You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पुतिन का दावा, रूस ने बनाया ऐसा हथियार जिसकी काट नहीं
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित क्रूज़ मिसाइल के अंतिम परीक्षण में सफलता हासिल की है. ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी.
पुतिन का ये बयान उनके प्रवक्ता की ओर से न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को ख़ारिज करने के बाद आया है.
अमेरिकी अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि रूस एक बुरेवेस्तनिक नामक हथियार का परीक्षण करने जा रहा है.
इस प्रायोगिक हथियार की शुरुआती घोषणा साल 2018 में हुई थी. कहा जाता है कि इसकी रेंज लगभग असीमित है.
क्यों ख़ास है ये मिसाइल
इस मिसाइल के बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. रूसी सरकार ने भी इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं बताया है.
लेकिन अब तक जो कुछ पता है, उसके मुताबिक़ ये मिसाइल परमाणु रिएक्टर पर आधारित है. सरल शब्दों में इसका मतलब ये है कि ये मिसाइल इस परमाणु रिएक्टर से ही ऊर्जा हासिल करती है.
इसके साथ ही ये एक क्रूज़ श्रेणी की मिसाइल है जिसके पास परमाणु हथियारों को लेकर जाने की क्षमता है.
लेकिन इसकी क्षमताओं को लेकर आधिकारिक रूप से ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि इसके पिछले परीक्षण असफल रहे हैं.
राष्ट्रपति पुतिन ने सोची शहर में हुई बैठक के दौरान जो दावा किया है, उसकी स्वतंत्र ढंग से पुष्टि नहीं की जा सकी है.
इसके साथ ही अब तक रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से भी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है.
सैटेलाइट तस्वीरों में क्या दिखा?
हालांकि, पिछले हफ़्ते जारी हुई सैटेलाइट तस्वीरों में संकेत मिले थे कि रूस ने आर्कटिक क्षेत्र में एक सूदुरवर्ती ठिकाने पर नयी संरचनाएं बनाई हैं.
ये वो जगह है जहां सोवियत संघ के दिनों में सोवियत सरकार परमाणु परीक्षण किया करती थी.
इन तस्वीरों में दिखाई दिया है कि उत्तरी बारेंट्स सागर में स्थित द्वीप समूह नोवाया ज़ेमल्या में निर्माण कार्य हो रहा है.
पुतिन ने रूस के सोची शहर में स्थित ब्लैक सी रिसॉर्ट में आयोजित बैठक के दौरान कहा, “हमने अब आधुनिक प्रकार के सामरिक हथियारों पर काम लगभग पूरा कर लिया है. मैंने कुछ साल पहले इनकी घोषणा की थी.”
पुतिन का ये बयान रूस के सरकारी टीवी चैनल पर प्रसारित किया गया था.
उन्होंने ये भी कहा कि ‘वैश्विक दूरी की परमाणु संचालित क्रूज मिसाइल बुरेवेस्तनिक का अंतिम सफल परीक्षण किया गया है.'
अमेरिका और तुर्की समेत कई पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नेटो ने इस मिसाइल को 'स्काईफॉल' कोड नाम दिया है.
इस मिसाइल में लगा न्यूक्लियर रिएक्टर सॉलिड फ्यूल रॉकेट बूस्टर्स की ओर से हवा में उछाले जाने के बाद सक्रिय होता है.
हालांकि, अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में हथियारों का प्रसार रोकने के पक्षधर समूह न्यूक्लियर थ्रेट इनिशिएटिव के हवाले से लिखा था कि साल 2017 से 2019 के बीच हुए परीक्षण असफल रहे थे.
परमाणु हमले पर पुतिन क्या बोले?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ये भी बताया है कि सरमत नामक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का भी काम पूरा हो गया है.
पुतिन ने ये जानकारी देने के बाद भी कहा है कि रूस अपनी परमाणु नीति को बदलने की योजना नहीं बना रहा है.
न्यूक्लियर डॉक्टराइन या परमाणु नीति ही तय करती है कि रूस किन परिस्थितियों में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.
उन्होंने कहा कि रूस के अस्तित्व पर किसी तरह का ख़तरा नहीं है और स्वस्थ दिमाग़, अच्छी याद्दाश्त वाला कोई भी शख़्स रूस के ख़िलाफ़ परमाणु हमला करने पर विचार भी नहीं करेगा.
लेकिन उन्होंने ये भी संकेत दिया कि रूस सैद्धांतिक रूप से साल 1996 की व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर दी हुई अपनी स्वीकृति वापस ले सकता है.
उन्होंने इसके लिए तर्क दिया कि 'अमेरिका ने भी इस पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन कभी भी इसे अमल में नहीं लाया. ऐसे में रूस के लिए भी ऐसा करना संभव है.'
रूस का अचूक हथियार?
व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि दुनिया में अब तक इस मिसाइल की टक्कर में कुछ नहीं है और आने वाले कई सालों में भी ऐसी मिसाइल नहीं होगी जो इसके बराबर खड़ी हो सके.
उन्होंने कहा, “ये सच में एक ख़ास हथियार है. ये रूस की युद्ध लड़ने की क्षमता को काफ़ी बढ़ा देगा. जो लोग रूस को आक्रामक बयानबाजी से धमकाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें दो बार सोचना चाहिए."
इस मिसाइल को बनाने का काम कई वर्षों से जारी है. लेकिन इसका सफल परीक्षण यूक्रेन पर रूसी हमले के दो महीने बाद किया गया.
इस परीक्षण से पहले इसे कई बार टाला गया था. रूस इस दिशा में एक लंबे समय से प्रयास कर रहा था. ऐसे में इसकी लॉन्चिंग रूस के लिए एक अहम पड़ाव जैसा है.
प्रिगोज़िन पर क्या बोले?
इस बैठक के दौरान पुतिन ने वागनर गुट के मुखिया येवजिनी प्रिगोज़िन की असमय मौत पर भी टिप्पणी की.
पुतिन के क़रीबी बताए जाने वाले येवजिनी प्रिगोज़िन की पिछले महीने एक विमान दुर्घटना में मौत हो गयी थी.
इस दुर्घटना पर टिप्पणी करते हुए पुतिन ने कहा कि उन्हें इस बारे में जांच समिति के प्रमुख ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि विमान दुर्घटना में मिसाइल हमले जैसी किसी बाहरी चीज की भूमिका नहीं थी.
उन्होंने कहा कि मृतकों के शरीर पर हैंड ग्रेनेड के टुकड़े पाए गए हैं.
पुतिन ने ये भी कहा कि उनका विचार है कि जांचकर्ताओं को इस पहलू पर भी जांच करनी चाहिए कि कहीं मृतकों ने शराब या दूसरे मादक पदार्थों का सेवन तो नहीं किया था.
इस विमान दुर्घटना के कारणों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)