ब्लॉकचेन: धोखाधड़ी रोकने वाली आधुनिक तकनीक

इमोजेन हीप

इमेज स्रोत, Michael Lebor

    • Author, रिचर्ड ग्रे
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

इमोजेन हीप एक पुराने न्यूक्लियर रिसर्च बंकर में पियानो बजा रही हैं. जैसे ही वह गाना शुरू करती हैं, श्रोता वाहवाह करके जोश बढ़ाते हैं.

श्रोता सिर्फ़ संगीत कार्यक्रम का आनंद नहीं ले रहे, वे यहां फ़ायदे के लिए खड़े हैं.

स्टॉकहोम के कंसर्ट में दो बार की ग्रैमी अवॉर्ड विजेता हीप जो गाने गा रही हैं, उसकी रिकॉर्डिंग को ऑनलाइन बेचा जाएगा.

इसके डिजिटल कोड में एक कांट्रैक्ट जोड़ा जाएगा जिससे 150 सामान्य श्रोताओं को रॉयल्टी का एक छोटा हिस्सा मिलेगा.

ब्लॉकचेन तकनीक इस देनदारी को संभव बनाती है. यह एक डिजिटल खाता है जिसमें लेनदेन और सूचनाओं का स्थायी रिकॉर्ड होता है, जिनको सत्यापित किया जा सकता है.

ब्लॉकचेन मुख्य रूप से बिटक्वाइनऔर इथेरियम जैसी क्रिप्टो करेंसी में इस्तेमाल किया जाता है. इसका प्रयोग दो पक्षों के बीच अन्य समझौतों की गारंटी देने वाले "स्मार्ट कांट्रैक्ट" बनाने में भी हो सकता है.

बिटकॉइन

इमेज स्रोत, Getty Images

हीप ने कंसर्ट के टिकटधारकों को मौका दिया है कि वे ऐसे ही एक कांट्रैक्ट का हिस्सा बनें. वह संगीत जगत में ब्लॉकचेन की संभावनाएं जानने के लिए प्रयोग कर रही हैं.

वह कलाकारों के लिए ब्लॉकचेन आधारित एक सेवा पर काम कर रही हैं. यह सेवा कलाकारों को यह पता लगाने में मदद करेगी कि उनके संगीत का इस्तेमाल कहां और कब हुआ और उसके एवज़ में उन्हें पैसे मिले या नहीं.

हीप एक संगीतकार हैं जिन्होंने एरियाना ग्रांडे और टेलर स्विफ्ट समेत कई सितारों के साथ काम किया है. वह ब्लॉकचेन के प्रमोटरों में शामिल हैं और इस उभरती हुई तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं.

इमोजेन हीप

इमेज स्रोत, Michael Lebor

बढ़ता महत्व बढ़ता पैसा

'फ़्यूचर ऑफ़ वर्क' पर विश्व आर्थिक मंच (WEF) की नई रिपोर्ट को मानें तो इस अभियान में कई लोग जुड़ने वाले हैं.

विश्व आर्थिक मंच ने ब्लॉकचेन विशेषज्ञों को उन 50 पेशों की सूची में रखा है जिनका महत्व अगले 4 साल में बढ़ने वाला है. महत्व के साथ नौकरियां भी बढ़ेंगी.

WEF की वरिष्ठ विश्लेषक वेसेलिना स्टेफ़नोवा रैचेवा कहती हैं, "उत्तरदाता कंपनियों में से 45 फीसदी कंपनियों ने कहा कि इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि वे ब्लॉकचेन तकनीक को बढ़ाएं."

रिपोर्ट के मुताबिक संभव है कि वित्तीय सेवाओं में ब्लॉकचेन तकनीक को जल्दी अपना लिया जाए, लेकिन स्वास्थ्य, ऑटोमोटिव और ऊर्जा क्षेत्र भी बहुत पीछे नहीं हैं.

ब्लॉकचेन जिस तरह से काम करता है, वह इसे उद्यमशील कंपनियों और व्यक्तियों के लिए आकर्षक बनाता है.

इसके तकनीकी विशेषज्ञ लेन-देन और अनुबंधों की डिजिटल स्प्रेडशीट तैयार करते हैं. एक बार दर्ज हो जाने पर इनको बदला नहीं जा सकता. इसे "डिस्ट्रिब्यूटेड लेजर" कहा जाता है.

इन लेजर या खातों को डिजिटल करेंसी जैसे बिटक्वाइन, डिजिटल संपत्ति जैसे संगीत की धुन या किसी सामान से भी जोड़ा जा सकता है.

डिजिटल

इमेज स्रोत, Thinkstock

जब भी कोई लेन-देन होता है, उसका ब्योरा एक इनक्रिप्टेड ब्लॉक में दर्ज हो जाता है. यह ब्लॉक पहले और बाद के सभी ब्लॉक्स के साथ जुड़ा होता है.

सारे ब्लॉक एक तरह के डिजिटल फ़िंगरप्रिंट से बनते हैं, जिसे क्रिप्टोग्राफिक हैश कहा जाता है.

यदि किसी एक ब्लॉक को बदला जाए तो यह अगल-बगल के ब्लॉक को प्रभावित नहीं करेगा. मतलब यह है कि लेन-देन के साथ धोखाधड़ी या छेड़छाड़ की कोशिश तुरंत सामने आ जाएगी.

हर लेजर की एक कॉपी दुनिया भर के लाखों कंप्यूटर में रखी जाती है. इस तरह किसी एक कांट्रैक्ट के लाखों गवाह होते हैं.

चूंकि सबके पास लेजर की एक कॉपी होती है, वे इस बात की सहमति देते हैं कि कोई लेन-देन या दर्ज कराई गई सूचना वैध है या नहीं.

सर्वर

इमेज स्रोत, Getty Images

धोखाधड़ी मुश्किल

ब्लॉकचेन का इस्तेमाल दूसरे तरह के कांट्रैक्ट बनाने में भी किया जा सकता है, ठीक उसी तरह जैसे कानूनी दस्तावेज बनाए जाते हैं. ये कांट्रैक्ट सौदे के अलग-अलग चरणों में स्वचालित रूप से काम करते हैं.

उदाहरण के लिए कोई सामान सुरक्षित रूप से डिलीवर होने पर ब्लॉकचेन कांट्रैक्ट भुगतान कर सकता है, साथ ही विक्रेता के लिए नया स्टॉक भी ऑर्डर कर सकता है.

इस तरह के करार को वित्तीय लेन-देन की अनिश्चितता और अविश्वास को दूर करने के तरीके के रूप में देखा जाता है. करार करने वाले दोनों पक्ष अपना लेजर रखते हैं जो उनका सच होता है.

ब्लॉकचेन अनिवार्य रूप से सभी पक्षों के साथ यह "सच" साझा करते हैं, जिससे लेन-देन के सभी विवरण स्पष्ट दिखते हैं.

स्वीडन में जमीन रजिस्ट्री करने वाला विभाग संपत्ति के सौदों में ब्लॉकचेन के इस्तेमाल का ट्रायल कर रहा है. टेस्टबेड तकनीक एक डिजिटल फ़ाइल बनाती है जिसमें कर्ज के दस्तावेज़, स्वामित्व के समझौते और लेन-देन की प्रक्रिया दर्ज रहती है.

इस फ़ाइल को सभी पक्षों- खरीदार, विक्रेता, बैंक, इस्टेट एजेंट, वकील और लैंड रजिस्ट्री विभाग के साथ साझा किया जाता है.

फ़ाइलें शेयर की जाती हैं

इमेज स्रोत, Thinkstock

जब खरीदार और विक्रेता के बीच खरीद-बिक्री का कोई डिजिटल करार होता है और वे कीमत और संपत्ति हस्तांतरण की तारीख़ पर सहमत हो जाते हैं तो ब्लॉकचेन बैंक से कर्ज की रकम जारी करने और संपत्ति के कागज़ात की रजिस्ट्री कराने की शुरुआत कर देता है.

अनुमान है कि संपत्ति सौदे में लगने वाला महीनों का समय सिमटकर कुछ घंटों तक आ सकता है. इस साल की शुरुआत में ब्लॉकचेन सिस्टम का इस्तेमाल करके संपत्ति का पहला सौदा पूरा किया गया.

अचूक रिकॉर्ड रखने की ब्लॉकचेन की क्षमता से इसके दूसरे इस्तेमाल भी हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, हीरा उद्योग नकली और अनैतिक रूप से निकाले गए ब्लड डायमंड को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहा है.

डायमंड ब्लॉकचेन में किसी हीरे की यात्रा के हर पड़ाव पर इसकी हाई-रिज्यॉलूशन तस्वीरें होती हैं. साथ ही कैरेट, कट, स्पष्टता और सीरियल नंबर जैसे विवरण और सर्टिफिकेट होते हैं.

हर बार जब हीरा बिकता है तब ब्लॉकचेन में इसका विवरण दर्ज किया जाता है.

दूसरी मूल्यवान वस्तुओं जैसे संगीत वाद्ययंत्रों में भी इसी तरह का सेट-अप इस्तेमाल होता है. कुछ किसान भी अपने उत्पादों को प्रमाणित करने के लिए इस तकनीक के इस्तेमाल का परीक्षण कर रहे हैं.

हीरा

इमेज स्रोत, Getty Images

संभावनाएं अनंत हैं

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में ब्लॉकचेन से यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि एक बार क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे रिकॉर्ड हो जाने के बाद दवा कंपनियां उनमें छेड़छाड़ न कर सकें.

आईबीएम, एमेज़ॉन, फ़ोर्ड, बीएमडब्लू, नेस्ले, फ़ाइज़र औऱ वॉलमार्ट जैसी बड़ी कंपनियां अपनी सप्लाई चेन सुधारने के लिए ब्लॉकचेन के इस्तेमाल की संभावनाओं का पता लगा रही हैं.

दवा उद्योग में, जहां नकली दवाइयों की बड़ी समस्या है वहां प्रामाणिक और पता लगाने योग्य रिकॉर्ड बनाने के लिए ब्लॉकचेन का इस्तेमाल बहुत आकर्षक है.

ब्लॉकचेन सॉफ्टवेयर कंपनी कॉन्सेन्सिस की कार्यकारी निदेशक मिन टियो कहती हैं, "इसकी संभावनाएं अनंत हैं."

क्रिएटिव पासपोर्ट

इमेज स्रोत, Mycelia

कॉन्सेन्सिस की स्थापना जोसेफ लुबिन ने की है, जो क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के भी सह-संस्थापक हैं. यह कंपनी अपने कामकाज़ में ब्लॉकचेन को अपना रही कई कंपनियों और संगठनों के साथ मिलकर काम कर रही है. टियो कहती हैं, "बहुत से मौजूदा व्यवसाय इसे अपने कारोबार को बढ़ाने में इस्तेमाल कर सकते हैं और सभी प्रकार की संपत्तियों के साथ ब्लॉकचेन को जोड़ा जा सकता है."

ऑनलाइन जॉब सर्च इंजन इनडीड डॉट कॉम (indeed.com) के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में ब्लॉकचेन तकनीक में महारत रखने वाले कर्मचारियों की मांग दोगुनी हो गई और यह 2015 के स्तर से 6 गुना तक पहुंच गई.

ब्लॉकचेन तैयार करने वालों की मांग बहुत बढ़ गई है और अमरीका में वे 1,58,000 डॉलर तक की कमाई की उम्मीद कर सकते हैं.

डॉलर

इमेज स्रोत, Reuters

चुनौतियां भी कम नहीं

टियो को लगता है कि डिजिटल कांट्रैक्ट बनाने वाले कोडर के अलावा दूसरी नौकरियां भी बढ़ने वाली हैं. चूंकि डिजिटल कांट्रैक्ट को कानूनी दस्तावेज़ के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है, इसलिए तकनीक की समझ रखने वाले वकीलों की भी जरूरत है.

वे मौजूदा अनुबंध कानूनों में ब्लॉकचेन कैसे फिट हो सकते हैं इसकी जटिलताओं को सुलझा सकते हैं. जैसे- वे बता सकते हैं कि पारंपरिक किराया अनुबंधों की जगह ब्लॉकचेन का इस्तेमाल कैसे हो.

कॉन्सेन्सिस वकीलों को स्मार्ट कांट्रैक्ट तैयार करने का प्रशिक्षण दे रही है. "ओपेन लॉ" नाम की एक दूसरी परियोजना में कानूनी भाषा को कंप्यूटर कोड में बदलने का प्रयास किया जा रहा है.

ब्लॉकचेन के सामने कठिनाइयां भी हैं. इससे जुड़े लेन-देन के लिए बड़ी मात्रा में कंप्यूटिंग पावर और ऊर्जा की जरूरत है, जबकि इसके मौजूदा नेटवर्क एक दिन में सीमित लेन-देन ही करा सकते हैं.

ऑक्सफ़र्ड इंटरनेट इंस्टीट्यूट की आर्थिक समाजविज्ञानी विली लेडोनविर्टा कहती हैं, "प्रति सेकेंड कितने लेन-देन किए जा सकते हैं इस पैमाने पर ब्लॉकचेन की वर्तमान तकनीक पारंपरिक तकनीक से बहुत पीछे है."

सरकारें इन स्मार्ट कांट्रैक्ट को कैसे नियमित करती हैं और कैसे उन पर टैक्स लगाती है, यह भी तय होना बाकी है. ब्लॉकचेन की कानूनी स्थिति भी अभी अस्पष्ट है, क्योंकि नियामक कानून अभी इसे मान्यता नहीं दे रहे.

ब्लॉकचेन

इमेज स्रोत, Thinkstock

ब्लॉकचेन यह गारंटी भी नहीं देते कि जो सूचनाएं उनमें दर्ज की गई हैं वे सटीक हैं. इसकी जगह वे यह दिखाते हैं सूचनाओं के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई है. ऐसे में उनको बनाते समय ही झूठी सूचनाएं दर्ज करने की संभावना रहती है.

टियो कहती हैं, "इस समस्या पर लोग काम कर रहे हैं. इसमें कुछ नई भूमिकाओं की जरूरत बढ़ रही है."

"ब्लॉकचेन एक मददगार तकनीक है. यह नई व्यावसायिक संभावनाएं खोल रही है. इसलिए ढेर सारी नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है."

इमोजेन हीप एक अच्छा उदाहरण हैं. उन्होंने मायसेलिया नामक संगठन तैयार करने में मदद की है, जो संगीत उद्योग के काम करने के तरीके को बदलने की कोशिश कर रहा है.

फ़ाइल शेयरिंग और इंटरनेट की वैश्विक प्रकृति ने संगीतकारों की मुश्किल बढ़ा दी है. उनका संगीत डाउनलोड किए जाने या कहीं इस्तेमाल किए जाने पर उन्हें भुगतान मिले, यह मुश्किल हो गया है.

किसी गाने के डिजिटल फ़िंगरप्रिंट में ब्लॉकचेन जोड़ देने से यह पता चल सकता है कि उस ट्रैक को रेडियो पर कब बजाया गया या किसी यू-ट्यूब वीडियो में कहां इस्तेमाल किया गया.

माइक
इमेज कैप्शन, गायकों के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकती है यह तकनीक

जिसका काम, उसका पैसा

हीप कहती हैं, "गाने में खुद यह क्षमता होगी कि जब भी इसे बजाया जाए या खरीदा जाए तो उससे जुड़े लोगों को पैसे मिले."

ब्लॉकचेन में गाने को तैयार करने वाले सभी लोगों और मशीनों- संगीतकार, इंजीनियर से साउंड रिकॉर्डर तक- के बारे में सूचना दर्ज की जा सकती है.

हीप कहती हैं, "यदि रेडियो डीजे इसे बजाता है तो उसे यह पता चल सकता है कि गाना किस बारे में है और इस पर किस-किसने काम किया था."

"यदि कोई कलाकार अपने काम के पैसे चाहता है या अगले दो हफ्ते के लिए चैरिटी करना चाहता है तो वे एक कांट्रैक्ट बना सकते हैं कि पैसे दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएं. ब्लॉकचेन तकनीक इसे संभव बनाती है."

इन संभावनाओं को सच करने के लिए संगीत उद्योग, रेडियो स्टेशनों और यू-ट्यूब जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को ब्लॉकचेन कांट्रैक्ट के सहारे रॉयल्टी के स्वतः भुगतान का सिस्टम तैयार करना होगा.

सर्वर

इमेज स्रोत, Getty Images

हीप को लगता है कि संगीत उद्योग इस विचार को अपनाने लगा है कि उसे बदलाव की जरूरत है, क्योंकि स्पॉटिफाई जैसी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनियों की वजह से उसके सामने भुगतान संकट खड़ा हो रहा है.

हीप इससे आगे की सोच रही हैं. मायसेलिया कलाकारों के लिए ब्लॉकचेन आधारित "क्रिएटिव पासपोर्ट" तैयार करने की कोशिश कर रहा है, जिसमें उनके सभी कामों का ब्योरा होगा.

जब भी वे कहीं परफॉर्मेंस देंगे, उस वेन्यू का रिकॉर्ड उसे सत्यापित करेगा और एक ऐप उनके समूचे करियर का एकल संग्रह तैयार करने में मदद करेगा.

उपलब्धियों का डिजिटल रिकॉर्ड क्रिएटिव इंडस्ट्री से बाहर भी लोगों को लुभा सकता है. जैसे, नौकरी का आवेदन करते समय किसी को सर्टिफिकेट दिखाकर यह साबित करने की जरूरत नहीं होगी कि उसने किस परीक्षा में कितने अंक हासिल किए. उसे बस ब्लॉकचेन आधारित सीवी दिखा देनी होगी.

हीप कहती हैं, "ब्लॉकचेन से जुड़ी ढेरों नौकरियां पैदा होने वाली है. यह हमारी ज़िंदगी का बड़ा हिस्सा बनने जा रहा है. इस बदलाव में मदद करने वाले बहुत से लोगों की ज़रूरत होगी."

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी कैपिटल पर इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. आप बीबीसी कैपिटल को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)