|
विंबलडन फ़ाइनल विलियम्स बहनों में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विंबलडन के महिला वर्ग का फ़ाइनल मुकाबला विलियम्स बहनों के बीच होगा. शनिवार को फ़ाइनल में सरीना अपनी बहन वीनस विलियम्स से भिड़ेंगी. सरीना ने सेमीफ़ाइनल में कड़े मुकाबले में रूस की ऐलिना देमेन्यतिएवा को 6-7 (4-7) 7-5 ,8-6 से हराया. सरीना को ये मैच जीतने में दो घंटे 48 मिनट का समय लगा. पिछले कुछ सालों में ये विंबलडन में महिला वर्गा में सबसे लंबा सेमीफ़ाइनल था. वहीं वीनस का मुकबला रूस की दिनारा सफ़ीना से था और इस मैच का नज़ारा एकदम उलट था. वीनस ने नंबर एक खिलाड़ी दिनारा को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी. टेनिस में महिला वर्ग में अकसर ये आलोचना हो रही है कि दिनारा सफ़ीना बिना कोई ग्रैंड स्लैम जीते ही नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं. दिनाना विंबलडन में भी ये कुचक्र नहीं तोड़ पाईं. वीनस ने मैच केवल 51 मिनट में जीत लिया. मैच के बाद वीनस ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "ये मेरा आठवाँ फ़ाइनल है. यहाँ दोबारा पहुँचना किसी सपने के सच होने जैसा है." पुरुष वर्ग में शुक्रवार को ब्रिटेन के एंडी मरे सेमीफ़ाइनल मैच खेलेंगे. अगर वे जीत जाते हैं तो विंबलडन के फ़ाइनल में पहुँचने वाले वे 71 सालों में पहले ब्रितानी खिलाड़ी बन जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ेडरर और मरे क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे29 जून, 2009 | खेल की दुनिया डबल्स में सानिया जीतीं, पेस हारे25 जून, 2009 | खेल की दुनिया एकल मुक़ाबलों से सानिया की विदाई24 जून, 2009 | खेल की दुनिया विंबलडन में नहीं खेलेंगे चैम्पियन नडाल20 जून, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||