|
पेस-ब्लैक की जोड़ी सेमी फ़ाइनल में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक की जोड़ी विंबलडन में मिक्स्ड डबल्स के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है. गुरुवार को चौथे दौर के मैच में पेस और कारा ब्लैक ने 11वीं वरीयता प्राप्त ब्राज़ील के आंद्रे सा और जापान की आई सुगियामा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3 और 6-3 से मात दी. मिक्स्ड डबल्स में शीर्ष वरीयता लिएंडर पेस और कारा ब्लैक ने बड़ी आसानी से आंद्र सा और आई सुगियामा को मात दे दी. मैच एक घंटे से कुछ ज़्यादा समय में ही ख़त्म हो गया. दबदबा पहले सेट से ही पेस और ब्लैक ने कोर्ट पर अपना दबदबा क़ायम कर लिया था. उन्होंने आसानी से सर्विस ब्रेक की और पहला सेट 6-3 से जीत लिया. दूसरे सेट में भी कमोबेश यही स्थिति रही. पेस और ब्लैक ने दूसरे सेट में भी 6-3 से जीत हासिल की. सेमी फ़ाइनल में अब पेस और ब्लैक का 12वीं वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया के स्टीफेन हस और स्पेन वर्जीनिया रुआना पास्कल की जोड़ी से होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें विंबलडन फ़ाइनल विलियम्स बहनों में02 जुलाई, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और मरे क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे29 जून, 2009 | खेल की दुनिया भारत के लिए मिला-जुला दिन29 जून, 2009 | खेल की दुनिया डबल्स में सानिया जीतीं, पेस हारे25 जून, 2009 | खेल की दुनिया एकल मुक़ाबलों से सानिया की विदाई24 जून, 2009 | खेल की दुनिया प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू22 जून, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने जीत से की शुरुआत22 जून, 2009 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा विंबलडन के दूसरे दौर में22 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||