|
एकल मुक़ाबलों से सानिया की विदाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा का विंबलडन सफ़र दूसरे दौर में ही ख़त्म हो गया. रोमानिया की सोराना क्रस्टीया ने उन्हें सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हरा दिया. पूरे मैच के दौरान सानिया कभी भी लय में नहीं दिखी और चुनौती पेश कर पाने में विफल साबित हुईं. पहले सेट के पाँचवे गेम में उनकी सर्विस ब्रेक हुई और सेट उनके साथ से फ़िसल गया. दूसरे सेट में ग़लती सुधारते हुए सानिया एक समय 3-1 से आगे निकल गई थीं लेकिन रोमानियाई प्रतिद्वंद्वी ने ज़बर्दस्त फ़ुर्ती दिखाते हुए एक बार फ़िर सानिया की सर्विस ब्रेक की. और उसके बाद उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला. सानिया मिर्ज़ा ने पहले मुक़ाबले में जर्मनी की एना लेना ग्रोएनफ़ेल्ड को तीन सेटों में 6-2, 2-6 और 6-2 से पराजित किया. भूपति-नोल्स जीते पुरुषों के डबल्स मुक़ाबले में महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की जोड़ी ने पहली बाधा पार कर ली है.
हालाँकि दूसरे दौर में जाने का सफ़र बेहद मुश्किल भरा रहा. दोनों को सोमदेव देववर्मन और केविन एंडरसन की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी. लगभग सवा तीन घंटे तक चले मुक़ाबले में भूपति-नोल्स ने 6-7, 6-4, 7-5, 7-5 से जीत हासिल की. पहले सेट में भारत के ही सोमदेव और दक्षिण अफ़्रीका के एंडरसन ने दो बार 1-4 से पिछड़ने के बावजूद बाज़ी पलट दी. लेकिन भूपति-नोल्स ने इसके बाद तीनों सेट जीतने में सारी मेहनत और अनुभव झोंक दी. | इससे जुड़ी ख़बरें वरीयता नहीं खेल पर ध्यान दूंगी: साइना21 जून, 2009 | खेल की दुनिया प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू22 जून, 2009 | खेल की दुनिया पेस सेमीफ़ाइनल में, भूपति बाहर02 जून, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति फ़्रेंच ओपन से बाहर30 मई, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने एमपीएस चैंपियनशिप जीती13 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने टॉप-100 में वापसी की16 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं सानिया मिर्ज़ा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||