|
सानिया ने मांगी माफ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में एक विज्ञापन की शूटिंग के कारण विवादों में घिरी टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने मुस्लिम समुदाय से माफ़ी मांगी है. सानिया ने एक बयान जारी कर मुस्लिम समुदाय से माफ़ी मांगी है हालांकि इससे पहले हैदराबाद की पुलिस ने सानिया मिर्ज़ा और विज्ञापन एजेंसी के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज कर लिया था. इतना ही नहीं विज्ञापन की शूटिंग के कारण मुस्लिम समुदाय ने भी सानिया की आलोचना की थी. सानिया ने अपने बयान में कहा है कि विज्ञापन एजेंसी ने उनसे कहा था कि मक्का मस्जिद में विज्ञापन की शूटिंग के लिए अनुमति ली गई है. सानिया का कहना था कि उन्हें यह नहीं पता था कि बिना अनुमति के मस्जिद के बाहरी गेट से घुसना भी आपत्तिजनक है. मस्जिद के इमाम को संबोधित करते हुए लिखे गए पत्र में सानिया ने कहा, "मुझे इस बात का बहुत दुख है और मैं सभी भाई-बहनों और बड़ों से माफ़ी मांगती हूँ. हम चारमीनार की शूटिंग करते हुए मक्का मस्जिद के प्रांगण में चले गए. हम हैदराबाद की शान चारमीनार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे थे. हमारे इस क़दम से जो लोग आहत हुए हैं उनसे मैं माफी मांगती हूँ." मुस्लिम समुदाय इस बात से नाराज़ था कि सानिया मिर्ज़ा ने न केवल बिना मस्जिद प्रशासन की अनुमति के विज्ञापन की शूटिंग के लिए मस्जिद के अहाते में प्रवेश किया बल्कि मस्जिद के नियमों का भी उल्लंघन किया. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया की रैंकिंग गिरकर 32 हुई22 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा जापान ओपन से बाहर04 अक्तूबर, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ने हिंगिस को दी पटकनी08 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया सिनसिनाटी में सानिया की ख़िताबी जीत23 जुलाई, 2007 | खेल की दुनिया ...और सानिया की सहनशक्ति जवाब दे गई21 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया सानिया ने बयान से इनकार किया18 नवंबर, 2005 | खेल की दुनिया सानिया मिर्ज़ा के लिबास पर उठा सवाल09 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||