BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 22 जून, 2009 को 11:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू
सानिया मिर्ज़ा
सानिया मिर्ज़ा चार बार विंबलडन में शामिल हुई हैं
टेनिस के ग्रैंड स्लैम मुक़ाबलों में सबसे प्रतिष्ठित विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो रही है.

पाँच बार विंबलडन विजेता स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर और ताईपे के येन सुन लू के बीच होने वाले मैच से इसकी शुरूआत हो रही है.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल की अनुपस्थिति में फ़ेडरर के लिए छठी बार विंबलडन जीतने का सपना साकार हो सकता है.

रफ़ाएल नडाल ने पिछले साल रोजर फ़ेडरर को एक मैराथन मैच में हारकर पहली बार विंबलडन का ख़िताब जीता था.

इस साल विंबलडन में शीर्ष वरीयता नडाल को मिली थी और सोमवार को उनका पहला मैच अर्नॉड क्लीमे के साथ होना था लेकिन घुटने में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

महिला एकल मुक़ाबले की शुरूआत दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका की सरीना विलियम्स और पुर्तगाल की न्योज़ा सिल्वा के बीच होने वाले मैच से हो रही है. यह मैच भी सेंटर कोर्ट पर खेला जाएगा.

रॉजर फ़ेडरर
रॉजर फ़ेडरर पांच बार विंबलडन जीत चुके हैं और इस बार इतिहास रच सकते हैं

पिछली महिला चैम्पियन वीनस विलियम्स को इस बार तीसरी वरीयता दी गई है. वे पाँच बर यह ख़िताब जीत चुकी हैं. रूस की दिनारा सफ़ीना को विंबलडन में महिलाओं के एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है.

भारत

भारत की सानिया मिर्ज़ा भी सोमवार को पहले राउंड का मैच खेल रही हैं. पहले दौर के मैच में उनका मुक़ाबला जर्मनी की खिलाड़ी अन्ना लेनाग्रोनिफ़ेल्ड से हो रहा है.

सानिया मिर्ज़ा चार बार विंबलडन में शामिल हो चुकी हैं और तीन बार 2005, 2007 और 2008 में वो दूसरे राउंड तक पहुँच चुकी हैं.

डबल्स मुक़ाबलों में वह 2008 में क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंची थीं. इस बार वह महिला डबल्स मुक़ाबलों में चिया युंग चियान के साथ मैदान में उतरेंगी.

भारत की ओर से महेश भूपति, लिएंडर पेस, प्रकाश अमृतराज, सोमदेव देववर्मन पुरुष डबल्स मुक़ाबलों में हिस्सा ले रहे हैं.

रफ़ाएल नडालनहीं खेलेंगे नडाल
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल इस साल विंबलडन में नहीं खेलेंगे.
फ़ेडररविंबलडन की जंग
लगातार छठी बार विंबलडन जीतने के लिए फ़ेडरर रविवार को नडाल से भिड़ेंगे.
वीनस विलियम्सपाँचवीं बार चैम्पियन
बहन सरीना को हराकर वीनस विलियम्स पाँचवीं बार विंबलडन चैम्पियन बनीं.
सानिया मिर्ज़ामिला-जुला दिन
सानिया मिर्ज़ा सिंगल्स में हार गईं. लेकिन डबल्स के दूसरे दौर में पहुँचीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
फ़ेडरर और नडाल के बीच ख़िताबी जंग
06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया
डबल्स में पेस और सानिया की जीत
29 जून, 2007 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>