दर्शन: कन्नड़ फ़िल्म के सुपरस्टार जो अब फ़ैन के क़त्ल के आरोप में हैं जेल में

कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता दर्शन

इमेज स्रोत, Manu PH

इमेज कैप्शन, अभिनेता दर्शन को कन्नड़ फ़िल्मों के सबसे सफल अभिनेताओं में गिना जाता है. उनके प्रशंसक बड़ी तादाद में हैं.
    • Author, गीता पांडे और इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, दिल्ली और बेंगलुरु से

कन्नड़ फ़िल्मों के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को दस दिन पहले हत्या के एक ऐसे मामले में गिरफ़्तार किया गया है जो किसी फ़िल्म की कहानी से मेल खाता है.

वे उन 17 लोगों में शामिल हैं जिनको पुलिस ने रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया था.

रेणुकास्वामी अभिनेता दर्शन के फ़ैन थे और उनका शव एक नाले से बरामद किया गया था.

इसी सप्ताह, बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा था कि रेणुकास्वामी की “हत्या बेहद क्रूर और बर्बर तरीक़े से हुई थी.” उन्होंने इसे एक ‘जघन्य अपराध’ कहा था.

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुलिस का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि 47 वर्षीय अभिनेता रेणुकास्वामी से ग़ुस्सा थे, क्योंकि एक फ़ार्मा कंपनी में काम करने वाले रेणुकास्वामी ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को अभद्र संदेश भेजे थे.

भारतीय मीडिया की रिपोर्टों में अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा को दर्शन की गर्लफ्रेंड बताया गया है. गिरफ़्तार लोगों में पवित्रा भी शामिल हैं.

पुलिस ने दर्शन और पवित्रा के ख़िलाफ़ हत्या, अपहरण, सुबूतों को नष्ट करने और आपराधिक साज़िश में शामिल होने के आरोप तय किए हैं. फ़िलहाल दर्शन जेल में हैं और उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

हालांकि दर्शन के वकील रंगनाथ रेड्डी ने बीबीसी को बताया कि मुलाक़ात के दौरान अभिनेता ने अपने ख़िलाफ़ लगे आरोपों से इनकार किया है.

दर्शन के वकील के मुताबिक़, "फ़िलहाल ये केवल आरोप ही हैं और पुलिस से पास दर्शन के ख़िलाफ़ कोई भी पुख़्ता सुबूत नहीं हैं. यह बात भी सरासर झूठ है कि पवित्रा की शादी दर्शन से हुई है.”

कन्नड़ फ़िल्मों के भरोसेमंद स्टार हैं दर्शन

कन्नड़ फ़िल्म अभिनेता दर्शन

इमेज स्रोत, Kashif Masood

इमेज कैप्शन, दर्शन को मैसूर शहर से 11 जून को गिरफ़्तार किया गया था
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद स्टार माने जाने वाले दर्शन ने लगभग 60 फ़िल्मों में काम किया है और उनमें से कई बड़ी हिट रही हैं.

फ़िल्म समीक्षक एस शिव कुमार के मुताबिक़, "दर्शन कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं. कर्नाटक में काफ़ी बड़ी संख्या में इनके प्रशंसक हैं. यहां तक कि ऑटो रिक्शा के पीछे भी उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर चिपके रहते हैं और उनकी फ़िल्मों की रिलीज़ से पहले उनके होर्डिंग्स पर दूध भी चढ़ाया जाता है."

कन्नड़ फ़िल्म निर्माता योगीश द्वारकीश का कहना है कि दर्शन एक ऐसे अभिनेता हैं जो आपको एक असाधारण और बड़ी ओपनिंग की गारंटी दे सकते हैं. उनकी फ़िल्में लगभग 400 सिनेमाघरों और 600-700 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ होती हैं. फ़ैन उनकी पूजा करते हैं और फ़िल्में भी लगभग हर बार बड़ी कमाई भी करती हैं.

दर्शन की हालिया फ़िल्म 'काटेरा' ने भी 100 करोड़ रुपयों से ज़्यादा की कमाई की थी और एक बड़ी हिट साबित हुई थी.

रिपोर्टों के मुताबिक़ दर्शन एक फ़िल्म के लिए लगभग 20-25 करोड़ रुपये तक की फ़ीस लेते हैं. लोकल फ़िल्म इंडस्ट्री के हिसाब से देखा जाए तो यह एक बड़ी क़ीमत है क्योंकि ज़्यादातर लोकल फ़िल्मों का बजट कम ही होता है. साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी ज़्यादातर फ़िल्मों को केवल एक ही प्रदेश में रिलीज़ किया जाता है.

नाले में तलाशी लेते पुलिस की टीम

इमेज स्रोत, Kashif Masood

इमेज कैप्शन, रेणुकास्वामी की लाश जिस नाले में मिली थी उससे सुबूत जुटाने की कोशिश करता जांच दल

11 जून को पुलिस जब मैसूर के होटल में दर्शन को हिरासत में लेने के लिए पहुंची उस वक़्त भी वे अपनी अपकमिंग फ़िल्म 'डेविल' की शूटिंग ही कर रहे थे. उनकी नाटकीय गिरफ़्तारी और उसके बाद का घटनाक्रम अभी भी कर्नाटक की मीडिया की सुर्ख़ियां बना हुआ है.

आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि उनके पास दर्शन और दूसरे संदिग्धों के ख़िलाफ़ क्या सुबूत हैं. हालांकि लोकल प्रेस में पुलिस सूत्रों के हवाले से दर्शन को आरोपी बताया जा रहा है.

टीवी चैनलों पर एक धुंधली सीसीटीवी फुटेज प्रसारित की जा रही है जिसके आधार पर रिपोर्टर ये दावा कर रहे हैं कि ये रेणुकास्वामी के अपहरण का वीडियो हो सकता है.

रेणुकास्वामी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की भी काफी चर्चा हो रही है और प्रेस में इस बात का दावा किया गया है कि हत्या की रात दर्शन ने जो जूते पहने थे वे उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी के घर से बरामद किए गए हैं.

कैसी रही है दर्शन की अब तक की ज़िंदगी

अभिनेत्री पवित्रा गौड़

इमेज स्रोत, Manu PH

इमेज कैप्शन, अभिनेत्री पवित्रा गौड़ उन 17 लोगों में शामिल हैं जिन्हें रेणुकास्वामी की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है

इस पूरे मामले के बाद दर्शन की निजी ज़िंदगी भी अब शक और जांच के दायरे में आ गई है. उनकी पत्नी और प्रेमिका के साथ संबंधों पर भी चर्चाएं हो रही हैं.

जनवरी 2024 में पवित्रा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक़ वो और दर्शन पिछले 10 सालों से रिश्ते में हैं. अब अभिनेता की गिरफ़्तारी के बाद से ही यह पोस्ट वायरल हो रही है.

दर्शन कन्नड़ फ़िल्मों के ही अभिनेता श्रीनिवास थुगुदीपा के बेटे हैं. 70 के दशक में श्रीनिवास फ़िल्मों में अपनी खलनायकी की वजह से जाने जाते थे. फ़िल्म निर्माता योगीश दर्शन को पिछले 30 सालों से भी लंबे वक्त से जानते हैं.

योगीश का कहना है, "दर्शन ने अपनी शुरुआती ज़िंदगी में काफी संघर्ष देखा है. उनके पिता की मृत्यु के बाद उनके परिवार को ग़रीबी के दौर से गुज़रना पड़ा. इसके बाद दर्शन ने अपनी पहली नौकरी एक सिनेमाटोग्राफ़र के साथ की थी, जहाँ वे सेट पर लाइटिंग क्रू के हिस्से के रूप में 150 रुपये रोज़ाना की दिहाड़ी पर काम करते थे."

हालांकि, दर्शन की पर्सनैलिटी काफ़ी शानदार थी और उनको ऐक्टिंग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता था. इसके बाद दर्शन ने फ़िल्मों और टीवी में छोटे रोल करने शुरू किए. साल 2002 में उनको एक बड़ा ब्रेक मिला. फिल्म 'मैजेस्टिक' में उन्होंने एक ठग का किरदार निभाया था जिसमें उनको प्रसिद्धि मिली और वे एक स्टार के तौर पर स्थापित हुए.

फ़िल्म समीक्षक और कन्नड़ सिनेमा पर किताब लिखने वाले लेखक मुरलीधर खजाने कहते हैं कि इस फ़िल्म से दर्शन की फ़ैन फ़ॉलोविंग काफ़ी ज़्यादा बढ़ गई. उनको समाज में हाशिये पर मौजूद लोगों का प्यार मिला और वे इस वर्ग के हीरो के तौर पर सामने आए.

साल 2005-06 में दर्शन के साथ एक फ़िल्म में काम करने वाले निर्माता योगीश का कहना है कि अपने शुरुआती दिनों में दर्शन विनम्र, मेहनती और अनुशासित थे.

योगीश कहते हैं, “मैंने उसी वक़्त यह कहा था कि एक दिन ये दर्शकों के फेवरेट बनेंगे और बाद में वो सच भी साबित हुआ.”

कन्नड़ फ़िल्मों से जुड़े शिवकुमार के मुताबिक़, "भले ही दर्शन की फ़िल्में साधारण थीं और वे ज़्यादातर एक जैसे किरदार ही निभाते थे. लेकिन एक ऐक्शन हीरो के तौर पर उनके करियर को सफलता और ऊंचाई मिली. ज़्यादातर फ़िल्मों में उन्होंने पिछड़े और दलित समुदाय से आने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया."

"उन फ़िल्मों की कहानी भी ऐसी होती थी जिसमें नायक के क़ानून को तोड़ने को सही दिखाया जाता था. एक दशक से भी ज़्यादा वक़्त तक दर्शन, किच्चा सुदीप और पुनीत राजकुमार इन तीनों अभिनेताओं का कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री पर राज कायम रहा.”

दर्शन की लोकप्रियता के चलते प्रशंसकों ने उनको डी-बॉस कहकर पुकारना शुरू किया. दर्शन को 'चैलेंजिंग स्टार' भी कहा जाता था.

हालांकि मुरलीधर खजाने का कहना है कि दर्शन ख़ुद को मिले स्टारडम को संभाल नहीं पाए और जब उनको सफलता मिली तो वे यह नहीं समझ पाए कि इसके बाद उनको कैसा व्यवहार रखना चाहिए.

पहले भी हो चुके हैं गिरफ़्तार

अभिनेता दर्शन

इमेज स्रोत, Kashif Massod

पत्नी विजयलक्ष्मी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था जिसके बाद अभिनेता को 2011 में गिरफ़्तार किया गया था और वो चार सप्ताह जेल में रहे थे.

उस वक़्त की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, पुलिस शिकायत में ऐसा कहा गया था कि दर्शन ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, उनको रिवॉल्वर दिखा कर धमकाया और सिगरेट से जलाया.

इस विवाद के बाद भी दर्शन की प्रसिद्धि में कोई कमी नहीं आई और जेल में रहने के दौरान उनकी फ़िल्म 'सारथी' रिलीज़ हुई और बड़ी हिट रही. हालांकि उनकी पत्नी ने बाद में अपनी शिकायत को वापस ले लिया और दर्शन को रिहा कर दिया गया.

जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने प्रसंशकों से माफ़ी मांगते हुए पूरे राज्य में 'धन्यवाद यात्रा' भी की थी.

इस दौरान दर्शन ने अपने प्रशंसकों के सामने कहा था, "मुझे माफ़ कर दें क्योंकि मैंने आपके सामने एक ग़लत मिसाल पेश की है."

इस घटना के बाद से ही कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के ज़्यादातर लोगों ने दर्शन से दूरियां बढ़ानी शुरू कर दीं, लेकिन इससे उनकी बॉक्स ऑफ़िस कामयाबी पर कोई भी ख़ास असर नहीं पड़ा.

दर्शन पर लगे हालिया आरोपों के बाद भी कन्नड़ फ़िल्म जगत के अधिकतर लोग उनके बारे में कुछ भी खुलकर बोलने से बच रहे हैं. केवल कुछ अभिनेताओं ने ही खुलकर इस मामले पर अपनी बात रखी है.

खजाने का कहना है कि इंडस्ट्री की इस चुप्पी के पीछे का कारण व्यवसायिक हित हो सकता है.

इसकी एक वजह यह भी है कि दर्शन की फ़िल्मों पर कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री के लगभग 150 करोड़ रुपये दांव पर लगे हुए हैं. अगर दर्शन को सज़ा होती है तो उनकी आने वाली तीनों ही फ़िल्में या तो बंद हो जाएंगी या उनकी शूटिंग रोकनी पड़ेगी.

योगीश के मुताबिक़, "ऐसे में दर्शन के जेल जाने से कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुक़सान होना लगभग तय है. हालांकि दर्शन को बैन करने की मांग फ़िलहाल सही नहीं है क्योंकि अभी जांच चल रही है और दोषी साबित होने से पहले कोई भी निर्दोष ही होता है.”

योगीश कहते हैं, “मेरा यही अनुरोध है कि पूरे मामले का क़ानूनी ट्रायल हो ना कि मीडिया ट्रायल. मैं ऐसा नहीं कह रहा कि वे निर्दोष हैं लेकिन अभी उनको एक खलनायक की तरह पेश किया जा रहा है और क़ानूनी ट्रायल से पहले ही उसे दोषी ठहराया जा रहा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)