|
टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी की ऐतिहासिक हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कहते हैं, टेनिस में कभी भी कुछ भी असंभव नहीं होता. हालांकि भारत में यह पंक्ति क्रिकेट के लिए कही जाती है पर टेनिस की दुनिया इस सच से रविवार को एकबार फिर रूबरू हुई. और यह पुनः साबित हुआ विश्व के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल की फ्रेंच ओपन में हार के साथ. लगातार 31 मैचों में जीत का क्रम बनाकर आगे बढ़ रहे नडाल के विजय अभियान को रोक दिया टेनिस खिलाड़ी रॉबिन सोडरलिंग ने. टेनिस के शीर्ष खिलाड़ी के लिए रविवार का मैच एक बड़ा झटका था. नडाल को और शायद रॉबिन को भी इस परिणाम की उम्मीद नहीं रही होगी. नडाल 6-2, 6-7 (2-7), 6-4, 7-6 (7-2) के सेटों से हार गए. चार ही सेट के खेल में नडाल की पराजय की कहानी लिख दी गई. एक तरह से सोडरलिंग ने नडाल से एक महीने पहले रोम में मिली पराजय का बदला भी ले लिया. पिछले ही महीने नडाल ने सोडरलिंग को 6-1, 6-0 के सेटों से हराया था. पाँचवाँ मौका नहीं पर फ्रेंच ओपन के चार बार से लगातार चैंम्पियन रहे नडाल का विजय अभियान अब रुक गया है. अब आगे के मुक़ाबले में रॉबिन सोडरलिंग के सामने होंगे जर्मनी के टॉमी हास. दोनों क्वार्टर फ़ाइनल के लिए भिड़ेंगे. अपनी जीत पर शुरुआती प्रतिक्रिया में रॉबिन ने कहा, "मैंने खुद से समझाया था कि यह भी बाकी मैचों की तरह ही है. मैं प्रशिक्षण सत्र की तरह खेलने की कोशिश कर रहा था." यक़ीनन रॉबिन को इस जीत की उम्मीद नहीं थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा की सगाई तय हुई30 मई, 2009 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ने मैच जीते, सानिया हारीं29 मई, 2009 | खेल की दुनिया सानिया फ़्रेंच ओपन से बाहर26 मई, 2009 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||