|
पेस-ड्लोही ने जीता फ़्रेंच ओपन ख़िताब | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लूकास ड्लोही की जोड़ी ने फ़्रेंच ओपन टेनिस का पुरुष युगल ख़िताब जीत लिया है. उन्होंने बेल्जियम के डिक नॉर्मन और दक्षिण अफ़्रीका के वेस्ली मूडी की जोड़ी को 3-6, 6-3, 6-2 से हराया. पुरुष युगल श्रेणी में पेस इससे पहले चार ग्रैंड स्लैम मुक़ाबले जीत चुके हैं पर ड्लोही के साथ उनकी जोड़ी की यह पहली जीत है. यह जोड़ी इससे पहले 2008 में यूएस ओपन के फ़ाइनल तक पहुँचकर हार चुकी है. शानदार प्रदर्शन तीसरी वरीयता प्राप्त पेस और ड्लोही की जोड़ी ने पहला सेट खोकर अगले दो सेटों में शानदार प्रदर्शन किया और ख़िताब अपने नाम कर लिया. पहले सेट में 3-6 से हारने के बाद पेस और ड्लोही ने खेल का स्तर ऊँचा किया और अगले दोनों सेट बिना किसी मुश्किल के 6-3, 6-2 से जीत लिया. पुरुष डबल्स के सेमी फ़ाइनल में पेस और ड्लोही का मुक़ाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनियल नेस्टर और सर्बिया के नेनाद ज़िमोनइच की जोड़ी से हुआ था. जानकार बताते हैं कि सेमीफ़ाइनल का मुक़ाबला पेस और ड्लोही के लिए निर्णायक था पर उन्होंने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6 और 7-6 से मात दी. लिएंडर पेस का ये मैच देखने महिला टेनिस की महान हस्ती मार्टिना नवरातिलोवा भी पहुँचीं थी. मार्टिना नवरातिलोवा के साथ जोड़ी बनाकर लिएंडर पेस ने वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन का मिश्रित युगल ख़िताब जीता था. | इससे जुड़ी ख़बरें पेस और ड्लोही फ़्रेंच ओपन फ़ाइनल में04 जून, 2009 | खेल की दुनिया पेस सेमीफ़ाइनल में, भूपति बाहर02 जून, 2009 | खेल की दुनिया पेस-भूपति ने मैच जीते, सानिया हारीं29 मई, 2009 | खेल की दुनिया भूपति फ़ाइनल में, पेस का सफ़र ख़त्म29 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति सेमीफ़ाइनल में पहुँचे, पेस हारे27 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया पेस और भूपति क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचे26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति जीते, लेकिन बोपन्ना हार गए24 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति दूसरे दौर में पहुँचे23 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||