|
सानिया करेंगी अभियान की शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन में मंगलवार को भारत के अभियान की शुरुआत होगी, जब सानिया मिर्ज़ा महिला सिंगल्स वर्ग में अपना पहला मैच खेलेंगी. सानिया मिर्ज़ा के सामने होंगी रूस की यारोस्लाव श्वेदोवा. पिछले साल विंबलडन में सानिया दूसरे दौर तक पहुँची थी. लेकिन उसके बाद से टेनिस के कोर्ट पर सानिया ने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. ग्रैंड स्लैम मुक़ाबलों में तो उनकी स्थिति और ख़राब रही है. लेकिन इस बार सानिया के लिए अच्छी बात ये है कि उनके सामने भी कम अभुनवी श्वेदोवा हैं. श्वेदोवा भी इससे पहले सिर्फ़ पिछले साल ही विंबलडन में हिस्सा ले चुकी हैं. और उस वर्ष वे अपना पहले दौर का मैच हार गई थीं. जबकि सानिया दो बार यानी 2005 और 2006 में विंबलडन में महिला सिंगल्स में खेल चुकी हैं. दोनों बार वे दूसरे दौर तक गई थी. इस मैच में सानिया का पलड़ा भारी दिखता है क्योंकि श्वेदोवा की रैंकिंग भी उनसे काफ़ी कम है. इस समय सानिया की रैंकिंग 44 है जबकि श्वेदोवा की 80वीं. कठिन है डगर हाँ, अगर सानिया अपने पहले दौर का मैच जीत जाती हैं, तो उनका मुक़ाबला रूस की नादिया पेत्रोवा से हो सकता है. जो विंबलडन में 11वीं वरीयता प्राप्त हैं. महिला सिंगल्स के अलावा सानिया महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी क़िस्मत आज़माएँगी. डबल्स में उनकी जोड़ीदार है इसराइल की शहर पीयर और मिक्स्ड डबल्स में वे महेश भूपति के साथ उतरेंगी. पिछले हफ़्ते ग्रास कोर्ट पर होने वाले ऑर्डिना कप के पहले ही दौर में सानिया की छुट्टी हो गई थी. सानिया मानती हैं कि विंबलडन में उन पर काफ़ी दबाव होगा. लेकिन उनका कहना है कि दबाव के बावजूद वे विंबलडन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर की निगाहें बोर्ग के रिकॉर्ड पर25 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया-भूपति की जोड़ी24 जून, 2007 | खेल की दुनिया विंबलडन को लेकर उत्साहित हैं सानिया23 जून, 2007 | खेल की दुनिया फ़ेडरर और हेना हार्डिन को शीर्ष वरीयता21 जून, 2007 | खेल की दुनिया सानिया ऑर्डिना कप से बाहर19 जून, 2007 | खेल की दुनिया नडाल की हैट्रिक, फ़ेडरर फिर पराजित10 जून, 2007 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||