क में थे. हर कोई अपने यहां नई डिबेट कराना चाह रहा था.

ट्रंप क्यों फ़ॉक्स न्यूज़ पर चाहते हैं डिबेट?

अब ट्रंप ने अपने सोशल नेटवर्क ट्रूथ सोशल पर लिखा कि उन्होंने फ़ॉक्स न्यूज़ का ऑफ़र मंजूर कर लिया और 4 सितंबर को डिबेट में हिस्सा लेंगे.

इस प्लान के हिसाब से डिबेट की जगह पेंसिल्वेनिया तय की गई है जो प्रमुख बैटलग्राउंड स्टेट माना जाता है.

कमला हैरिस का जवाब

लेकिन डिबेट को लेकर ट्रंप के इस बयान का कमला हैरिस ने जवाब दिया है.

उन्होंने एबीसी न्यूज़ के पत्रकार साहिल कपूर के ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए लिखा है, "ये दिलचस्प है कि ‘कभी भी किसी भी जगह’ एक तय समय और एक सुरक्षित जगह में तब्दील हो गई है. मैं वहां दस तारीख को मौजूद रहूंगी जहां के लिए ट्रंप राज़ी हुए थे. मुझे उम्मीद है कि वहां उनसे मुलाक़ात होगी.’’

हैरिस ने ये ट्वीट उस ट्वीट के रीपोस्ट के जवाब में किया है, जिसमें ट्रंप का वो बयान टैग था, जिसमें वो चार सितंबर को डिबेट के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ जाने की बात कर रहे हैं.

इस पोस्ट के बाद कमला हैरिस के इलेक्शन कैंपेन ने ट्रंप पर हमला बोला है और कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ‘डरे हुए’ हैं और तय डिबेट से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं. वो फ़ॉक्स न्यूज़ की ओर देख रहे हैं ताकि वो उन्हें बचा ले.

फ़ॉक्स न्यूज़ को कंज़र्वेटिव रुझान का माना जाता है.

हैरिस की टीम ने कहा कि डेमोक्रिटक पार्टी और भी डिबेट के लिए तैयार है लेकिन पहले से जो डिबेट तय हुई है उसके बाद.

बहरहाल, प्रचार अभियान आगे बढ़ने के साथ ये देखना दिलचस्प होगा कि अगली डिबेट कब होती है.

इस बीच, शुक्रवार को ये तय हो गया कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस ही राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार होंगी. उन्हें इसके लिए पर्याप्त समर्थन मिल गया है.

हैरिस डिबेट को लेकर ट्रंप को लगातार ललकारती रही हैं. बुधवार को अटलांटा में एक रैली के दौरान हैरिस ने ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा, "अगर आपको कुछ कहना है तो मेरे मुंह पर कहें.’’

डिबेट पर ट्रंप के रुख़ से जुड़ी ख़बर होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट की उस रिपोर्ट के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद आई है कि जिसमें कहा गया है कि यूएस सीक्रेट सर्विस ने यूएस कैपिटल पर 6 जनवरी के हमले का जवाब देने में गलतियां की हैं.

उस समय नव-निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस वॉशिंगटन में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के मुख्यालय के बाहर एक संभावित पाइप बम से छह मीटर दूर थीं.

वो बम और ऐसा ही एक बम रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के मुख्यालयों में भी पाया गया था. बम यूएस कैपिटल में मौजूद इन इमारतों के सामने ट्रंप समर्थकों के घुसने के एक दिन पहले रखा गया था. हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि किसने वहां इन दो पाइप बमों को रखा था.

ट्रंप ने कमला हैरिस की पहचान पर उठाया सवाल

बहरहाल, डिबेट के लिए फ़ॉक्स न्यूज़ पर जाने के एलान से पहले ट्रंप ने कमला हैरिस पर एक और हमला किया. 31 जुलाई को उन्होंने ब्लैक जर्नलिस्ट के एक सम्मेलन में बहस के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस की काली और भारतीय पहचान पर सवाल खड़े किए.

राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बारे में ट्रंप ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने हाल फिलहाल तक अपने एशियन-अमेरिकन विरासत पर ही ज़ोर दिया था.

ट्रंप ने दावा किया- 'अब वो एक काली व्यक्ति बन गई हैं.'

बुधवार को शिकागो में नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ ब्लैक जर्नलिस्ट कन्वेंशन में ट्रंप ने कहा, "कुछ साल पहले तक मैं नहीं जानता था कि वो काली हैं, अब वो खुद को काले व्यक्ति के रूप में पेश करना चाहती हैं."

"इसलिए मैं नहीं जानता कि क्या वो भारतीय हैं? या वो काली हैं."

कमला हैरिस ने ट्रंप की टिप्पणी को 'पुराने समय का विभाजनकारी और अपमानजनक व्यवहार' बताया.

काले समुदाय से आने वाली महिलाओं के संगठन सिग्मा गामा रो की एक सभा में कमला हैरिस ने कहा, "अमेरिकी लोग बेहतरी के हक़दार हैं. हमें एक ऐसा नेता चाहिए जो ये समझे कि हमारे बीच का अंतर हमें बाँटता नहीं है- ये हमारी मज़बूती का बहुत ज़रूरी स्रोत है."

कमला हैरिस पर निजी हमले

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की रेस में आने के बाद से कमला हैरिस को कई हमलों का सामना करना पड़ रहा है.

रिपब्लिकन पार्टी ने कमला की ये कहते हुए आलोचना की कि उनका चुनाव सिर्फ़ उनकी नस्लीयता की वजह से किया गया.

कांग्रेस में टेनेसी से रिपब्लिकन सदस्य टिम बर्शेट ने कमला हैरिस को 'डीईआई-उप राष्ट्रपति' कहा. उनका आशय अमेरिका के विविधता, हिस्सेदारी और समावेशी प्रोग्राम से था.

बुधवार को स्कॉट ने ट्रंप से पूछ लिया कि क्या वे मानते हैं कि हैरिस 'इसी प्रोग्राम की वारिस' हैं. उन्होंने जवाब दिया, "मुझे वाक़ई पता नहीं, हो सकता है."

हैरिस पहले भी अपनी भारतीय जड़ों के बारे में बातें कर चुकी हैं और वो भारत भी जा चुकी हैं.

उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने अपनी दो बेटियों को कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड में ब्लैक कल्चर में पाला.

बहस के दौरान ट्रंप ने कमला हैरिस की साख़ पर भी हमला किया और कहा कि अपने क़ानूनी करियर की शुरुआत में वो बार परीक्षा में फ़ेल हो गई थीं. उनकी टिप्पणी से दर्शकों में असहजता दिखी.

उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ आपको तथ्य बता रहा हूं. उन्होंने अपनी बार परीक्षा पास नहीं की थी और उन्हें नहीं लगता था कि वो इसे पास कर पाएंगी या कभी भी पास कर पाएंगी और मुझे नहीं पता क्या हुआ. हो सकता है कि उन्होंने पास किया हो."

हैरिस साल 1989 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया हैस्टिंग्स कॉलेज ऑफ़ लॉ से ग्रेजुएट हुई थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहले प्रयास में वो असफल रही थीं और दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास की थी.

कैलिफ़ोर्निया के स्टेट बार का कहना है कि आधे लोग ही पहली कोशिश में यह परीक्षा पास कर पाते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)