मारियान जिन्हें कहा जाता था बाग़ी सिंगर

गायिका
    • Author, आरवा हैदर
    • पदनाम, बीबीसी कल्चर

ब्रिटिश संगीत के लिए पिछली सदी का साठ का दशक बेहद शानदार रहा था. उस दौर के बारे में कहा जाता था कि ब्रिटिश गीत-संगीत ने अमेरिका पर धावा बोलकर वहां अपना क़ब्ज़ा जमा लिया था.

उस दौर को 'स्विंगिंग सिक्सटीज़' कहा जाता है. उस दौर की एक महिला गायिका मारियान फेथफुल आज भी सक्रिय हैं. वो अगले साल जनवरी में अपना नया एलबम रिलीज़ करने की तैयारी में हैं.

मारियान की ख़ूबी ये है कि साठ के दशक से लेकर वो आज तक लोकप्रिय हैं. वो हर दौर की गायिका हैं. साठ के दशक में वो बाग़ी के तौर पर मशहूर हुईं. तो आज उनको महान महिला कहा जाता है. आज के गायकों-संगीतकारों के लिए वो एक संन्यासी हैं.

मारियान फेथफुल का संगीत की दुनिया में आना एक ख़ूबसूरत इत्तेफ़ाक़ था. क्योंकि उनके पिता तो एक जासूस थे. सोलह बरस की उम्र में रॉलिंग स्टोन्स ग्रुप के मैनेजर एंड्र्यू लूग ओल्ढम ने उनमें एक गायक-गीतकार का अक्स देखा.

फेथफुल ने अपना पहला एलबम सोलह बरस की उम्र में 'ऐज़ टियर्स गो बाय' के नाम से जारी किया था. इसे मिक जैगर और ओल्ढम ने मिलकर लिखा था. जल्द ही वो और मिक जैगर अच्छे दोस्त हो गए.

मारियान फेथफुल

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, फेथफुल ने 16 साल की उम्र में पहला गाना रिकॉर्ड किया था, उस दौर को 'स्विंगिंग सिक्सटीज़' कहा जाता है

सफलता का 'नशा' और विवादों का साथ

फेथफुल अपने ब्वॉयफ्रैंड मिक जैगर के साथ लंदन के सोहो इलाक़े स्थित नाइटक्लब वेसुवियो जाया करती थीं. उस नाइटक्लब में रॉलिंग स्टोन्स और बीटल्स जैसे ग्रुप के गायक-संगीतकार आया करते थे. वहां अक्सर लोग नशे में झूमते नज़र आते थे.

संगीत की दुनिया में कामयाबी मिली तो फेथफुल नशे की दुनिया में डूबती चली गईं. हेरोइन, एलएसडी जैसी ड्रग्स वो दोस्तों की संगत में लेने लगी थीं. ज़माना बिना बंदिशों वाली ज़िंदगी का था. ना मुहब्बत में कोई पाबंदी मंज़ूर थी, ना ज़िंदगी में.

नतीजा ये हुआ कि फेथफुल लगातार विवादों में रहने लगीं. अक्सर अख़बारों में सुर्ख़ियां बनतीं कि वो नशे में फलां जगह देखी गईं.

1967 में ससेक्स में पुलिस की छापेमारी में वो एक ड्रग पार्टी में नशा करते हुए गिरफ़्तार की गईं. हमेशा की तरह मर्द साथी तो समाज की कड़वी बातों का निशाना बनने से बच गए. मगर, फेथफुल और दूसरी लड़कियां बदनाम हो गईं.

इस पार्टी में गिरफ़्तार मिक जैगर और दूसरे कलाकारों पर तो ड्रग रखने और इस्तेमाल करने का मुक़दमा भी चला. पार्टी में शामिल रहीं मारियान फेथफुल के बारे में प्रेस ने तमाम बातें लिखीं.

सुर्ख़ियां बनीं कि रॉलिंग स्टोन्स की पार्टी में एक नंगी लड़की भी पकड़ी गई थी. फेथफुल ने बाद में बताया कि मर्दों का ड्रग लेना फ़ैशन था.

फेथफुल और मिक जैगर

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, फेथफुल और मिक जैगर

व्यक्तिगत संबंध और कैरियर तबाह

मगर लड़कियों ने ऐसा किया तो उन्हें बहुत बदनामी झेलनी पड़ती थी. उसे बहुत सी बुरी बातें झेलनी पड़ती थीं.

साठ का वो दशक ऐसा ही था.

ड्रग की लत से छूटने के बाद मारियान फेथफुल ने एक्टिंग के करियर पर ध्यान देना शुरू किया. उन्होंने कई कामयाब फ़िल्मों में काम किया. 'द गर्ल ऑन ए मोटरसाइकिल' और 'ओफ़ेलिया' जैसी फ़िल्मों के लिए उन्हें अवार्ड भी मिले.

1970 में फेथफुल का मिक जैगर से रिश्ता टूट गया. उन्हें गर्भपात हुआ था. साथ ही फेथफुल अपने पूर्व पति जॉन डनबार से बेटे की कस्टडी का मुक़दमा भी हार गई थीं.

निराश होकर फेथफुल ने ख़ुदकुशी की कोशिश भी की. कई साल वो बेघर रहीं. करियर तबाह हो चुका था. वो पूरी तरह से नशे में डूब चुकी थीं

इतना पतन होने के बावजूद वो रॉलिंग स्टोन्स के लिए शानदार गाने लिखने के लिए याद की जाती हैं.

फेथफुल

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, फेथफुल जनवरी में एक नया एलबम लाने जा रही हैं

उन्होंने अलगाव के बावजूद मिक जैगर के साथ काम जारी रखा. फिर उन्होंने डेविड बोवी के साथ नया एलबम निकाला.

फेथफुल ने बॉब डायलॉन और सैंडी डेनी जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया.

अस्सी का दशक आते-आते सियासी ब्रिटेन में सियासी उठा-पटक का असर वहां के संगीत पर भी दिखा.

पंक म्यूज़िक, पॉप कल्चर पर भारी पड़ने लगा था.

1979 में फेथफुल ने अपना नया एलबम 'ब्रोकेन इंग्लिश' लॉन्च किया. इसे ग्रैमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया. 'ब्रोकेन इंग्लिश' आज भी बेहद लोकप्रिय है.

साठ के दशक के अल्हड़ लड़कपन से अस्सी के दशक तक आते-आते मारियान फेथफुल की आवाज़ काफ़ी बदल गई थी. मगर उन्हें तो हर दौर में कामयाबी मिलना लिखी हुई थी.

'द गर्ल ऑन ए मोटरसाइकिल'

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, 'द गर्ल ऑन ए मोटरसाइकिल' फ़िल्म 1968 में आई थी, जिसमें एलेन डेलन के साथ काम किया था

उन्होंने 1997 में 'ट्वेंटीथ सेंचुरी ब्लूज़' के नाम से एलबम निकाला. 90 के दशक में वो संगीतकार रोजर वाटर्स के साथ काम कर रही थीं. फेथफुल ने ऑक्सबो और मेटालिका के साथ भी काम किया.

मारियन फेथफुल की ख़ूबी ये है कि वो कविताओं पर भी चर्चा कर सकती हैं. फैशन पर भी तब्सिरा कर सकती हैं. गीत-संगीत में तो उन्हें महारत हासिल है ही.

2013 में उन्हें आयकन ऑफ़ द ईयर अवार्ड मिला था. अब वो नए एलबम की तैयारी कर रही हैं. मारियन फेथफुल हर दौर के कलाकार के लिए एक मिसाल हैं.

वो इस बात की भी मिसाल हैं कि कैसे मुश्किल दिनों में भी हौसला बनाए रखा जाए.

(बीबीसी कल्चर पर इस स्टोरी को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी कल्चर को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)