|
पेस सेमीफ़ाइनल में, भूपति बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रेंच ओपन टेनिस में भारत की चुनौती लिएंडर पेस ने बरक़रार रखी है. पुरुषों के युगल मुक़ाबले में पेस और लुकास ड्लोही की जोड़ी सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है. वहीं महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की जोड़ी मुक़ाबले से बाहर हो गई. पेस ने चेक गणराज्य के ड्लोही के साथ पाँचवीं वरीयता प्राप्त ब्राज़ील के ब्रूनो सोआरेस और ज़िम्बाब्वे के केविन उलियेट की जोड़ी को 6-2, 7-6 से सीधे सेटों में हराया. तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने पहले सेट में पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और प्रतिद्वन्द्वियों की सर्विस सेट जीतने से पहले दो बार तोड़ी. इस तरह पेस और ड्लोही ने पहला सेट सिर्फ़ 36 मिनट में जीत लिया. मगर इसके बाद दूसरे सेट में सोआरेस और उलियेट की जोड़ी ने वापसी की और दूसरा सेट 56 मिनट तक खिंचा. भूपति और नोल्स हारे
उधर भूपति और नोल्स की जोड़ी तीन सेटों के मुक़ाबले में बाहर हुई. प्री-क्वार्टरफ़ाइनल में उन्हें अर्जेंटीना के होज़े अकासुसो और चिली के फ़र्नान्डो गोंज़ालेज़ की जोड़ी ने हराया. चौथी वरीयता प्राप्त भूपति और नोल्स की जोड़ी 5-7, 6-4, 4-6 से हार गई. इस हार के साथ ही भूपति की चुनौती फ़्रेंच ओपन से पूरी तरह समाप्त हो गई क्योंकि मिश्रित युगल में वो सानिया मिर्ज़ा के साथ खेलते हुए पहले ही हार चुके हैं. पहले ही दौर में उन्हें फ़्रांस की नतली डेकी और इसराइली एंडी राम की जोड़ी ने हरा दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी की ऐतिहासिक हार31 मई, 2009 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा की सगाई तय हुई30 मई, 2009 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ने मैच जीते, सानिया हारीं29 मई, 2009 | खेल की दुनिया सानिया फ़्रेंच ओपन से बाहर26 मई, 2009 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||