BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 30 मई, 2009 को 15:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सानिया मिर्ज़ा की सगाई तय हुई
सानिया मिर्ज़ा
सानिया मोहम्मद शोहराब मिर्ज़ा से शादी कर रही हैं
सानिया मिर्ज़ा ने अपने जीवनसाथी का चुनाव कर लिया है, वो जल्द ही सगाई करने वाली हैं.

पर इसका यह क़तई मतलब नहीं है कि सानिया टेनिस के रैकेट को अलविदा कहने जा रही है. सानिया के पिता का कहना है कि शादी तय हुई है पर निकाह कुबूल होने में अभी वक़्त है.

सानिया मिर्ज़ा से जिस शख़्स की शादी तय हुई है उसका नाम शोहराब मिर्ज़ा है. शोहराब का ताल्लुक हैदराबाद के एक व्यावसायी परिवार से है.

यूनिवर्सल बेकरी रेंज और रियल स्टेट में अपनी कामकाज के लिए जाने जाने वाले इस परिवार के संबंध सानिया के परिवार से नज़दीकी बताए जाते हैं.

सानिया की सगाई की बात को उनके पिता इमरान मिर्ज़ा ने एक बयान जारी कर पुष्ट कर दिया है.

अपने बयान में उन्होंने कहा, "सानिया की सगाई मोहम्मद शोहराब मिर्ज़ा से तय हो गई है, जिनका परिवार हैदराबाद का ही है. दोनों परिवारों के बीच दशकों से अच्छे संबंध रहे हैं. हालांकि शादी में अभी वक़्त है."

टेनिस को अलविदा नहीं

सानिया मिर्ज़ा
सानिया अभी खेलना जारी रखेंगी

पर क्या शादी के लिए तैयार सानिया के लिए यह टेनिस को अलविदा कहने का वक़्त है. सानिया के पिता इस बात को सिरे से खारिज करते हैं.

उन्होंने कहा कि सानिया का खेलना जारी रहेगा. इससे उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. शादी होने में अभी कुछ समय लगेगा और इसे दोनों परिवार बैठकर तय करेंगे.

बताया जा रहा है कि शोहराब मिर्ज़ा का परिवार तीन पीढ़ी पहले ईरान से आया था.

यह भी जानकारी मिल रही है कि शोहराब भी फिलहाल ब्रिटेन में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए जाएंगे, तो शादी के लिए फिलहाल इंतज़ार कीजिए.

हैदराबाद इस बात को लेकर खुश है कि डोली भी वहीं से उठेगी और दुल्हन का स्वागत भी वहीं होगा.

सानियापेस-भूपति की जीत
फ़्रेंच ओपन में पेस और भूपति ने डबल्स में अपने मैच जीते, सानिया हारीं.
'मेडल मेरा लक्ष्य है'
टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने बीजिंग में बीबीसी से ख़ास बातचीत की.
सानिया मिर्ज़ादेश में खेलने से तौबा!
विवादों से उकताईं टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा फिलहाल भारत में नहीं खेलेंगी.
सानियाशूटिंग पर विवाद
मक्का मस्जिद में सानिया के विज्ञापन की शूटिंग पर विवाद खड़ा हो गया है.
सानिया मिर्ज़ा'सबसे सुंदर सानिया'
सानिया मिर्ज़ा सबसे सुंदर महिला टेनिस खिलाड़ियों की सूची में 10वें नंबर पर हैं
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>