ट्विटर पर कैटी पैरी के दस करोड़ फॉलोवर, नया रिकॉर्ड

कैटी पैरी

इमेज स्रोत, @katyperry

इमेज कैप्शन, अमरीकी गायिका कैटी पैरी के ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर हो गए हैं.

अमरीकी पॉप गायिका कैटी पैरी दुनियाभर में ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली सेलिब्रिटी बन गई हैं.

2009 में ट्विटर पर आने वाली कैटी पैरी ने ट्विटर पर दस करोड़ फॉलोवर का आंकड़ा पार कर लिया है.

तब से अब तक कैटी 8500 से ज़्यादा ट्वीट कर चुकी हैं.

कैटी ट्विटर का इस्तेमाल अपने कार्यक्रमों को प्रोमोट करने और समर्थन जुटाने के लिए भी खूब करती हैं.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, ट्विटर ने अपने अधिकारिक पेज पर कैटी पैरी को बधाई दी है.

ट्विटर पर सबसे ज़्यादा फॉलोवर के मामले में कैटी के बाद नंबर आता है पॉप गायक जस्टिन बीबर का. उन्हें क़रीब 9 करोड़ 65 लाख लोग फॉलो करते हैं.

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी 9 करोड़ 6 लाख से कुछ अधिक लोग फॉलो करते हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज़्यादा फॉलोवर्स के मामले में 35वें नंबर पर हैं. उन्हें 3 करोड़ 3 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

बीबीसी के ब्रेकिंग न्यूज़ अकाउंट को 3 करोड़ 32 लाख लोग फॉलो करते हैं और यह सूची में 32वें नंबर पर है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 33वें नंबर पर हैं और उन्हें 3 करोड़ 22 लाख से कुछ अधिक लोग फॉलो करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)