|
पेस-भूपति ने मैच जीते, सानिया हारीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रेंच ओपन में शुक्रवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. एक ओर जहाँ लिएंडर और भूपति ने अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ पुरुषों के डबल्स मुकाबले जीते जबकि सानिया महिलाओं के डबल्स मुकाबले से बाहर हो गईं. अन्य मैचों में तीसरी वरियता प्राप्त वीनस विलियम्स फ़्रेंच ओपन से बाहर हो गईं. उन्हें हंगरी की एगनिस सज़ावे ने 6-0, 6-4 से हराया. उधर दूसरे दौर के अपने मैच में लिएंडर पेस और लूकस ड्लोही ने जेम्स सेरटानी और सर्गेई स्टाखोवस्की को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया. पेस और ड्लोही पहला सेट 4-6 से हार गए लेकिन दूसरे सेट में दोनों ने वापसी की. दूसरा और तीसरा सेट पेस-ड्लूही आसानी से जीत गए. उधर महेश भूपति और मार्क नोल्स ने भी अपने फ़्रेंच ओपन की शुरुआत जीत से की. दोनों ने फ़्रांस के जो विल्फ़्रेड सोंगा और जोसेलिन ओयाना को आसानी से सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी. भूपति और उनके जोड़ीदार शुरु से ही मैच में हावी रहे और दोनों को एक भी ब्रेकप्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा. वे ये मैच केवल 58 मिनट में जीत गए. सानिया हारीं उधर सानिया मिर्ज़ा एकल मुकाबले के बाद अब महिलाओं के डबल्स मुकाबले से भी बाहर हो गई हैं. सानिया और ताइपई की चुआंग जिया रूंग दूसरे दौर में गैर वरीयता प्राप्त पोलैंड की जोड़ी उर्शूला और अगनिऐशका रडवांशका से 6-4 ,6-7 (5) 3-6 से हार गईं. सोनिया और उनकी साथी ने पहला सेट तो 6-4 से जीता लेकिन दूसरे सेट में संघर्ष करना पड़ा. उनके पास दूसरे सेट में मौका था लेकिन 10वीं गेम में वे चूक गईं और उनके प्रतिद्वंदियों ने मैच में वापसी कर ली. तीसरा सेट सानिया और चुआंग 3-6 से हारीं. सानिया एकल मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया फ़्रेंच ओपन से बाहर26 मई, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति ने जीता युगल ख़िताब01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गए भूपति-नोल्स31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||