हम क्या जन्म से ही अच्छे होते हैं या बुरे?

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
    • Author, टॉम एग्लेट्टी
    • पदनाम, बीबीसी अर्थ

हम इंसानों को अक्सर अच्छे या बुरे के खांचे में बांटते हैं. फलां शख़्स बहुत ही प्यारा है, तो, उसके बरक्स कोई दूसरा शैतानी मिज़ाज वाला है.

सवाल ये है कि क्या हम पैदाइशी रूप से अच्छे या बुरे होते हैं? साधु या शैतान हम समाज में रहने के तजुर्बे से बनते हैं या फिर जन्मजात रूप से?

सदियों से मनोवैज्ञानिक इस विषय पर सोच-विचार करते आए हैं. यूनानी दार्शनिक अरस्तू का मानना था कि नैतिकता का सबक़ इंसान जीवन के तजुर्बे से हासिल करता है.

वहीं, मशहूर मनोवैज्ञानिक सिग्मंड फ्रायड का कहना था कि नवजात बच्चों के ज़हन में नैतिकता की स्लेट कोरी होती है.

वहीं, बहुत से उपन्यासों में इंसान के ज़हरीले मिज़ाज की कल्पना की गई है.

ब्रितानी राजनीतिशास्त्री थॉमस हॉब्स का कहना था कि इंसान बेहद दुष्ट और जानवर सरीखा होता है. उसे क़ाबू में करने के लिए समाज की, नियम-क़ायदों की ज़रूरत होती है. तभी हमारी सभ्यता तरक़्क़ी कर सकती है.

वीडियो कैप्शन, ख़ास बच्चों का संगीत

समाज में ग़ैरबराबरी

हॉब्स के मुक़ाबले, फ्रेंच दार्शनिक और विचारक ज्यां याक रूसो का कहना था कि इंसान अगर समाज और नियम-क़ानून के दायरे में न बांधा जाए, तो, वो बहुत विनम्र और नरमदिल होता है.

समाज के नियमों की बेड़ियां ही इंसान को निर्दयी और ज़हरीला बना देती हैं. लालच और समाज में ग़ैरबराबरी की वजह से ही इंसान जानवरों सरीख़ा बर्ताव करता है.

अब ये दो बिल्कुल ही विरोधाभासी बातें, कहां तक सही हैं, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है.

हाल ही में मनोवैज्ञानिकों ने कई रिसर्च की हैं. इन के आधार पर ये कहा जा सकता है कि इंसान बुनियादी तौर पर अच्छी सोच वाला ही होता है.

और, बारीक़ी से कहें, तो बचपन में हम सब का झुकाव अच्छाई की तरफ़ होता है.

वीडियो कैप्शन, बच्चों से कैसे बात की जाए ?

'बेबीज़: देयर वंडरफुल वर्ल्ड'

बीबीसी के शो 'बेबीज़: देयर वंडरफुल वर्ल्ड' में बच्चों में नैतिकता को लेकर एक रिसर्च की गई.

इस में देखा गया कि आम तौर पर बच्चों का झुकाव अच्छे बर्ताव की तरफ़ होता है. इसके लिए बच्चों को एक कठपुतली शो दिखाया गया. इसमें तीन तरह के किरदार थे.

लाल रंग का एक गोला एक पहाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. वहीं, नीले रंग का चौकोर किरदार उसे रोक रहा था.

पीले रंग का तिकोना किरदार, लाल गोले को चढ़ने में मदद कर रहा था.

ये शो देखने के बाद एक साल की औसत उम्र वाले बच्चों से पूछा गया कि वो किस किरदार के साथ खेलना चाहेंगे.

वीडियो कैप्शन, रोते हुए बच्चे को कैसे चुप कराएं...

बच्चों का चुनाव

ज़्यादातर बच्चों ने तिकोने आकार वाले किरदार को पसंद किया. उससे चुनने वालों में सात महीने की बेहद कम उम्र तक के बच्चे भी शामिल थे.

'बेबीज़: देयर वंडरफुल वर्ल्ड' के ये नतीजे 2010 में हुए एक और तजुर्बे से मेल खाते हैं. इसे अमरीका की येल यूनिवर्सिटी के कॉग्निशन सेंटर ने किया था.

जिसमें बच्चे अच्छे बर्ताव वाली कठपुतलियों को इसलिए चुनते हैं, क्योंकि वो उनके अच्छे बर्ताव को पसंद करते हैं.

यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का मानना था कि बच्चों का ये चुनाव ये साबित करता है कि बचपन से ही हमारा झुकाव नैतिक रूप से सही माने जाने वाले व्यवहार की तरफ़ होता है.

2017 में जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी ने भी ऐसा ही एक रिसर्च किया था. इसमें भी कठपुतली की मदद से बच्चों का मिज़ाज समझने की कोशिश की गई थी.

वीडियो कैप्शन, बच्चों की मॉडलिंग

पीड़ित को बचाने की मदद

छह महीने तक की उम्र के बच्चों को तीन तरह के किरदारों वाले एनमिशन और वीडियो दिखाए गए थे.

इनमें एक पीड़ित था, तो दूसरा धमकाने वाला और तीसरा किरदार ऐसा था, जो कभी-कभार पीड़ित की मदद करने की कोशिश करता था.

ये तीसरा कैरेक्टर अपने आप को पीड़ित और धमकाने वाले के बीच में लाकर पीड़ित को बचाने की मदद करता था.

ये वीडियो देखने के बाद बच्चों को अपनी पसंद का किरदार चुनना था. ज़्यादातर ने वो कठपुतली चुनी, जो पीड़ित की मदद करने की कोशिश करती थी.

दूसरे रिसर्च से भी ये बात ही सामने आई है कि चुनाव की सूरत में बच्चे परोपकार को ही चुनते हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 'बिग मदर स्टडी' से भी यही बात साबित हुई.

वीडियो कैप्शन, बच्चों की मेडिटेशन

परोपकार की तरफ़ झुकाव

इस तजुर्बे में बच्चों को पता नहीं था कि उन पर नज़र रखी जा रही है. फिर भी वो नरमदिली से पेश आ रहे थे और दूसरों की मदद करते दिखे.

यानी, ये साफ़ था कि सज़ा का डर नहीं होने पर भी उनका बर्ताव नैतिकता वाला था,

अब, इन तजुर्बों के बावजूद भी पक्के तौर पर तो ये नहीं कहा जा सकता कि थॉमस हॉब्स और सिग्मंड फ्रायड ग़लत थे.

मगर, ये रिसर्च हमें बताते हैं कि जन्म से लोग परोपकार की तरफ़ झुकाव रखते हैं.

बच्चों के मां-बाप को निश्चिंत होना चाहिए कि अगर वो नज़र नहीं रखेंगे, तो उनका बच्चा बिगड़ जाएगा.

(बीबीसी अर्थ पर इस लेख को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)