|
सानिया फ़्रेंच ओपन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा पहले दौर में ही फ़्रेंच ओपन की एकल प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं. उन्हें कज़ाकस्तान की गलिना वोस्कोबोएबा ने 6-4, 7-6 से हराया. एकल मुकाबले में सानिया का बेहतरीन प्रदर्शन 2007 में था जब वो दूसरे राउंड तक पहुँची थी. मंगलवार को हुए मैच में पहला सेट सानिया 6-4 से हार गईं लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने मैच में वापसी की काफ़ी कोशिश की. लेकिन आख़िरकर 7-6 से हार गईं. बारिश के कारण मैच में बाधा आई और खेल रोकना भी पड़ा. हालांकि सानिया अभी महिला डबल्स और मिक्सड डबल्स मुकाबले में खेलेंगी. डबल्स मुकाबला डबल्स में वे चिया जंग चुयांग के साथ खेलेंगी जबकि मिक्सड डबल्स में सानिया महेश भूपति के साथ होंगे. इस साल महेश भूपति और सानिया मिर्ज़ा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल ख़िताब जीता था. पिछली बार सानिया मिर्ज़ा फ़्रेंच ओपन के दूसरे दौर में सर्बिया की एना इवानोविच से 6-1, 6-4 से हारी थीं. किसी भी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में सानिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन यूएस ओपन में रहा है जब 2005 में वे चौथे राउंड तक पहुँचने में सफल रही थीं. अभी एकल मुकाबलों में सानिया की रैंकिंग 95वीं है जबकि एक समय वे 27वीं पायदान पर पहुँच गई थीं. डबल्स में उनकी रैंकिंग 43 है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया ने एमपीएस चैंपियनशिप जीती13 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सानिया दुबई चैंपियनशिप से बाहर19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने टॉप-100 में वापसी की16 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति ने जीता युगल ख़िताब01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने मांगी माफ़ी13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||