BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 29 जून, 2009 को 23:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ेडरर और मरे क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे
एंडी मरे
पाँच सेटों के मैच में जीते एंडी मरे
स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने विंबलडन में पुरुषों के सिंगल्स मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

फ़ेडरर के अलावा ब्रिटेन के एंडी मरे, अमरीका के एंडी रॉडिक, क्रोएशिया के इवो कार्लोविच, ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो और जर्मनी के टॉमी हास ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की दिनारा सफ़ीना, अमरीका की वीनस विलियम्स ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है.

इनके अलावा रूस की येलेना देमेन्तिएवा, अमरीका की सरीना विलियम्स, बेलारूस की विक्टोरिया अज़ारेन्का, जर्मनी की सबीन लिसिकी, पोलैंड की एग्निएस्का रदवान्स्का और इटली की फ़्रांसेस्का चियावोन ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है.

पुरुष वर्ग

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने चौथे दौर में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग को तीन सेटों में 6-4, 7-6 और 7-6 से मात दी.

सीधे सेटों में जीत गए रोजर फ़ेडरर

पहला सेट आसानी से जीतने वाले फ़ेडरर को अगले दोनों सेटों में सोडरलिंग ने कड़ी टक्कर दी.

तीसरे सेट में तो एक बार सोडरलिंग जीत के क़रीब पहुँच गए थे. लेकिन अनुभव की कमी के कारण उन्होंने कई ग़लतियाँ की और मैच गँवा दिया.

लेकिन सोमवार को विंबलडन में सबसे लंबा मैच ब्रिटेन के एंडी मरे का हुआ, जिन्होंने पाँच सेटों के मैच में स्विट्ज़रलैंड के स्टैनिसलॉस वॉवरिन्का को 2-6, 6-3, 6-3, 5-7 और 6-3 से मात दी.

ये मैच स्थानीय समय के मुताबिक़ रात 10.40 बजे तक चला, जो विंबलडन के इतिहास में सबसे देर समाप्त होने वाला मैच बन गया है.

तीन घंटे 56 मिनट तक चला ये मैच सेंटर कोर्ट पर छत के नीचे खेला गया. बारिश के कारण ऐसा हुआ.

मरे का मुक़ाबला अब स्पेन के हुआन कार्लोस फ़रेरो से होगा, जिन्होंने चौथे दौर में फ़्रांस के गिल्स साइमन को 7-6, 6-3 और 6-2 से मात दी.

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इसराइल के डूडी सेला को 6-2, 6-4, 6-1 से हराया तो ऑस्ट्रेलिया के लेटन हेविट ने मैच में वापसी करते हुए चेक गणराज्य के रादेक स्टेपनाक को 4-6, 2-6, 6-1, 6-2, 6-2 से मात दी.

एंडी रॉडिक ने टॉमस बर्डिक को, तो इवो कार्लोविच ने फ़र्नांडो वेरडास्को को मात दी.

महिला वर्ग

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त रूस की दिनारा सफ़ीना ने मैच में वापसी करते हुए फ़्रांस की एमिली मोरेस्मो को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी.

दिनारा सफ़ीना पहला सेट हार गई थी

वीनस विलियम्स और एना इवानोविच का मैच पूरा नहीं हुआ. क्योंकि घायल होने के कारण इवानोविच मैच से हट गईं. हालाँकि उस समय वीनस पहला सेट 6-1 से जीत चुकी थी.

रूस की येलेना देमेन्तिएवा ने अपनी ही देश की येलेना वैसनीना को 6-1, 6-3 से मात दी.

अमरीका की सरीना विलियम्स ने स्लोवाकिया की डेनिएला हंतुकोवा को 6-3, 6-1 से हराया.

इससे जुड़ी ख़बरें
डबल्स में सानिया जीतीं, पेस हारे
25 जून, 2009 | खेल की दुनिया
फ़ेडरर ने जीत से की शुरुआत
22 जून, 2009 | खेल की दुनिया
फ़ेडरर जीत गए फ्रेंच ओपन
07 जून, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>