|
सानिया मिर्ज़ा विंबलडन के दूसरे दौर में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने विंबलडन का अपना पहला मैच जीत लिया है. सानिया ने अपनी प्रतिद्वंदी जर्मनी की एना लेना ग्रोएनफ़ेल्ड को तीन सेटों में 6-2, 2-6 और 6-2 से पराजित किया. पहले सेट में वे लय में नज़र आईं फिर दूसरे सेट में उनकी लय खोती हुई हुई नज़र आई. लेकिन तीसरे और अंतिम सेट में उन्होंने आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले ग्रोएनफ़ेल्ड की सर्विस तोड़ी फिर अपनी सर्विस जीत कर सेट में बढ़त हासिल कर ली. पहले सेट में सानिया ने ग्रोएनफ़ेल्ड को कोई मौक़ा नहीं दिया और उनकी सर्विस ब्रेक करते हुए आसानी से 6-2 से जीत हासिल कर ली. मुक़ाबला लेकिन दूसरे सेट में स्थिति पलट गई. ग्रोएनफ़ेल्ड को हल्के में लेना सानिया के लिए भारी पड़ा और ग्रोएनफ़ेल्ड ने पलटवार करते हुए 6-2 से दूसरा सेट जीत लिया. तीसरे सेट में सानिया ने अपने अनुभव का दमख़म का परिचय दिया और एक बार फिर कई अच्छे शॉट्स लगाकर 6-2 से जीत हासिल कर ली. सानिया ने पूरे मैच के दौरान तीन एस मारे जबकि जर्मनी की खिलाड़ी ने पांच एस मारे. पहला सेट सानिया ने 31 मिनट में जीता लेकिन दूसरे सेट में 44 मिनट के संघर्ष के बाद वे हार गई. तीसरा और अंतिम सेट उन्होंने 36 मिनट में आसानी से जीत लिया. इस जीत के साथ ही सानिया मिर्ज़ा विंबलडन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. इस प्रकार वे लगातार तीसरी बार दूसरे दौर में पहुंची हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन शुरू22 जून, 2009 | खेल की दुनिया पेस सेमीफ़ाइनल में, भूपति बाहर02 जून, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति फ़्रेंच ओपन से बाहर30 मई, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने एमपीएस चैंपियनशिप जीती13 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने टॉप-100 में वापसी की16 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं सानिया मिर्ज़ा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया पट्टाया ओपन के फ़ाइनल में14 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||