|
प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस के ग्रैंड स्लैम मुक़ाबलों में सबसे प्रतिष्ठित विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो रही है. पाँच बार विंबलडन विजेता स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फ़ेडरर और ताईपे के येन सुन लू के बीच होने वाले मैच से इसकी शुरूआत हो रही है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल की अनुपस्थिति में फ़ेडरर के लिए छठी बार विंबलडन जीतने का सपना साकार हो सकता है. रफ़ाएल नडाल ने पिछले साल रोजर फ़ेडरर को एक मैराथन मैच में हारकर पहली बार विंबलडन का ख़िताब जीता था. इस साल विंबलडन में शीर्ष वरीयता नडाल को मिली थी और सोमवार को उनका पहला मैच अर्नॉड क्लीमे के साथ होना था लेकिन घुटने में चोट के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. महिला एकल मुक़ाबले की शुरूआत दूसरी वरीयता प्राप्त अमरीका की सरीना विलियम्स और पुर्तगाल की न्योज़ा सिल्वा के बीच होने वाले मैच से हो रही है. यह मैच भी सेंटर कोर्ट पर खेला जाएगा.
पिछली महिला चैम्पियन वीनस विलियम्स को इस बार तीसरी वरीयता दी गई है. वे पाँच बर यह ख़िताब जीत चुकी हैं. रूस की दिनारा सफ़ीना को विंबलडन में महिलाओं के एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है. भारत भारत की सानिया मिर्ज़ा भी सोमवार को पहले राउंड का मैच खेल रही हैं. पहले दौर के मैच में उनका मुक़ाबला जर्मनी की खिलाड़ी अन्ना लेनाग्रोनिफ़ेल्ड से हो रहा है. सानिया मिर्ज़ा चार बार विंबलडन में शामिल हो चुकी हैं और तीन बार 2005, 2007 और 2008 में वो दूसरे राउंड तक पहुँच चुकी हैं. डबल्स मुक़ाबलों में वह 2008 में क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंची थीं. इस बार वह महिला डबल्स मुक़ाबलों में चिया युंग चियान के साथ मैदान में उतरेंगी. भारत की ओर से महेश भूपति, लिएंडर पेस, प्रकाश अमृतराज, सोमदेव देववर्मन पुरुष डबल्स मुक़ाबलों में हिस्सा ले रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें विंबलडन में नहीं खेलेंगे चैम्पियन नडाल20 जून, 2009 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और नडाल के बीच ख़िताबी जंग06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया विलियम्स बहनें सेमीफ़ाइनल में पहुँची02 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया बोर्ग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं फ़ेडरर23 जून, 2008 | खेल की दुनिया डबल्स में पेस और सानिया की जीत29 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया की शानदार शुरुआत26 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन को लेकर उत्साहित हैं सानिया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता21 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||