|
फ़ेडरर ने जीत से की शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रॉजर फ़ेडरर, नोवाक जोकोविच और सरीना विलियम्स ने विंबलडन प्रतियोगिता की शुरुआत जीत से की है. विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने पहले दौर में चीनी ताइपेइ को येन सन लू को सीधे सेटों में 7-5, 6-3, 6-2 से हराया. फ़ेडरर छठी बार विंबलडन ख़िताब और अपना 15वां ग्रैंड स्लैम जीतने की फ़िराक़ में हैं. पिछली बार वे रफ़ाएल नडाल से फ़ाइनल में हार गए थे. नडाल इस बार चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे हैं. मैच जीतने के बाद फ़ेडरर ने कहा, "सेंटर कोर्ट पर सबसे पहले खेलना ख़ास एहसास है. हर बार की तरह इस बार भी ये ख़ास रहा. हालांकि मुझे पता कि ये सम्मान नडाल को मिलना चाहिए था." उधर नोवाक जोकोविच को अपना मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने जूलियन बेनटूओ को 6-7 (8-10), 7-6 (7-1), 6-2, 6-4 से हराया. जीतने वाले अन्य पुरुष खिलाड़ियों में शामिल रहे जो विल्फ़्रेड सोंगा, फ़र्नांडो वर्डास्को और रॉबिन सोडरलिंग. वहीं अमरीका के जेम्स ब्लैक विंबलडन प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं. वे इटली के आंद्रियास सेपी से 7-5, 6-4, 7-6 (7-5) से हार गए. सरीना अगले दौर में महिला वर्ग में दो बार चैंपियन रह चुकी सरीना विलियम्स ने पहले दौर में आसान जीत दर्ज की है. 27 वर्षीय सरीना ने पुर्तगाल की नुज़ा सिल्वा को 6-1, 7-5 से मात दी. सरीना की बहन और वर्तमान चैंपियन वीनस और दिनारा सफ़ीना अलग ग्रुप में हैं. उधर रूस की मरिया शरापोवा को पहले राउंड का मैच जीतने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने विक्टोरिया कुतुज़ोवा को 7-5, 6-4 से हराया. 2004 में विंबलडन चैंपियन रहीं शरापोवा पहले सेट में 4-1 और 5-3 से पिछड़ रही थीं लेकिन फिर उन्होंने ज़ोरदार वापसी की. चौथी वरीयता प्राप्त ऐलिना देमेन्तियेवा ने रूस की ही ऐला को 6-4, 6-1 से हरा दिया. महिला वर्ग से बाहर होने वालों में 21वीं वरीयता प्राप्त पैटी श्निडर का नाम शामिल रहा. उन्हें 33 वर्षीय जापाना की सूगीयामा ने मात दी. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया मिर्ज़ा विंबलडन के दूसरे दौर में22 जून, 2009 | खेल की दुनिया प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू22 जून, 2009 | खेल की दुनिया ..और विंबलडन इस बार नडाल का हुआ06 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया सेमी फ़ाइनल में हार गए पेस और ड्लोही04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||