|
सानिया-भूपति फ़्रेंच ओपन से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत को फ्रेंच ओपन में एक और झटका लगा है. सानिया मिर्ज़ा और महेश भूपति मिक्सड डबल्स मुकाबले से बाहर हो गए हैं. मिक्सड डबल्स के पहले दौर में ही सानिया-महेश की जोड़ी एंडी राम और नेथली को जोड़ी से 6-1. 7-5 से हार गई. इसके साथ ही फ़्रेंच ओपन में सानिया की चुनौती ख़त्म हो गई है. वे महिलओं के एकल और डबल्स मुकाबले से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. हालांकि भूपति पुरुषों के डबल्स मुकाबले में प्री-क्वार्टरफ़ाइनल में पहुँच गए हैं. भूपति-नोल्स ने दूसरे राउंड के मैच में योहान ब्रूनस्ट्रॉम और ज्याँ जूलियन को 7-6 6-7(4) 7-6 (3) से हराया. जोकोविच हारे उधर अन्य मुकाबलों में नोवाक जोकोविच और ऐलिना देमेन्तियेवा फ़्रेंच ओपन प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. जबकि सरीना विलियम्स ने तीसरे दौर का मैच जीत लिया है. विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को जर्मनी के फ़िलिप कोलश्राइबर ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. 22 वर्षीय जोकोविच का प्रदर्शन मैच में कुछ फ़ीका रहा. फ़िलिप कोलश्राइबर ने इससे पहले फ्रेंच ओपन में केवल दो ही मैच जीते हैं. अब आख़िरी आठ के लिए उनका मुकाबला टॉमी रोब्रेडो से होगा. जोकोविच को फ़्रेंच ओपन में नडाल के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था. ऐलिना देमेन्तियेवा बाहर उधर महिलाओं के वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त ऐलिना देमेन्तियेवा का फ़्रेंच ओपन अभियान ख़त्म हो गया है. तीसरे दौर में वे समंथा स्टोज़र से 6-3, 4-6, 6-1 से हार गईं. ओलंपिक चैंपियन ऐलिना पहला ही सेट हार गईं लेकिन फिर दूसरे सेट में उन्होंने वापसी की और 6-4 से जीत लिया. पर तीसरा सेट वे 6-1 से गंवा बैठीं. उधर दूसरे नंबर की खिलाड़ी सरीना विलियम्स ने तीसरे दौर के मैच में मरिया होसे सांचेज़ को 4-6,6-3,6-4 से हराया. इसके अलावा येलेना योनकोविच चौथे राउंड में पहुँच गई है और स्वेतलाना कुज़्नेत्सोवा ने भी तीसरे दौर का मैच जीत लिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा की सगाई तय हुई30 मई, 2009 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ने मैच जीते, सानिया हारीं29 मई, 2009 | खेल की दुनिया सानिया फ़्रेंच ओपन से बाहर26 मई, 2009 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||