|
फ़ाइनल में हार गए भूपति-नोल्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के महेश भूपति और बहामास के मार्क नोल्स की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में डबल्स मुक़ाबले के फ़ाइनल में हार गई है. अमरीका के बॉब ब्रायन और माइक ब्रायन की जोड़ी ने भूपति और नोल्स को 2-6, 7-5 और 6-0 से हराकर ख़िताब जीत लिया. अच्छी शुरुआत करके भूपति और मार्क नोल्स ने ख़िताब जीतने का अवसर गँवा दिया. दूसरे सेट में उन्हें अपनी ग़लतियों का नुक़सान भुगतना तो पड़ा ही. तीसरे सेट में उनकी बुरी हालत का अंदाज़ा इसी से हो सकता है कि वो एक गेम भी नहीं जीत पाए. दूसरी वरीयता प्राप्त मार्क और बॉब ब्रायन की जोड़ी ने दूसरे सेट में जीत का भरपूर लाभ उठाया. अच्छी शुरुआत पहले सेट में भूपति और नोल्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और 6-2 से जीत हासिल की. हर क्षेत्र में भूपति और नोल्स ब्रायन बंधुओं पर भारी पड़ रहे थे.
भूपति और नोल्स ने सर्विस भी ब्रेक की, अच्छे शॉट लगाए और कोर्ट पर उनका तालमेल भी अच्छा था. पहले सेट में उन्हें 6-2 से जीत मिली. दूसरे सेट में मुक़ाबला काँटे का था और ब्रायन बंधु आसानी से हार मानने वाले नहीं थे. अच्छे मौक़े पर वापसी दिखाते हुए उन्होंने दूसरा सेट 7-5 से जीत लिया. अब भूपति और नोल्स भारी दबाव में थे. पहले सेट की अच्छाइयाँ नहीं दिख रही थी और तालमेल और भी बुरा था. इतनी बुरी स्थिति कि दोनों एक गेम भी नहीं जीत पाए. तीसरा सेट 6-0 से जीतकर माइक और बॉब ब्रायन ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम में पुरुषों के डबल्स का ख़िताब जीत लिया. सेमी फ़ाइनल में ब्रायन बंधुओं ने ही भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास ड्लोही की जोड़ी को मात दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें यूकी ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर चैंपियन 31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया मैराथन मैच में जीते नडाल30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में सरीना-सफ़ीना का मुक़ाबला29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-नोल्स फ़ाइनल में पहुँचे29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल और सरीना सेमीफ़ाइनल में28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||