|
डबल्स में सानिया जीतीं, पेस हारे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन का डबल्स जीतने वाले भारत के लिएंडर पेस और लुकास ड्लोही की जोड़ी विंबलडन से बाहर हो गई है, वहीं सानिया डबल्स में जीत गई हैं. सानिया मिर्ज़ा और चिया जुंग चुआंग की जोड़ी ने अमरीका की जिल क्रेबास और कार्ली गुलिकसन को 6-4, 6-2 से हराया और दूसरे दौर में जगह बना ली. सानिया और ताइपे की चुआंग को पहले सेट में अमरीकी जोड़ी से कड़ी चुनौती मिली और उन्हें चौथे गेम में आठवें ब्रेक प्वाइंट तक इंतजार करना पड़ा. अमरीकी जोड़ी ने हालांकि अगले गेम में दूसरे मौके पर ब्रेक प्वाइंट लेकर जल्द ही बराबरी कर ली. सानिया और चुआंग ने हालांकि अपने अनुभव का इस्तेमाल करके दसवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लेकर पहला सेट अपने नाम किया. दूसरे सेट में भी दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला लेकिन इस बार सानिया और चुआंग ने दबदबा बनाए रखा तथा छठे और आठवें गेम में क्रेबास और गुलिकसन की सर्विस तोड़कर मैच जीता. पुरुषों के डबल्स मुक़ाबलों में पेस और ड्लोही को अमरीका के गैर वरीय जेम्स ब्लैक और मार्डी फिश ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-3 से हराया. पेस और उनके साथी ने 11 डबल फॉल्ट किए और तालमेल में कमी की वजह से कई आसान मौकों पर भी मात खा गए. | इससे जुड़ी ख़बरें एकल मुक़ाबलों से सानिया की विदाई24 जून, 2009 | खेल की दुनिया प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू22 जून, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने जीत से की शुरुआत22 जून, 2009 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा विंबलडन के दूसरे दौर में22 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||