|
विंबलडन में सानिया की शानदार शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सानिया मिर्ज़ा ने विंबलडन में शानदार शुरूआत की है. उन्होंने सिंगल्स के अपने पहले मैच में रूस की यारोस्लाव श्वेदोवा को सीधे सेटों में 6-0,6-3 से पराजित किया. उनकी सर्विस शानदार थी और रिटर्न सटीक थे. सानिया आक्रामक मुद्रा में नज़र आईं और उन्होंने श्वेदोवा को बुरी तरह हराया. इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सानिया ने बिना हारे लगातार सात गेम जीते. पिछले साल विंबलडन में सानिया दूसरे दौर तक पहुँची थीं. लेकिन उसके बाद से टेनिस के कोर्ट पर सानिया ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. ग्रैंड स्लैम मुक़ाबलों में तो उनकी स्थिति और ख़राब रही है. अब सानिया का मुक़ाबला रूस की ही नादिया पेत्रोवा से हो सकता है जो विंबलडन में 11वीं वरीयता प्राप्त हैं. सानिया वरीयता क्रम में 44 वें स्थान पर हैं. सिंगल्स के अलावा सानिया महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी क़िस्मत आज़माएँगी. डबल्स में उनकी जोड़ीदार है इसराइल की शहर पीयर और मिक्स्ड डबल्स में वे महेश भूपति के साथ उतरेंगी. सानिया मानती हैं कि विंबलडन में उन पर काफ़ी दबाव होगा. लेकिन उनका कहना है कि दबाव के बावजूद वे विंबलडन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया करेंगी अभियान की शुरुआत26 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर की निगाहें बोर्ग के रिकॉर्ड पर25 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन को लेकर उत्साहित हैं सानिया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ऑर्डिना कप से बाहर19 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||